WWE में चैंपियनशिप जीतना एक बड़ी बात है और यही वजह है कि कुछ रेसलर्स अपने करियर में चैंपियनशिप जीतने का कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं जबकि कुछ के लिए ये रास्ता अभी लंबा है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो रेसलिंग में एक लंबे समय से हैं लेकिन वो खुद के लिए वो चैंपियनशिप नहीं जीत सके हैं।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के करियर का ऐतिहासिक मैच, द अंडरटेकर को 3 F5 देकर धराशाई करते हुए लगभग 75 हज़ार WWE फैंस का तोड़ा था दिल
ऐसे कई रेसलर्स हैं जो 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं लेकिन फिर भी उनके नाम कुछ चैंपियनशिप नहीं हैं। जॉन सीना हों या फिर रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स हों या फिर केविन ओवेंस ये सभी रेसलर्स रेसलिंग जगत में एक बड़ा नाम हैं पर इन्होंने कुछ टाइटल अपने नाम नहीं किए हैं और इस आर्टिकल में हम उनके बारे में ही बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 से पहले WWE सुपरस्टार्स ने भारतीय फैंस के मजेदार सवालों का जवाब दिया
#5 WWE में यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीती है - एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स एक WWE चैंपियन रह चुके हैं लेकिन वो अबतक यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम नहीं कर सके हैं। एक ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने के बावजूद इन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम नहीं किया है। एजे स्टाइल्स का करियर बेहद शानदार रहा है लेकिन जीत के मामले में वो इस टाइटल को जीतने में नाकामयाब रहे हैं।
एजे स्टाइल्स आनेवाले समय में यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं पर इस आर्टिकल के लिखे जाने तक वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम नहीं कर पाए हैं। ये देखना होगा कि क्या इस कीर्तिमान को पाने के लिए वो SmackDown में ड्राफ्ट किए जाएंगे या नहीं। अगर ऐसा होगा तो क्या ये कदम सही साबित होगा।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 से पहले WWE सुपरस्टार्स ने भारतीय फैंस के मजेदार सवालों का जवाब दिया
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#4 WWE चैंपियन नहीं बन सके हैं - केविन ओवेंस

केविन ओवेंस अपने करियर में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक बार अपने नाम कर चुके हैं जबकि वो दो बार इंटरकांटिनेंटल चैंपियन और तीन बार यूएस चैंपियन बन चुके हैं। इस दौरान उन्होंने WWE चैंपियनशिप को अपने नाम नहीं किया है जो काफी हैरान करने वाली बात है। अब ये देखना होगा कि वो इस टाइटल को अपने नाम कब करते हैं।
ऐसा मुमकिन है कि वो आनेवाले समय में Raw का हिस्सा बन जाएं और फिर WWE चैंपियनशिप के लिए चैंपियन से लड़ाई करें। बॉबी हों या ड्रू ये दोनों के खिलाफ अच्छी लड़ाई पेश करेंगे जो इनके काम के बारे में काफी कुछ कहता है। अब ये देखना होगा कि WWE इन्हें वो मौका कब देती है।
#3 यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बने - रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन WWE में सबसे कम उम्र का चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम कर चुके हैं पर उनके पास यूनिवर्सल चैंपियन बनने का खिताब नहीं है। WWE के लेजेंड किलर और आरकेओ के मास्टर के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का खिताब नहीं है पर वो आनेवाले समय में चैंपियन बन सकते हैं।
अब भी रैंडी के पास रेसलिंग के लिए काफी समय मौजूद है और ऐसे में वो अपने कई विरोधियों को चित कर सकते हैं। वो आनेवाले समय में अगर SmackDown का हिस्सा बन जाते हैं तो रोमन रेंस को टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं और उससे उनके पास चैंपियन बनने का मौका आ जाएगा।
#2 WWE चैंपियन नहीं बन सके हैं - ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे रेसलर हैं जो यूनिवर्सल चैंपियन तो बन चुके हैं लेकिन वो अबतक WWE चैंपियन नहीं बन पाए हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास एक्शन का पॉवर है पर वो उसे सही मौकों पर एवं सही जगह पर नहीं दिखा पा रहे हैं। उन्हें WrestleMania में एक टाइटल मैच की जगह शेन मैकमैहन के साथ एक मैच का हिस्सा बनाया गया था जो सही नहीं है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन को अगर मौका दिया जाए तो वो WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के लिए एक अच्छे विरोधी साबित होंगे। ब्रॉन एक ऐसे रेसलर हैं जो कभी भी किसी भी विरोधी को चित करने का माद्दा रखते हैं पर क्या वो कभी WWE चैंपियनशिप के योग्य समझे जाएंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
#1 यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बने - जॉन सीना

जॉन सीना वो रेसलर हैं जिनके नाम 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप हैं पर इसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप शामिल नहीं है। ये देखना होगा कि क्या हॉलीवुड में व्यस्त जॉन अपने शेड्यूल में से समय निकालकर दोबारा में रिंग में एंट्री कर पाएंगे या नहीं, और क्या उनका अगला विरोधी SmackDown से होगा।
जॉन सीना और रोमन रेंस पहले भी लड़ चुके हैं पर उस समय रोमन रेंस एक चैंपियन नहीं थे जबकि वो इस बार चैंपियन हैं और यही वजह है कि ये लड़ाई और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। जॉन और रोमन के बीच कोई मैच होगा तो वो धमाल होगा जो एक अच्छी बात है पर क्या उससे एक्शन को कोई नुकसान होगा, या नहीं, ये देखना होगा।
