WrestleMania 35 में रोमन रेंस के लिए 4 बड़े रोल

Enter caption

रॉयल रंबल के समापन के बाद अब WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया के लिए अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। कंपनी के सबसे पीपीवी में फैंस को सबसे बड़े मुकाबले देखने को मिलते हैं। इसके अलावा रैसलमेनिया एकलौता ऐसा पीपीवी है जहां एक ही रात में रैसलर, सुपरस्टार बनने का सफर तय करता है।

रैसलमेनिया 35 के लिए अभी तक 2 बड़े मुकाबलों की घोषणा हो चुकी है। आने वाले कुछ हफ्तों में रैसलमेनिया 35 के मैच कार्ड की तस्वीर और साफ हो जाएगी। इस साल के रैसलमेनिया में शायद फैंस को रोमन रेंस ना देखने को मिले क्योंकि वह गंभीर बीमारी के चलते पिछले कुछ महीनों से WWE से बाहर हैं।

हालांकि वर्तमान में उनकी कुछ फोटोज़ सामने आई हैं जो इस ओर इशारा कर रही हैं वह बहुत तेजी से अपनी बीमारी पर काबू पा रहे हैं। ऐसे में उनकी रैसलमेनिया 35 में शामिल होने की संभावनाओं से इकार नहीं किया जा सकता है। इसी कड़ी में आज हम बात करने जा रहे हैं रोमन रेंस के लिए रैसलमेनिया 35 में 4 बड़े रोल पर।

शो के होस्ट

Enter caption

जैसा की हम सभी जानते हैं कि रोमन रेंस जिस बीमारी का सामना कर रहे हैं वह बेहद खतरनाक है। एक फैन होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही इस बीमारी से पार पा लें। बीमारी के बाद रोमन रेंस के लिए रिंग में वापसी करना इतना आसान नहीं होगा।

हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि रिंग में मुकाबला करना कोई बच्चों का खेल नहीं है और वह भी तब जब एक रैसलर गंभीर बीमारी से जुझ रहा है। ऐसे में रोमन रेंस रैसलमेनिया 35 में शो के होस्ट के रूप में नज़र आ सकते हैं। रैसलमेनिया में रोमन रेंस के लिए शायद इससे अच्छा रोल नहीं हो सकता है।

Get WrestleMania News in Hindi Here

सैथ रॉलिंस के साथी के तौर पर आएं

Enter caption

रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल टाइटल के लिए फैंस को ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। हाल ही में सैथ रॉलिंस ने 30 मेंस रंबल मैच जीतकर रैसलमेनिया 35 में अपनी जगह पक्की की थी। सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस द शील्ड के रूप में एक साथ नज़र आ चुके हैं।

ऐसे में WWE चाहे तो रोमन रेंस को रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस के साथी के रूप में एंट्री करा सकती है। जहां एक और ब्रॉक लैसनर की मदद के लिए पॉल हेमन नज़र आते हैं उसी तर्ज पर रोमन रेंस भी सैथ रॉलिंस की मदद करते हुए नज़र आ सकते हैं।

आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल

Enter caption

आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल की शुरूआत रैसलमेनिया 30 से हुई। इस मुकाबला काफी हद तक मेंस रॉयल रंबल मुकाबले की तरह होता है जिसमें रिंग में आखिर में बचने वाला सुपरस्टार विजेता होता है। रैसलमेनिया में 35 में फैंस को एक बार आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल देखने को मिलेगी। WWE चाहे तो इस मुकाबले में रोमन रेंस की आखिरी नंबर पर एंट्री करा उन्हें जीत के लिए बुक कर सकती है।

ऐसा भी हो सकता है कि रोमन रेंस रैसलमेनिया 35 तक पूरी तरह फिट हो जाए जिससे वह रिंग में 1 से 2 मिनट के लिए मुकाबले में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल रोमन रेंस के लिए अच्छा विकल्प है।

रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर की हार की वजह बने रोमन रेंस

Enter caption

रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस के मुकाबले में रोमन रेंस को आसानी से बुक किया जा सकता है। रोमन रेंस कई मौको पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार का सामना कर चुके हैं ऐसे में वह अपने शील्ड के भाई सैथ रॉलिंस को लैसनर के खिलाफ जीतते हुए जरूर देखना चाहेंगे।

रोमन रेंस मुकाबले के दौरान ब्रॉक लैसनर का ध्यान भटका सकते हैं जिससे सैथ रॉलिंस मुकाबले में जीत हासिल कर सकते हैं। हमारे ख्याल से रोमन रेंस की इस तरह से वापसी सभी फैंस को काफी पसंद आएगी।