रॉयल रंबल (Royal Rumble) साल का WWE का पहला पीपीवी होता है और इसी के साथ रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत भी होती है। WWE ने भी पीपीवी की तैयारी काफी तेजी से कर रखी है और इसके साथ ही में मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच के लिए लगातार सुपरस्टार्स अपने नामों का ऐलान भी कर रहे हैं।
इस साल WWE Royal Rumble 31 जनवरी 2021 (भारत में 1 फरवरी) को लाइव आने वाला है और हर साल की तरह इस साल भी सभी की नजर ट्रेडिशनल 30 मैन Royal Rumble मैच के ऊपर होने वाली है।
हर साल इस मैच में WWE फैंस को किसी न किसी तरह सरप्राइज जरूर करती है और सुपरस्टार्स की धमाकेदार वापसी भी देखने को मिलती ही है। इस साल भी फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कौन सा सुपरस्टार चौंकाने वाली वापसी कर सकता है।
इस लिस्ट में हम उन्हीं WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली वापसी:
5) ट्रिपल एच ने 2016 में हुए WWE Royal Rumble मैच में किया था हैरान
रोमन रेंस और मैकमैहन फैमिली की फिउड 2015 के अंत में शुरू हुई और WrestleMania में जाकर जिसका अंत हुआ था। इसी वजह से 2016 में रोमन रेंस को Royal Rumble मैच में पहले नंबर पर एंट्री करते हुए WWE चैंपियनशिप को दांव पर लगाना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: 4 बड़े कारणों से WWE ने Royal Rumble के लिए रोमन रेंस vs केविन ओवेंस लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच को बुक किया
ट्रिपल एच ने सभी को हैरान करते हुए Royal Rumble मैच में एंट्री की। उन्होंने न सिर्फ रोमन रेंस को एलिमिनेट किया, बल्कि अंत में डीन एंब्रोज को एलिमिनेट करते हुए 14वीं बार WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। ट्रिपल एच की वापसी की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी और इसी वजह से फैंस के लिए इस मैच में उन्हें देखना बहुत बड़ा सरप्राइज था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।