पेबैक पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद रोमन रेंस स्मैकडाउन के टॉप सुपरस्टार बन गए हैं। समरस्लैम 2020 में रोमन रेंस चौंकाने वाली वापसी करते हुए द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक किया था। इसके बाद पेबैक पीपीवी के लिए रोमन रेंस, द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला बुक कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं
पेबैक पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से रोमन रेंस का दबदबा कायम है। हर हफ्ते वह शो में कुछ न कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे न केवल शो हिट हो रहा है बल्कि फैंस की भी शो को लेकर दिलचस्पी लगातार बढ़ती जा रही है।
रोमन रेंस अपने करियर में द अंडरटेकर समेत कई बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। कंपनी में उन्हें अब काफी समय बीत चुका है और इस दौरान वह कई सुपरस्टार्स के खिलाफ मुकाबला लड़ चुके हैं। कई मौकों पर रोमन रेंस की जीत हुई है तो कई बार उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है।
इस आर्टिकल में हम उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनसे रोमन रेंस कभी नहीं हारे हैं।
3. रैंडी ऑर्टन के खिलाफ कभी नहीं हारे हैं रोमन रेंस (20-0)
रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस WWE में एक दो बार नहीं बल्कि दर्जनों बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि रैंडी ऑर्टन कभी भी रोमन रेंस को हरा नहीं पाए। दोनों सुपरस्टार्स के बीच सबसे मुख्य मुकाबला समरस्लैम 2014 में हुआ जिसमें रोमन रेंस नहीं रैंडी के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी।
वर्तमान में रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन दोनों ही हील के रूप में नज़र आ रहे हैं। ऐसे में इस बात की संभावना काफी कम है कि जल्द ही दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला देखने को मिले।
ये भी पढ़ें: 3 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुई