4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना

WWE में कई सारे सुपरस्टार्स काम करते हैं। कई ऐसे भी स्टार्स है जिन्हें WWE की वजह से ही सफलता मिलती हैं। WWE में सुपरस्टार्स का मुख्य काम चैंपियनशिप जीतना है। चैंपियनशिप जीतने से सुपरस्टार्स का कद बढ़ता है। WWE के अंदर वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलावा मिड-कार्ड टाइटल्स भी मौजूद है। इस दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप काफी समय से WWE का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें:- भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली के WWE में अंतिम 5 मैच जिनके बारे में फैंस को पता होना चाहिए

कुछ ऐसे दिग्गज सुपरस्टार्स है जो WWE में सालों तक काम कर चुके हैं। इसके बावजूद भी वो कभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती।

4- WWE दिग्गज द अंडरटेकर

द अंडरटेकर ने WWE में ढेरों मैच लड़े हैं और कई सारे मौकों पर उन्हें जीत मिली हैं। इसके बावजूद भी द अंडरटेकर ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती हैं। दरअसल, उन्होंने 1990 में डेब्यू किया था और वो 2020 में रिटायर हुए। उनके 30 साल लंबे करियर में वो कभी भी इस मिड-कार्ड टाइटल को नहीं जीत पाए। द अंडरटेकर ने अपने WWE करियर में कुछ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच लड़े हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ा है लेकिन उनका कभी ब्रॉक लैसनर से मैच नहीं हो पाया

1996 में उन्होंने गोल्डस्ट के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप के लिए 2 बार कास्केट मैच लड़े थे। अंडरटेकर को इस तरह के मुकाबले में पराजित करना लगभग नामुमकिन है। इसके बावजूद गोल्डस्ट ने ऐसा दो बार किया था। इसके अलावा WWE के Shotgun Saturday Night #6 में उनका सामना ट्रिपल एच से इस टाइटल के लिए हुआ था। इस मौके पर टेकर को DQ से हार मिली थी और वो यहां भी सफल नहीं हुए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

3- हल्क होगन

हल्क होगन WWE के सबसे बड़े और दिग्गज रेसलर्स में से एक माना जाएगा। उन्होंने WWE में रहते हुए कई यादगार मैच जीते हैं और कई सारी चैंपियनशिप भी जीती हैं। इसके बावजूद भी वो इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल पर कब्जा नहीं कर पाए हैं। उन्होंने इस चैंपियनशिप के लिए मैच भी लड़ा है।

हल्क होगन और अल्टीमेट वॉरयर के बीच WrestleMania 6 के मेन इवेंट में एक जबरदस्त मैच देखने को मिला था। इस दौरान WWE चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ये मैच हो रहा था। हल्क WWE चैंपियन थे जबकि अल्टीमेट वारियर आईसी चैंपियन थे। इस मैच में अल्टीमेट वारियर की जीत हुई थी। अगर होगन जीत दर्ज करते तो उनके पास दोनों टाइटल आ जाते।

2- जॉन सीना

जॉन सीना ने WWE में जबरदस्त सफलता हासिल की है। साथ ही वो कंपनी के टॉप फेस भी रहे हैं। इसके बावजूद भी जॉन सीना ने कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि सीना ने WWE के अंदर लगभग 15 सालों तक फुल-टाइम सुपरस्टार के रूप में काम किया है।

इसके बावजूद वो टाइटल नहीं जीत पाए हैं। उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ MSG शो में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच लड़ा था लेकिन उनकी यहां हार हुई थी। इसके अलावा सीना को-चैंपियन रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी खुद इस टाइटल को अपने पास नहीं रखा है। सीना के अब इस टाइटल को जीत के चांस और ज्यादा कम हो गए हैं।

1- ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती हैं। दरअसल, द बीस्ट हमेशा ही वर्ल्ड टाइटल स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कभी भी WWE के अंदर मिड-कार्ड सुपरस्टार के रूप में कमा नहीं किया है।

ब्रॉक लैसनर ने अपने करियर में दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच लड़े हैं। इन दोनों ही मौकों पर दिग्गज को हार का सामना करना पड़ा है। दरअसल, उन्होंने जून 2002 में Raw के एक एपिसोड में रॉब वैन डैम का सामना टाइटल के लिए किया था। उस मुकाबले में उनकी हार हुई थी। इसके अलावा WWE के Vengeance 2002 पीपीवी में भी लैसनर की DQ से हार हुई थी।

ये भी पढ़ें:- 5 उदाहरण क्यों ब्रॉक लैसनर को WWE में "द बीस्ट" कहा जाता है