WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ब्रॉक लैसनर के लिए 4 दुश्मनियां
डब्लू डब्लू ई (WWE) में ये एक न एक दिन तो होना ही था। जिस दिन ब्रॉक लैसनर ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीता, उस दिन ये साफ हो गया था कि जल्द ही उनके कंधों पर खिताब दिखाई देगा। शुरू में सवाल ये था कि उनके कंधों पर कौन सा खिताब होगा? यूनिवर्सल टाइटल या फिर WWE चैंपियनशिप।
लेकिन फिर ये बात भी साफ हो गयी कि ब्रॉक लैसनर रेसलमेनिया में हारे अपना यूनिवर्सल टाइटल वापस जीतना चाहते हैं। पिछले दो बार के ब्रीफ़केस विजेता उसे कैश इन करने में नाकामयाब रहे थे। WWE इसकी हैट्रिक नहीं बनवाना चाहती थी और इस बार तो ब्रीफ़केस ब्रॉक लैसनर के पास था।
इसे भी पढ़ें: WWE Extreme Rules में ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के 5 बड़े कारण
इन सभी चीजों पर नज़र रखते हुए ये बात तो साफ थी कि जल्द ही बीस्ट खिताब जीतेंगे और एक्सट्रीम रूल्स में उन्होंने सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना ब्रीफ़केस कैश इन कर के तीसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम किया। चैंपियन बनने के बाद ब्रॉक लैसनर के पास आगे फिउड़ के लिए क्या विकल्प हो सकते हैं उसपर चर्चा करते हैं।
#4 दोबारा सैथ रॉलिंस से फ्यूड
फिलहाल ये विकल्प सबसे अच्छा दिखाई दे रहा है। इस साल काफी समय से सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच फ्यूड चली आ रही है और इसे अगले महीने के समरस्लैम तक एक्सटेंड किया जा सकता है।
ब्रॉक लैसनर ने जिस अंदाज से सैथ रॉलिंस से खिताब हासिल किया, उसके बाद सैथ रॉलिंस अपना रीमैच मांग सकते हैं। भले ही यूनिवर्सल टाइटल के लिए WWE रीमैच नहीं करवाती हो लेकिन पिछले कुछ समय से हमें ऐसा होते देखने मिला है।
डेनियल ब्रायन को रॉ में उनकी WWE चैंपियनशिप का री मैच देखने मिला था। भले ही ब्रॉक लैसनर को उनके खिताब के लिए रीमैच नहीं मिला था लेकिन सैथ रॉलिंस को समरस्लैम पर रीमैच मिल सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं