4 धमाकेदार मुकाबले जो WWE को Day 1 पीपीवी में जरूर कराना चाहिए

WWE का अगला पीपीवी Day 1 रहेगा
WWE का अगला पीपीवी Day 1 रहेगा

WWE का अगला इवेंट डे 1 (Day 1) रहने वाला है। यह पीपीवी 1 जनवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा और यहां कई बड़े मैच देखने को मिल सकते हैं। WWE पहली बार इस पीपीवी का आयोजन करने वाला है और इसी कारण उनपर इसे खास बनाने का दबाव रहेगा। Day 1 के साथ WWE 2022 की बेहतर शुरुआत करना चाहेगा।

WWE ने इसके पहले भी कई इवेंट्स का डेब्यू किया है। कुछ कंपनी का अहम हिस्सा बन गए वहीं कुछ ज्यादा समय तक नहीं चले। इसी कारण सभी की निगाहें Day 1 पर रहेगी क्योंकि अगर यह अच्छा साबित होगा तो हर साल WWE अपने इस शो को बुक करेगा। Day 1 के लिए अभी तक किसी भी मैच का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन आगे जाकर कई मुकाबले तय हो सकते हैं।

WWE में इस समय Raw और SmackDown के एपिसोड्स में कई स्टोरीलाइंस चल रही है। WWE यहां से अपने Day 1 पीपीवी के लिए मैचों का ऐलान कर सकता है। अभी इवेंट के आयोजन में एक महीने से ज्यादा का समय बाकी है और कंपनी के पास काफी समय है। आने वाले कुछ एपिसोड्स में मैचों का ऐलान हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो Day 1 पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं।

4- WWE Day 1 में बैकी लिंच vs लिव मॉर्गन (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)

बैकी लिंच और लिव मॉर्गन के बीच आने वाले समय में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। लिव ने एक नंबर 1 कंटेंडर मैच जीता था और इसके बाद उनके पास बैकी को चुनौती देने का मौका आ गया। बैकी लिंच और लिव मॉर्गन का यह मैच Day 1 पीपीवी में बुक किया जा सकता है।

WWE इसे किसी एपिसोड में बुक करने के बजाय पीपीवी में तय कर सकता है। लिव मॉर्गन को इससे काफी ज्यादा फायदा होगा। दोनों सुपरस्टार्स के बीच बिना अच्छी स्टोरीलाइन के मैच देखने को मिलेगा तो यह एक निराशाजनक चीज़ होगी। WWE को उनके बीच Raw में अच्छी दुश्मनी शुरू करनी चाहिए।

3- बिग ई vs सैथ रॉलिंस (WWE चैंपियनशिप मैच)

सैथ रॉलिंस के पास WWE चैंपियनशिप मैच पाने का कॉन्ट्रैक्ट है और उन्हें आगे जाकर बिग ई के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलेगा। WWE इस मैच को Day 1 पीपीवी में बुक कर सकता है। दोनों के बीच अभी दुश्मनी काफी रोचक रही है। अभी कुछ और समय तक दोनों की स्टोरीलाइन चलनी चाहिए।

इससे WWE अपने मैच को अच्छे से प्लान कर पाएगा। कुछ हफ्तों के बाद WWE बिग ई और सैथ रॉलिंस के चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर सकता है। बिग ई और सैथ रॉलिंस रिंग में शानदार काम करते हैं और वो अपने धमाकेदार मुकाबले से 2022 की एक शानदार शुरुआत कर सकते हैं। इसी कारण उनका मैच Day 1 में होना चाहिए।

2- शार्लेट फ्लेयर vs टोनी स्टॉर्म (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)

शार्लेट फ्लेयर और टोनी स्टॉर्म के बीच इस समय SmackDown में दुश्मनी देखने को मिल रही है। टोनी स्टॉर्म को इस समय सिंगल्स स्टार के रूप में पुश दिया जा रहा है और यह काफी अच्छी चीज़ है। उनकी दुश्मनी को देखकर लग रहा है कि भविष्य में दोनों के बीच एक टाइटल मैच जरूर देखने को मिलेगा।

इसके लिए Day 1 पीपीवी एक अच्छा विकल्प रह सकता है। टोनी स्टॉर्म को बड़े इवेंट में चैंपियनशिप मैच मिलने से फायदा होगा। साथ ही WWE के पास Day 1 में एक टाइटल मैच जोड़ने का विकल्प रहेगा। अभी उनकी दुश्मनी शुरू ही हुई है और अगले एक महीने तक वो एक-दूसरे की बड़ी दुश्मन बन सकती हैं।

1- रोमन रेंस vs सैमी जेन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

WWE ने SmackDown के अंतिम एपिसोड में एक बैटल रॉयल मैच लड़ा था। इस मैच में विजेता को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच मिलने वाला था। इस मैच में जैफ हार्डी जीत के करीब थे लेकिन अंत में सैमी जेन ने आकर उन्हें एलिमिनेट किया। इसी कारण सैमी जेन को जीत मिली और अब उनके पास रोमन रेंस को चुनौती देने का मौका है।

सैमी जेन और रोमन रेंस के बीच एक लंबी दुश्मनी चलनी चाहिए। WWE में हील vs हील की दुश्मनी देखना काफी खास रहेगा। इसके अलावा रेंस और जेन की माइक स्किल्स भी शानदार है और इसी कारण जब वो सैगमेंट में आमने-सामने आएंगे तो फैंस काफी खुश होंगे। दोनों के मैच के लिए एक अच्छी स्टोरीलाइन चलनी चाहिए और इसके बाद उनके बीच Day 1 में मैच तय हो जाना चाहिए।