जानिए कौन हैं वो 3 दिग्गज WWE Superstars जिनकी जगह कंपनी में शायद कोई नहीं ले सकता है

जानिए इस लिस्ट में कौन से सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं?
जानिए इस लिस्ट में कौन से सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं?

WWE: प्रोफेशनल रेसिलंग की सबसे बड़ी कंपनी WWE ने दुनिया को कई रेसलिंग दिग्गज दिए है जिसमें द अंडरटेकर (The Undertaker), हल्क होगन (Hulk Hogan), शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) समेत कई सुपरस्टार्स शामिल है। इन सुपरस्टार्स ने पूरी दुनिया में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है।

WWE में रहकर न सिर्फ इन सुपरस्टार्स ने यादगार मुकाबले दिए है बल्कि दुनियाभर के फैंस को अपना दीवाना भी बना लिया है। WWE में काम करने वाले कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनकी जगह ले पाना शायद किसी भी रेसलर के लिए आसान नहीं होगा।

इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स पर जिनकी जगह कंपनी में शायद कोई नहीं ले सकता है।

3. WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना

youtube-cover

फैंस के सबसे पसंदीदा और WWE में अपने करियर के दौरान लगभग फेस रहे जॉन सीना की गिनती कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स के रूप में होती है। सीना भले ही वर्तमान में पार्ट टाइमर के रूप में हो लेकिन आज भी फैंस उनकी एंट्री पर जबरदस्त रिएक्शन देते हैं।

रिंग में मुकाबलों और प्रोमो से लेकर जॉन सीना कंपनी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल होते हैं। इसके अलावा वह WWE द्वारा आयोजित चैरिटी के कार्यक्रम भी दिखते हैं। इस बात से फैंस भी सहमत होंगे की सीना की जगह किसी रेसलर के लिए आसान बात नहीं होगी। हाल ही में जिस तरह WWE में वापसी के बाद जॉन सीना को जो रिएक्शन मिला है, वो इसका सबसे बड़ा सबूत है।

2. ब्रॉक लैसनर

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर यानी द बीस्ट ने WWE में अपना एक अलग ही स्थान बनाया है। WrestleMania में द अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ने वाले लैसनर वर्तमान समय में कंपनी के लिए किसी ट्रंप कार्ड से कम नहीं है। लैसनर में इतनी क्षमता है कि वह अपने दम पर किसी भी शो को हिट करा सकते हैं।

रिंग में उनके मुकाबले लड़ने के स्टाइल्स से तो हर कोई वाकिफ है। उनकी तेजी और विरोधी पर हमला करने की तकनीक से हर कोई प्रभावित है। उन्होंने इस साल ही में रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania और SummerSlam इतिहास का सबसे बड़ा मैच लड़ा है।

1. WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार द अंडरटेकर

WWE Hall of Famerअंडरटेकर
WWE Hall of Famerअंडरटेकर

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने रेसलिंग से संन्यास ले लिया है और यहां तक कि उन्हें WWE Hall of Fame में भी शामिल कर लिया गया है। टेकर ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा लास्ट राइड डॉक्यूमेंट्री के दौरान की और उनका आखिरी मैच एजे स्टाइल्स के खिलाफ WrestleMania 36 में हुआ था।

WWE में लगभग तीन दशक से ज्यादा का समय बिता चुके अंडरटेकर ने प्रो-रेसलिंग में काफी काम किया है। WrestleMania जैसे ग्रैंड इवेंट में कई बार जीत हासिल करने वाले टेकर नए रेसलर्स के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। WWE में शायद ही कोई रेसलर हो जो उनकी जगह ले पाए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ankit
10 comments