प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) एक बड़ा नाम है। WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन की बेटी और ट्रिपल एच की पत्नी स्टैफनी मैकमैहन कंपनी में अहम भूमिका निभा रही हैं।
ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं
एक रेसलर के रूप में वह पहले ही काफी काम कर चुकी है लेकिन अब वह कंपनी की चीफ ब्रांड ऑफिसर के रूप में काम कर रही हैं। रॉ की पूर्व कमिश्नर स्टैफनी WWE टीवी में लगातार मौकों पर नज़र आती है। ऐसा काफी कम होता है जब वह लंबे समय के लिए WWE टीवी से दूर जाएं।
वर्तमान में उनके रिंग में वापसी करने की अफवाहें चल रही है। ऐसे में यह सही समय है जब हम उनके बारे में फैंस को ऐसी बातें बताएं जिन्हें शायद वह नहीं जानते होंगे। इस आर्टिकल में हम स्टैफनी मैकमैहन के बारे में उन 4 बातों को बताएंगे जो आपको जरूर जाननी चाहिए।
4. स्टैफनी मैकमैहन पूर्व WWE विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं
स्टैफनी मैकमैहन ने कभी भी रेसलर बनने के लिए ट्रेनिंग नहीं ली लेकिन जब वह कंपनी में एक स्टोरीलाइन का हिस्सा बनीं तब उन्होंने फैंस को चौंकाते हुए साल 2000 में विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की।
हालांकि उनकी इस जीत में ट्रिपल एच समेत कई सुपरस्टार्स की मदद भी शामिल थी। इसके बाद उन्होंने 143 दिनों तक टाइटल अपने पास रखा। इस दौरान उन्होंने लीटा के खिलाफ कई बार टाइटल का बचाव भी किया।
इसके बाद जब स्टैफनी चैंपियनशिप हारीं तो उस मुकाबले में द रॉक स्पेशल रेफरी थे। इसके बाद स्टैफनी मैकमैहन कभी भी विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल नहीं हुईं। वर्तमान में फैंस उनकी रिंग वापसी का इंतजार कर रहे हैं। फैंस चाहते हैं कि वह एक बार फिर रिंग में आकर मुकाबले लड़ें।
ये भी पढ़ें: 5 फीमेल स्टार्स जो कई WWE सुपरस्टार्स को डेट कर चुकी हैं