3 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ गोल्डबर्ग काम करना चाहते थे और 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ नहीं 

WWE
WWE

WWE सुपरस्टार गोल्डबर्ग का गिमिक रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन गिमिक में से एक है। गोल्डबर्ग का WCW में रन शानदार था और इस रेसलिंग कंपनी में इन्होंने लगातार 173 मैचों में जीत दर्ज की थी। कुछ साल बाद 2003 में गोल्डबर्ग ने विंस मैकमैहन की कंपनी में डेब्यू किया और WWE में इनका रन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। इनका कंपनी में आखिरी मैच रेसलमेनिया XX में ब्रॉक लैसनर के साथ था और इस मैच में गोल्डबर्ग ने जीत हासिल की थी।

गोल्डबर्ग ने 12 साल बाद एक बार फिर WWE में चौंकाने वाली वापसी की और वापसी के बाद इनका मैच सर्वाइवर सीरीज पीपीवी 2016 में ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ। इस मैच में गोल्डबर्ग ने जीत हासिल की थी और यह मैच केवल 1 मिनट 26 सेकेंड्स तक चला था। विंस की कंपनी में 12 साल बाद वापसी कर अभी तक यह दो बार यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके हैं और कंपनी ने हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया है।

इस आर्टिकल में हम उन 3 रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिनके साथ गोल्डबर्ग काम करना चाहते थे और वह 3 रेसलर्स जिनके साथ गोल्डबर्ग काम नहीं करना चाहते थे।

6- गोल्डबर्ग रोमन रेंस के साथ काम करना चाहते थे

youtube-cover

रेसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग और द बीस्ट के बीच मैच बुक किया गया था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने जीत हासिल की थी। इस मैच में मिली हार के बाद लग रहा था कि गोल्डबर्ग का रेसलिंग करियर खत्म हो गया और इसके साथ इन्हें कुछ समय बाद हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया था। गोल्डबर्ग ने बाद में दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि रिंग में वापसी के लिए तैयार है अगर उनका मैच रोमन रेंस के साथ बुक किया जाता है। इस मैच को रेसलमेनिया 36 में बुक किया गया लेकिन मैच के होने से कुछ दिन पहले ही रोमन ने कुछ कारणों की वजह से अपना नाम इस मैच से वापस ले लिया था।

5- WWE स्टार गोल्डबर्ग गिलबर्ग के साथ काम नहीं करना चाहते थे

youtube-cover

WWE ने गिलबर्ग गिमिक को कंपनी में इसलिए था ताकि वह WCW के सबसे बड़े सुपरस्टार गोल्डबर्ग का मजाक बना सके। गोल्डबर्ग और गिलबर्ग 2016 में न्यूयॉर्क में एक सम्मेलन में मिले थे। इस सम्मेलन में गिलबर्ग ने गोल्डबर्ग से एक मैच की मांग की थी लेकिन गोल्डबर्ग ने इस बात को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि वह उनके गिमिक का मजाक बनाने वाले किरदार के साथ मैच नहीं लड़ना चाहते थे।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में आने से पहले साधारण नौकरी करते थे

4- गोल्डबर्ग अंडरटेकर के साथ काम करना चाहते थे

youtube-cover

WWE सुपरस्टार गोल्डबर्ग ने 2018 में एक इंटरव्यू दिया था और इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह रोमन रेंस के अलावा अंडरटेकर के साथ भी काम करना चाहते थे। इसके बाद इन दोनों रेसलर्स के बीच यह मैच सुपर शोडाउन पीपीवी 2019 में देखने को मिला था और यह एक ड्रीम मैच था। इस मैच में अंडरटेकर ने जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो खुद रिटायर हुए और 5 जिन्हें मजबूरन रिटायर होना पड़ा

3- गोल्डबर्ग मैट रिडल के साथ काम नहीं करना चाहते हैं

youtube-cover

WWE सुपरस्टार मैट रिडल ने कई बार गोल्डबर्ग की रेसलिंग स्किल का मजाक बनाया है। गोल्डबर्ग ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह नए रेसलर्स के साथ काम करना चाहते हैं लेकिन वह कभी भी मैट रिडल के साथ काम नहीं करना चाहेंगे। वर्तमान समय में मैट रिडल ब्लू ब्रांड का हिस्सा है।

2- WWE स्टार गोल्डबर्ग ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ काम करना चाहते थे

youtube-cover

रेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में ब्रॉन ने जीत हासिल की थी और पहली बार कंपनी का बड़ा टाइटल अपने नाम किया। गोल्डबर्ग ने 2019 में दिए अपने इंटरव्यू बताया था कि वह आने वाले समय में एक बार ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ काम जरुर करना चाहेंगे।

1- गोल्डबर्ग क्रिस जैरिको के साथ काम नहीं करना चाहते थे

youtube-cover

2003-2004 में क्रिस जैरिको और गोल्डबर्ग ने WWE में कई मौकों पर सफलतापूर्वक एक साथ काम किया था लेकिन जब यह दोनों रेसलर्स WCW का हिस्सा थे तब इनकी प्रतिद्वंद्विता अचानक समाप्त हो गई थी क्योंकि गोल्डबर्ग जैरिको के साथ किसी बड़ी पीपीवी में काम नहीं करना चाहते थे।

Quick Links