मौजूदा समय में अगर आप सोशल मीडिया से नहीं जुड़े हैं, तो सिर्फ अख़बार या टीवी से जुड़े होने से आपको ज्यादा फायदा नहीं होगा। सोशल मीडिया में कई सारी नई चीज़ें होती हैं। अगर हम WWE की ही बात करें तो यूट्यूब, Gif और Meme के कारण रिंग के बाहर भी फैन्स इससे जुड़े रहते हैं।
इसमें भी Meme का चलन काफी ज्यादा हो गया है क्योंकि इससे हम जो भी देखते हैं उसे सोच पाते हैं। Meme में हम किसी भी तस्वीर पर जो सोच रहे हैं वो लिख कर मज़ाक के लहजे में इस्तेमाल करते हैं।
यहाँ हम उन 4 WWE सुपरस्टार के बारे में बताएँगे जिनके सबसे ज्यादा Meme बनते हैं:
#1 जॉन सीना
जॉन सीना WWE में सबसे ज्यादा पैसा लाने वाले सुपरस्टार हैं और इसके अलावा उनके Meme भी उनकी ही तरह काफी चलन में रहते हैं। जॉन सीना का WWE में किरदार ऐसा है कि कई सारे Meme उनके नाम पर बनते हैं। उनका 'यू कांट सी मी', उनका मैच जीतने के बाद का रिएक्शन, उका दो की गिनती के बाद किक आउट करना, ये सब Meme में काफी इस्तेमाल किये जाते हैं।
सीना के Meme काफी शानदार रहते हैं, चाहे वो उनके पक्ष में हो या उनका मज़ाक उड़ा रहे हों। सीना को WWE में एक पूरा एंटरटेनमेंट पैकेज के तौर पर देखा जाता है और उसमें वो किसी भी तरह निराश नहीं करते हैं।