4 बड़े मौके जो साबित करते हैं कि SummerSlam के असली बादशाह ब्रॉक लैसनर हैं 

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक ब्रॉक लैसनर समरस्लैम 2019 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल को बचाने के लिए मुकाबला करेंगे। हाल ही में ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस की बुरी तरह से पिटाई की थी जिसके बाद फैंस का समरस्लैम में होने वाले मुकाबले के लिए उत्साह और बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें: 4 शानदार चीजें जो पॉल हेमन के Raw की कमान संभालने के बाद हुईं

WWE में जब बात रेसलमेनिया की होती है तब सबसे पहले द अंडरटेकर का नाम याद आता है। रेसलमेनिया के 7वें संस्करण में डेब्यू करने वाले अंडरटेकर ने रेसलमेनिया में एक अलग ही इतिहास बनाया है। वहीं बात करें अगर WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम की तो यहां पर ब्रॉक लैसनर का नाम याद आता है।

ब्रॉक लैसनर ने समरस्लैम में कई मौकों पर यह साबित किया कि यह उनका यार्ड है। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 कारणों पर जो साबित करते हैं कि समरस्लैम के असली बादशाह ब्रॉक लैसनर हैं।

समरस्लैम 2002 में द रॉक को हराना

समरस्लैम में द रॉक को हरा चुके हैं ब्रॉक लैसनर
समरस्लैम में द रॉक को हरा चुके हैं ब्रॉक लैसनर

रेसलमेनिया 18 की अगली रात में मेन रोस्टर में डेब्यू करने वाले ब्रॉक लैसनर ने काफी कम समय में मेन रोस्टर में अपना एक मजबूत स्थान बना लिया था। इसी की नतीजा था कि ब्रॉक लैसनर समरस्लैम 2002 में द रॉक के खिलाफ मुकाबले में शामिल हुए थे।

इस मुकाबले की शुरूआत में ब्रॉक लैसनर पूरी तरह से द रॉक पर भारी थे और आखिरी में द रॉक को हराकर उन्होंने WWE अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। आपको बता दें कि इससे पहले द रॉक ने कर्ट एंगल और द अंडरटेकर को हराकर यह टाइटल अपने नाम किया था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

जब लैसनर ने सीना को बुरी तरह से पीटा

ब्रॉक लैसनर ने 2014 में हुए समरस्लैम में जॉन सीना को हराया
ब्रॉक लैसनर ने 2014 में हुए समरस्लैम में जॉन सीना को हराया

रेसलमेनिया 30 में द अंडरटेकर को हराने के बाद ब्रॉक लैसनर ने पूरी दुनिया को चौंकाया था लेकिन फैंस को पता नहीं थी कि अंडरटेकर एक बार फिर दुनिया को चौंकाने वाले हैं। समरस्लैम 2014 का असली प्लान यह था कि ब्रॉक लैसनर को डेनियल ब्रायन को हराना था लेकिन ब्रायन की चोट के चलते प्लान कैंसिल करना पड़ा।

इसके बाद लैसनर का मुकाबला जॉन सीना के खिलाफ बुक किया गया। इस मुकाबले की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। लैसनर ने इस मुकाबले में सीना को बुरी तरह से पीटा और जीत हासिल की। एक ही साल में फैंस के लिए यह दूसरा सबसे चौंकाने वाला पल था।

कर्ट एंगल बनाम ब्रॉक लैसनर- साल 2003

कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर
कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर

रेसलमेनिया 19 में ब्रॉक लैसनर ने कर्ट एंगल को हराकर दूसरा WWE टाइटल जीता था। इसके बाद लैसनर और एंगल की अच्छी दोस्ती हो गई थी लेकिन यह दोस्ती ज्यादा लंबे समय तक नहीं चली। स्मैकडाउन के एपिसोड में लैसनर हील के रूप में बदल गए और जिसका नतीजा यह हुआ कि समरस्लैम 2003 में दोनों सुपरस्टार्स एक बार फिर WWE टाइटल के लिए मुकाबले में शामिल हुए।

दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। भले ही इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर की हार हुई हो लेकिन उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सभी फैंस का दिल जीत लिया।

रैंडी ऑर्टन को हराना

समरस्लैम 2016 में लैसनर ने रैंडी ऑर्टन को बुरी तरह से हराया
समरस्लैम 2016 में लैसनर ने रैंडी ऑर्टन को बुरी तरह से हराया

समरस्लैम 2016 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रैंडी ऑर्टन के खिलाफ बुक किया गया। यह एक सिंगल्स मुकाबला था। इस मुकाबले से पहले फैंस को लैसनर का द रॉक के खिलाफ हुआ मुकाबला सबसे ज्यादा पसंद था लेकिन इस मुकाबले के बाद फैंस की राय बदल गई।

इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन को बुरी तरह से पीटा और जीत हासिल की। ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन को इतनी बुरी तरह से पीटा थी कि मैच के बाद रैंडी को सिर में 10 टांके लगवाने पड़े थे।