WWE Crown Jewel इतिहास के 4 सबसे धमाकेदार मैच जो फैंस को सालों तक याद रहेंगे

Ujjaval
WWE Crown Jewel इवेंट में कई मैच शानदार रहे हैं
WWE Crown Jewel इवेंट में कई मैच शानदार रहे हैं

Crown Jewel: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2022 के लिए फैंस बहुत उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस इवेंट में कई बड़े मैच हर बार देखने को मिलते हैं। सऊदी अरब में इस शो का आयोजन होता है और अभी तक 3 बार यह इवेंट देखने को मिल चुका है।

इस शो में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले हैं। इस इवेंट में कुछ ऐसे मैच रहे हैं, जो फैंस को सालों तक याद रहेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE के Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट के इतिहास के 4 सबसे धमाकेदार मुकाबलों के बारे में बात करेंगे जिन्हें सालों तक याद किया जाने वाला है।

- WWE Crown Jewel 2019 में टीम होगन vs टीम फ्लेयर

youtube-cover

Crown Jewel 2019 में टीम होगन और टीम फ्लेयर के बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिला था। टीम होगन में रोमन रेंस, मुस्तफा अली, शॉर्टी जी (चैड गेबल), रिकोशे और रुसेव शामिल थे। दूसरी ओर रिक फ्लेयर की टीम रैंडी ऑर्टन, किंग कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले, शिंस्के नाकामुरा और ड्रू मैकइंटायर मौजूद थे।

यह 10 मैन टैग टीम मैच शानदार रहा और कई रोचक स्पॉट्स देखने को मिले। इस मुकाबले का अंत बहुत ही रोचक रहा। रोमन रेंस ने रैंडी ऑर्टन पर स्पीयर लगाया और पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई। होगन की टीम कमजोर नज़र आ रही थी और इसके बावजूद उन्होंने शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन करके बड़ी जीत दर्ज की।

- Crown Jewel 2018 में डॉल्फ ज़िगलर vs सैथ रॉलिंस (वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच)

youtube-cover

डॉल्फ ज़िगलर और सैथ रॉलिंस के बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिला था। यह मैच ज्यादातर फैंस को याद नहीं होगा लेकिन उन्होंने मैच के दौरान मिले समय को बढ़िया तरह से उपयोग किया। WWE ने वर्ल्ड कप का आयोजन किया था और इस प्रतियोगिता के विजेता को 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' का खिताब मिलता।

दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच उस समय थोड़ी अनबन भी थी और इसी कारण उन्होंने मिलकर प्रभावित किया। मैच के दौरान उन्होंने एक-दूसरे पर तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। मैच में इंटरफेरेंस के कारण रॉलिंस की हार हुई। खैर, यह मैच रेसलिंग के हिसाब से बहुत बढ़िया था।

- Crown Jewel 2021 में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam में वापसी की थी और इसके बाद Crown Jewel 2021 में उनका रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। यह मैच फैंस को बहुत पसंद आया। देखा जाए तो इस मैच के पहले ट्राइबल चीफ और द बीस्ट के हुए कुछ मैचों के मुकाबले यह बहुत अच्छा था।

इस मैच में पहले की तरह सिर्फ ब्रॉक ने ही डॉमिनेट नहीं किया। दरअसल, रोमन रेंस ने भी अपनी ताकत का सही तरह से इस्तेमाल करके फैंस को खुश कर दिया। मैच के अंत में द उसोज़ की इंटरफेरेंस का फायदा रोमन ने उठाया और जीत दर्ज की। मैच का अंत कई लोगों को पसंद नहीं आया था लेकिन यह स्टोरीलाइन एंगल धमाकेदार था। उनकी दुश्मनी को आगे बढ़ाने के लिए यह अहम निर्णय था।

- Crown Jewel 2021 में ऐज vs सैथ रॉलिंस (Hell in a Cell मैच)

youtube-cover

ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच पिछले साल एक तगड़ी दुश्मनी देखने को मिली थी। इसके पहले उनके बीच दो मैच देखने को मिले थे और एक-एक मैच में दोनों को जीत मिली थी। इसके बाद Crown Jewel 2021 में आखिर उन्हें आमने-सामने आने का मौका मिला। इस बाद उनके बीच Hell in a Cell मैच हुआ था।

उन्होंने मिलकर इस मुकाबले को शानदार बनाया। मैच में हथियारों और सैल का बढ़िया तरह से इस्तेमाल किया गया। साथ ही दोनों ने मैच में ढेरों फिनिशर्स लगाए। आपको बता दें कि यह मैच 27 मिनट 40 सेकंड्स तक चला और अंत में ऐज ने एक बड़ी जीत दर्ज की। यह मुकाबला हमेशा ही फैंस को याद रहेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment