प्रोफेशनल रेसलिंग और फुटबॉल दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल/एंटरटेनमेंट शोज़ है। बहुत सारे लोग WWE या अन्य प्रोफेशनल रेसलिंग के साथ ही फुटबॉल देखना भी पसंद करते हैं। भारत में इस समय फुटबॉल ज्यादा लोकप्रिय नहीं है लेकिन धीरे-धीरे ये खेल फैलते जा रहा है।
भारत के बाहर और खासकर पश्चिमी ओर फुटबॉल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। WWE में आना हर किसी के लिए आसान नहीं है। WWE में इस समय कई बड़े स्टार्स है जो प्रोफेशनल रेसलिंग की ओर रुख करने के पहले अन्य खेलों में हाथ आजमा चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने द अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना को हराया है
इस दौरान कुछ ऐसे भी स्टार्स है जो WWE में आने से पहले प्रोफेशनल फुटबॉल प्लेयर रह चुके हैं। कुछ सुपरस्टार्स को इंजरी होने की वजह से फुटबॉल छोड़ना पड़ा और उन्होंने फिर WWE में सफलता हासिल की। इसलिए हम बात करने वाले हैं WWE के तीन सबसे बड़े स्टार्स के बारे में जो WWE में आने से पहले प्रोफेशनल फुटबॉल प्लेयर रह चुके हैं।
3- पूर्व WWE चैंपियन द रॉक
द रॉक एक प्रोफेशनल फुटबॉल प्लेयर रह चुके हैं लेकिन इस बारे में शायद ही किसी को पता होगा। इस समय द रॉक हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार है लेकिन उससे पहले वो WWE में काम कर चुके हैं। आपको बता दें कि WWE से पहले उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ माइएमी के लिए फुटबॉल खेला है।
इसके अलावा प्रसिद्ध CFL में वो कैलेगेरी स्टेमपेडर का हिस्सा रह चुके हैं। गहरी चोट लगने के बाद उन्होंने खेल को छोड़ दिया और WWE की ओर रुख किया। आज उनके लाखों प्रशंसक है। अगर उस समय उन्हें चोट नहीं लगती तो शायद आज WWE को उनके जैसा शानदार स्टार नहीं मिल पाता।
ये भी पढ़ें:- 8 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना को सिंगल मैच में हराया है