4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो अभी तक साल 2021 में धमाकेदार वापसी कर चुके हैं

2021 में धमाकेदार वापसी करने वाले WWE सुपरस्टार्स
2021 में धमाकेदार वापसी करने वाले WWE सुपरस्टार्स

साल 2020 में रेसलमेनिया (WrestleMania) 36 के तुरंत बाद WWE ने 20 से भी अधिक रेसलर्स को रिलीज़ करने का कठिन फैसला लिया था। उससे ठीक एक साल बाद भी यानी WrestleMania 37 के बाद भी कंपनी ने ऐसा ही निर्णय लिया और इस बार 10 बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज़ कर दिया गया।

कई सुपरस्टार्स के रिलीज़ होने के कारण WWE का मेन रोस्टर काफी छोटा हो गया है, इसलिए अब पहले के मुकाबले ज्यादा सुपरस्टार्स को पुश दिया जा सकेगा। अच्छी बात ये है कि WWE ने कई सुपरस्टार्स को पुश देना शुरू भी कर दिया है, इनमें सिजेरो (Cesaro) और बिग ई (Big E) मुख्य हैं।

ये भी पढ़ें: WWE में वापसी के बाद जिंदर महल के 4 संभावित प्रतिद्वंदी

इस बीच साल 2021 में कई सुपरस्टार्स धमाकेदार वापसी कर चुके हैं और कुछ रेसलर्स को वापसी के बाद बड़ा पुश भी मिलना शुरू हो गया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो अभी तक 2021 में WWE में धमाकेदार वापसी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को हराकर नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं

WWE सुपरस्टार जिमी उसो

जिमी उसो की वापसी
जिमी उसो की वापसी

जिमी उसो ने हाल ही में 7 मई के SmackDown एपिसोड में धमाकेदार वापसी की थी, जिसमें उन्होंने जे उसो को उन्होंने अपने साथ जोड़ने की कोशिश की और रोमन रेंस को भी हेड ऑफ द टेबल स्वीकारने से इनकार कर दिया था। WrestleMania 36 में चोटिल होने के बाद से ही वो ब्रेक पर चल रहे थे, हालांकि इस दौरान वो Clash of Champions और Hell in a Cell पीपीवी में भी नजर आए।

मगर अब वो लंबे समय बाद एक इन रिंग परफॉरमर के तौर पर वापसी कर चुके हैं और फिलहाल उनके पास 2 ही विकल्प हैं। पहला या तो वो रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ और हेड ऑफ द टेबल के रूप में स्वीकार कर लें या फिर मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन, जे उसो की तरह उन्हें भी सबक सिखाने का प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके नए थीम सॉन्ग ने फैंस को सबसे ज्यादा प्रभावित किया

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

हम्बर्टो कारिलो

शेमस और हम्बर्टो कारिलो
शेमस और हम्बर्टो कारिलो

एक समय था जब हम्बर्टो कारिलो को बड़े फ्यूचर स्टार रेसलर के रूप में देखा जा रहा था और जब तक पॉल हेमन Raw के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर रहे तब तक कारिलो को भी बड़ा पुश मिल रहा था। लेकिन हेमन के SmackDown में आने के बाद कारिलो समेत कई प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स के पुश को रोक दिया गया।

वो 9 अप्रैल के SmackDown में वापसी से पहले आखिरी बार अक्टूबर 2020 के एक Raw एपिसोड में परफॉर्म करते हुए नजर आए थे। अब वापसी के बाद वो मौजूदा WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शेमस के बड़े दुश्मन बने हुए हैं।

एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक आखिरी बार WWE रिंग में 12 अक्टूबर 2020 के Raw एपिसोड में उतरे थे, जहां उन्हें नो-डिसक्वालीफिकेशन मैच में केविन ओवेंस के खिलाफ हार मिली थी। उसके बाद WWE Draft 2020 में एलिस्टर ब्लैक को SmackDown ब्रांड का हिस्सा बनाया गया, लेकिन उसके बाद उन्हें WWE टीवी पर देखा ही नहीं गया।

कई महीनों के ब्रेक के बाद आखिरकार वो 23 अप्रैल 2021 के SmackDown एपिसोड में टीवी पर नजर आए। हालांकि अभी तक उन्होंने अपना इन रिंग रिटर्न नहीं किया है लेकिन उनके नए अवतार ने दर्शा दिया है कि इस बार विरोधियों के लिए उनसे पार पाना आसान नहीं होगा।

जिंदर महल

जिंदर महल
जिंदर महल

ये बात जगजाहिर है कि पिछले 3 साल जिंदर महल के लिए WWE में बिल्कुल भी अच्छे नहीं गुजरे हैं। लगातार चोटिल रहने के कारण उन्हें कई-कई महीनों के लिए रिंग से दूर रहना पड़ा, लेकिन हाल ही में 10 मई के Raw एपिसोड में उनका ऑफ़िशियल रिटर्न हुआ है।

इस बार वो अकेले नहीं बल्कि वीर और शैंकी ने उनके साथी बनकर WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि WWE ने महल के लिए कई बड़े प्लान तैयार किए हुए हैं, जो ना केवल महल के लिए अच्छी खबर है बल्कि वीर और शैंकी को भी इससे बहुत फायदा होगा।