3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble 2020 जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए

रॉयल रंबल 2020
रॉयल रंबल 2020

रॉयल रंबल 2020 को शुरू होने में अब बस कुछ हफ्तों का ही समय बाकी रह गया है और इस पीपीवी के लिए मुकाबलों की बुकिंग तेजी से शुरू हो गई है। शो में यूनिवर्सल टाइटल मुकाबले के लिए डेनियल ब्रायन बनाम द फीन्ड का मुकाबला बुक हो चुका है।

ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2020 में द फीन्ड vs डेनियल ब्रायन का टाइटल मैच बुक करने की 5 बड़ी वजह

आने वाले कुछ हफ्तों में हमें कई और मुकाबलों की बुकिंग देखने को मिल सकती है। बात करें अगर रॉयल रंबल पीपीवी की तो इस शो में सबसे मेन मुकाबला 30 मेंस रंबल मैच होता है जिसमें 30 सुपरस्टार्स शामिल होते हैं। खास बात यह है कि इस मैच में जीतने वाले सुपरस्टार को रेसलमेनिया में सीधे टाइटल मैच में शामिल होने का मौका मिल जाता है।

30 मेंस रॉयल रंबल को लेकर संभावित विजेता के नामों की तेजी से अफवाहें चल रही है। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 3 सुपरस्टार्स पर जिन्हें 30 मेंस रॉयल रंबल जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए।

जीतना चाहिए: रूसेव

रूसेव
रूसेव

WWE में अगर कोई सुपरस्टार सबसे अनलकी रहा है तो वह कोई और नहीं बल्कि रूसेव हैं। कई सालों से कंपनी में लगातार शानदार मुकाबले देते आ रहे रूसेव अभी तक कोई बड़ा टाइटल अपना नाम नहीं कर पाए हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं

साल 2019 में बॉबी लैश्ले और लाना के साथ उनकी स्टोरीलाइन भले ही काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही लेकिन रूसेव अभी भी जीत के लिए तरस रहे हैं। 30 मेंस रंबल मैच एक ऐसा विकल्प है जहां रूसेव जीत हासिल कर अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि रूसेव 30 मेंस रंबल मैच जीतने के पूरे हकदार हैं।

नहीं जीतना चाहिए: फिन बैलर

फिन बैलर की रॉयल रंबल में हो सकती है चौंकाने वाली वापसी
फिन बैलर की रॉयल रंबल में हो सकती है चौंकाने वाली वापसी

फिन बैलर हाल ही में मेन रोस्टर से NXT ब्रांड में भेज दिए गए थे। NXT में उनको भेजे जाने की सबसे बड़ी वजह एक यह हो सकती है कि कंपनी उन्हें मेन रोस्टर में ज्यादा मौके नहीं दे पा रही थी ऐसे में उनके लिए NXT अच्छी जगह है।

हालांकि एक बात तो तय है कि वह रेसलमेनिया 36 के पहले WWE के मेन रोस्टर पर आ जाएंगे। ऐसे में इस बात की संभावना काफी है कि कंपनी उनकी रॉयल रंबल में चौंकाने वाली वापसी करा सकती है। लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि मेन रोस्टर में आकर भले ही फिन रंबल मैच जीत जाए लेकिन उनके पास मेन रोस्टर में कुछ खास करने के लिए रहेगा नहीं।

फिन मेन रोस्टर के मुकाबले में NXT में ज्यादा बेहतर काम कर रहे हैं और उन्हें वहां मौके भी मिल रहे हैं ऐसे में कंपनी को उनके रंबल मुकाबले में विजेता बनाने के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए।

जरूर जीतना चाहिए: रिकोशे

रिकोशे
रिकोशे

इसमें कोई शक नहीं है कि WWE में यंग टैलेंट की कमी है। मेन रोस्टर में पिछले कुछ सालों में कई नए यंग सुपरस्टार्स ने एंट्री की और अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। इनमें से एक सुपरस्टार रिकोशे हैं। रिकोशे को NXT मेन रोस्टर में आए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और वह काफी जल्दी टॉप पर पहुंच गए हैं।

यहीं नही WWE ज्वाइन करने और NXT में एक साल काम करने के बाद ही उन्हें मेन रोस्टर में बुला लिया गया। वर्तमान में रिकोशे अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत चुके हैं। फैंस भी उन्हें उनके मुकाबले के दौरान जबरदस्त तरीके से चीयर करते हैं।

इन सारी चीजों को देखते हुए कंपनी को चाहिए कि वह रिकोशे के लिए कोई बड़ा प्लान करे। कंपनी को चाहिए रॉयल रंबल 2020 में होने वाले मेंस मुकाबले में रिकोशे को वह विजेता बनाकर उन्हें एक बड़ा सुपरस्टार बनने का मौका दे जिसके वह हकदार नज़र आते हैं।

नहीं जीतना चाहिए: सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

वर्तमान में अगर WWE के बड़े सुपरस्टार्स की बात की जाएगी तो उसमें सैथ रॉलिंस का नाम जरूर आएगा। हमने उन्हें रंबल मैच न जीतने वाली लिस्ट में इसलिए शामिल किया है क्योंकि रॉलिंस अपने करियर में पहले ही कई बड़े टाइटल अपने नाम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे

सैथ अपने करियर के उस पड़ाव में पहुंच चुके हैं जहां से उनके लिए टाइटल जीतना कोई बड़ी बात नहीं होगी। उनमें इतनी क्षमता है कि वह नॉन टाइटल मुकाबले को भी अपनी परफॉर्मेंस से हिट बना सकते हैं। ऐसे में कंपनी को चाहिए कि सैथ रॉलिंस को रंबल मुकाबले का विजेता न बनाए।

जरूर जीतना चाहिए: रोमन रेंस

रोमन रेंस
रोमन रेंस

ईमानदारी से कहें तो रॉयल रंबल 2020 में रोमन रेंस को जरूर जीतना चाहिए। बीमारी के बाद वापसी कर चुके रोमन रेंस अभी तक टाइटल से दूर हैं। रेसलमेलिया जैसे बड़े पीपीवी के मेन इवेंट में कई बार शामिल हो चुके रेंस कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं।

उनका लंबे समय तक टाइटल से दूर रहना WWE और उनके लिए भी सही नहीं रहेगा। WWE को चाहिए कि 30 मेंस रंबल मुकाबले में रोमन रेंस को विजेता बनाए और रेसलमेलिया 36 के मेन इवेंट में टाइटल मुकाबले के लिए उन्हें बुक करे।