प्रोफेशनल रेसलिंग को फॉलो करने वाले फैंस WWE देखना ज्यादा पसंद करते हैं। WWE दुनिया की उन रेसलिंग कंपनियों में आती है जिनके करोड़ों फैंस हैं। ये फैंस कंपनी में काम कर रहे सुपरस्टार्स को हर जगह फॉलो करते हैं।
WWE में काम कर रहे सुपरस्टार्स न केवल अपनी रेसलिंग से बल्कि रिंग के बाहर भी अपने कामों से फैंस को खुश होने का मौका देते हैं। कंपनी में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिनके लाखों फैंस हैं और उनके मुकाबले के देखने के लिए वह हजारों डॉलर खर्च करने से भी नहीं चूकते हैं।
WWE के कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें फैंस कभी रिटायर होते हुए नहीं देखना चाहते हैं। फैंस चाहते हैं कि वह हमेशा रिंग में मुकाबला लड़े लेकिन ऐसा संभव नहीं है। निश्चित रूप से कुछ सुपरस्टार्स की रिंग से विदाई काफी भावुक करने वाली होगी।
इसी कड़ी में आइए नज़र डालते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स पर जिनकी विदाई फैंस को रूला जाएगी।
3. WWE सुपरस्टार जॉन सीना
प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में भले ही कई दिग्गजों ने अपना नाम बनाया हो लेकिन जॉन सीना (John Cena) की बराबरी शायद ही कोई कर पाए। फैंस के सबसे पसंदीदा और WWE में अपने करियर के दौरान लगभग फेस रहे जॉन सीना की गिनती कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स के रूप में होती है।
सीना भले ही वर्तमान में पार्ट टाइमर के रूप में हो लेकिन आज भी फैंस उनकी एंट्री पर जबरदस्त रिएक्शन देते हैं। रिंग में मुकाबलों और प्रोमो से लेकर जॉन सीना कंपनी के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल होते हैं। इसके अलावा वह WWE द्वारा आयोजित चैरिटी के कार्यक्रम भी दिखते हैं। उनका रिटायरमेंट वाकई फैंस को काफी भावुक कर देगा।
2. WWE के बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार में वह क्षमता है कि वह अपने बलबूते फैंस को एरीना में लाने में सक्षम हैं। लैसनर के मुकाबलों की बात करें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके मुकाबले WWE के सबसे शानदार मुकाबलों में से एक होते हैं। लगभग दो दशक से WWE में एक से बढ़कर एक यादागार मुकाबलों का हिस्सा रहे लैसनर जब रेसलिंग से रिटायरमेंट लेंगे तो फैंस के लिए वह पल काफी भावुक होगा। एक रेसलिंग फैन होने के नाते लैसनर का रिटायरमेंट वाकई रूला देने वाला होगा।
1. WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर
WWE के विमेंस डिवीजन की बात जब भी होगी उसमें शार्लेट फ्लेयर का नाम जरूर लिया जाएगा। जिस तरह से उन्होंने विमेंस रेसलिंग को आगे बढ़ाया वह काबिले तारीफ है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से लाखों फैंस बना लिए है। रिंग में उनके मुकाबलों के दौरान फैंस उन्हें काफी चीयर करते हैं। फिलहाल अभी वह कई सालों तक रेसलिंग कर सकती हैं, बशर्तें वह चोटिल न हो। शार्लेट जैसी सुपरस्टार्स का भी रिटायरमेंट काफी भावुक होगा।