WWE Extreme Rules 2020: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें अब ब्रेक पर जाना चाहिए 

Ankit
WWE
WWE

WWE एक्सट्रीम रूल्स का अंत हो चुका है और अच्छे मैच के साथ कुछ ऐसे अंत भी दिखे जिनका जवाब आना अभी बाकी है। तरह तरह के मुकाबले यहां बुक किए गए और सभी ने बिना दर्शकों के शानदार प्रदर्शन किया। अब यहां हम बात करने वाले हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनको अब ब्रेक पर जाना चाहिए।

WWE के पूर्व चैंपियन सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

लंबे समय से सैथ रॉलिंस ने WWE का भार अपने कंधों पर संभाला है लेकिन अब वक्त आ गया है कि वो कुछ दिनों के लिए ब्रेक पर चले जाए और अगले महीने होने वाली समरस्लैम से पहले आए। एक्सट्रीम रूल्स में रे मिस्टीरियो के मैच को बाद उन्हें उल्टियां करते हुए देखा गया है।

लग रहा है कि अब सैथ रॉलिंस को ब्रेक दे दिया जाए और कहानी को उनकी गैरमौजूदगी में आगे बढ़ाया जाए। सैथ रॉलिंस की जगह अब WWE रॉ में काबिल सुपरस्टार्स हैं जो कंपनी का भार संभाल सकते हैं। उम्मीद है कि अब डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ उनकी कहानी चलेगी लेकिन उन्हें फिलहाल ब्रेक लेना चाहिए।

WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट 'द फीन्ड'

ब्रे वायट
ब्रे वायट

शायद आपको इस लिस्ट में ये नाम अजीब लगे लेकिन सच है कि ब्रे वायट को अभी ब्रेक लेना चाहिए। ब्रे वायट ने जबसे द फीन्ड का किरदार निभाया है उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। WWE एक्सट्रीम रूल्स में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ पहले वायट और फिर फीन्ड बनकर दिखाई दिए।

अभी लाइव ऑडियंस नहीं है और जबतक दर्शक वापस नहीं आते ब्रे वायट 'द फीन्ड' को ब्रेक पर रहना चाहिए। वो इसलिए, बिना दर्शकों के फीन्ड अपना लय खो सकता है और फीन्ड का डरावना किरदार ठंडे बस्ते में जा सकता है।

WWE के दिग्गज रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो

WWE एक्सट्रीम रूल्स में रे मिस्टीरियो को आई Vs आई में हार का सामना करना पड़ा जबकि हार भी झेलनी पड़ी। अब मिस्टीरियो के पास अच्छा समय हैं कि वो ब्रेक पर जाकर अपने बेटे के करियर को सुधारे और रिंग में आगाज करने में उनकी मदद करें।

ये भी पढ़ें- WWE Extreme Rules: रे मिस्टीरियो की चोटिल आंख को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया

मिस्टीरियो की आंख फिलहाल ठीक है जिसकी जानकारी WWE पहले ही दे चुका है। मिस्टीरियो के लिए WWE अब सब कुछ हो चुका है , इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स की माने तो मिस्टीरियो का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है लेकिन वो फिर भी काम कर रहे हैं। ऐसे में अब मिस्टीरियो ब्रेक पर जा सकते हैं।

Quick Links