3 सुपरस्टार्स जो जॉन सीना को WWE में कभी नहीं हरा पाए

Enter caption

प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में जॉन सीना की हमेशा से बादशाहत रही है। मौजूदा समय का हर कोई सुपरस्टार एक बार उनके साथ रिंग शेयर करना चाहता है। और कई लोगों को ये मौका मिला भी। जॉन सीना का करियर हमेशा ही शानदार रहा है। इसलिए उनकी फैन फॉलोविंग पूरी दुनिया में है। जॉन सीना ने साल 2002 में मेन रोस्टर में डेब्यू किया था और तब से 16 बार वो वर्ल्ड टाइटल अपने नाम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारो-इशारों में बताई

WWE में आज भी जब जॉन सीना रिंग में एंट्री करते हैं तो फैंस की ऊर्जा ऊंची हो जाती है। हालांकि कुछ सालों से वो पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन फैंस चाहते हैं कि वो हमेशा WWE में नजर आए। जॉन सीना में अभी भी रेसलिंग बची हुई है। बडे़ मौकों पर वो आते रहते हैं। जॉन सीना ने कई दिग्गजों के साथ ऐतिहासिक मुकाबले यहां पर दिए है। कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनके खिलाफ जॉन सीना को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। तो आइए जानते हैं उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिनके खिलाफ जॉन सीना कभी हारे नहीं।

बॉबी लैश्ले के खिलाफ जॉन सीना कभी नहीं हारे

Enter caption

साल 2006-06 के टाइम पर WWE स्मैकडाउन में जॉन सीना का बहुत बड़ा नाम हुआ करता था। उस समय बॉबी लैश्ले ज्यादातर बेबीफेस कैरेक्टर में रहते थे। रेसलमेनिया 22 में मनी इन द बैंक लैडर मैच में बॉबी लैश्ले ने हिस्सा लिया था लेकिन वो ब्रीफकेस नहीं जीत पाए। इस साल के अंत में लैश्ले ने जॉन सीना और बतिस्ता के साथ टीम बनाकर किंग बुकर,फीनले और विलयम रिगल से फाइट की।

इसके एक साल बाद बॉबी लैश्लले को जॉन सीना के खिलाफ टाइटल शॉट मिला था। नाइट ऑफ चैंपियंस 2007 में जॉन सीना ने लैश्ले, मिक फोली, किंग बुकर और रैंडी ऑर्टन को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। ग्रेट अमेरिकन बैश 2007 में जॉन सीना का मुकाबला WWE टाइटल के लिए लैश्ले के साथ हुआ था। इस दिन पूरा WWE यूनिवर्स लैश्ले के साथ था। लेकिन जॉन सीना ने एक बार फिर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली थी। इसके कुछ समय बाद लैश्ले WWE से चले गए थे। इसके एक दशक बाद जब लैश्ले वापस आए तो उन्होंने सीना के साथ टीम बनाकर मैच लड़ा लेकिन कभी सिंगल मैच का मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों Raw में रैंडी ऑर्टन ने दिग्गजों पर अटैक किया

एलेक्स राइली के खिलाफ जॉन सीना की जीत

Enter caption

साल 2010 में द मिज ने मनी इऩ द बैंक ब्रीफकेस जीता था। द मिज ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ रॉ के एपिसोड में इसे कैश इऩ सफलतापूर्वक किया था। मिज ने यहां अपने करियर में पहली बार WWE टाइटल जीता था। यहां एक बात तय हो गई थी कि इसके बाद मिज का मुकाबला जॉन सीना के साथ होगा। इस दौरान मिज के साइडकिक रहे एलेक्स राइली को कई बार जॉन सीना के खिलाफ लड़ने का मौका मिला। सीना ने यहां एलेक्स राइली को हराया। साल 2010 में पहले एलेक्स राइली को हराया और इसके बाद साल 2011 में भी इन दोनों का आमना-सामना हुआ था। यहां भी जॉन सीना ने जीत हासिली की थी। रेसलमेनिया 36 में द रॉक की दखलअंदाजी के कारण जॉन सीना को मिज के खिलाफ हारना पड़ा था।

मिज के साथ इसके बाद भी जॉन सीना की राइवलरी जारी रही। इस बीच में एलेक्स के साथ फिर शोडाउन जॉन सीना का देखने को मिला था। सीना ने तीसरी बार एलेक्स को फिर हराया था। इसके बाद फिर कभी इनका मुकाबला नहीं हो पाया।

मार्क हेनरी के खिलाफ कभी नहीं हारे

मार्क हेनरी को प्रोफेशनल रेसलिंग के दिग्गजों में गिना जाता है। लेकिन जब भी सिंगल मैच में वो जॉन सीना के खिलाफ उतरे तो किस्मत खराब रही। साल 2008 में हुई रॉ में पहली बार इन दोनों के बीच मैच देखने को मिला था। सबमिशन के जरिए जॉन सीना ने यहां जीत हासिल कर ली थी। इसके चार साल बाद फिर जॉन सीना ने हेनरी को हराया। रेसलमेनिया 29 के बाद भी जॉन सीना और हेनरी का सिंगल मैच हुआ था। और यहां भी हेनरी को हार का सामना करना पड़ा था।

जॉन सीना ने इसके बाद फिर मनी इन द बैंक में हेनरी को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया था। इसके अगले दिन रॉ में जॉन सीना और हेनरी का फिर से मुकाबला हुआ था और यहां भी जॉन सीना ने अपना टाइटल डिफेंड किया। ये एक डार्क मैच था। यहां के बाद फिर कभी जॉन सीना और हेनरी के बीच सिंगल मुकाबला देखने को नहीं मिला।