4 सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ बॉबी लैश्ले को अपने WWE चैंपियनशिप रन के दौरान जरूर मैच लड़ना चाहिए

बॉबी लैश्ले और द फीन्ड
बॉबी लैश्ले और द फीन्ड

वर्तमान WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) इस वक्त अपने WWE करियर के सबसे बेहतरीन दौर मे हैं। आपको बता दें, लैश्ले Raw के एक एपिसोड के दौरान द मिज (The Miz) को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे। चैंपियन बनने के बाद लैश्ले WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड करने में सफल रहे थे और WrestleMania Backlash में वह ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनके बारे में नहीं जानते होंगे कि उनकी वाइफ WWE में काम कर रही हैं

इस बात की संभावना है कि WrestleMania Backlash में लैश्ले, मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे। अगर लैश्ले इस पीपीवी में अपना टाइटल रिटेन कर लेते हैं तो उन्हें नए प्रतिदंद्वी की जरूरत होगी। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ बॉबी लैश्ले को अपने WWE चैंपियनशिप रन के दौरान जरूर मैच लड़ना चाहिए।

4- WWE Raw टैग टीम चैंपियन एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स इस वक्त ओमोस के साथ WWE में Raw टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। हालांकि, स्टाइल्स एक मेन इवेंट स्टार हैं और WWE उन्हें शायद ही लंबे समय तक टैग टीम डिवीजन का हिस्सा बनाए रखना चाहेगी। यही कारण है कि आने वाले समय में स्टाइल्स, Raw टैग टीम टाइटल हारने के बाद ओमोस से अलग होने का फैसला करके सिंगल्स डिवीजन में वापस लौट सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 2 मैच जो WWE WrestleMania Backlash में जरूर होने चाहिए और दो जिन्हें नहीं कराना चाहिए

ऐसा लग रहा है कि लैश्ले लंबे वक्त तक WWE चैंपियन बने रहने वाले हैं इसलिए स्टाइल्स के सिंगल्स डिवीजन में लौटने के बाद लैश्ले को उनके खिलाफ अपना टाइटल जरूर डिफेंड करना चाहिए। स्टाइल्स ने अतीत में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बेहतरीन मैच लड़कर यह साबित कर दिया था कि वह अपने से ज्यादा ताकतवर सुपरस्टार्स के खिलाफ ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हैं। यही कारण है कि बॉबी लैश्ले के खिलाफ भी उनका मैच बेहतरीन साबित हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

3- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल होने में नाकाम होने के बाद रैंडी ऑर्टन ने Raw में रिडल के साथ टैग टीम बना लिया है और उनकी यह जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। हालांकि, यह बात तो पक्की है कि यह जोड़ी लंबे तक एक साथ नहीं रहने वाली है और इस टीम को तोड़ने वाले सुपरस्टार ऑर्टन ही होंगे।

संभव है कि रिडल से अलग होने के बाद वह एक बार फिर WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की कोशिश कर सकते हैं। अगर ऑर्टन को बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलता है तो निश्चय ही यह काफी शानदार मैच होगा।

2- WWE सुपरस्टार द फीन्ड

द फीन्ड
द फीन्ड

द फीन्ड WrestleMania 37 में रैंडी ऑर्टन से हारने के बाद से ही WWE में नजर नहीं आए हैं। इस मैच में द फीन्ड की एलेक्सा ब्लिस की वजह से हार हुई थी और यह कहना मुश्किल है कि WWE का द फीन्ड को लेकर क्या प्लान है। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त फीन्ड को बेहतर बुकिंग की जरूरत है।

यही कारण है कि आने वाले समय में द फीन्ड को बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने के लिए मौका देना चाहिए। अगर यह मैच होता है तो बॉबी लैश्ले के लिए भी द फीन्ड जैसे सुपरनैचुरल कैरेक्टर का सामना करना आसान नहीं होगा।

1- WWE लैजेंड गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

WWE लैजेंड गोल्डबर्ग आखिरी बार Royal Rumble 2021 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करते हुए नजर आए थे। इस मैच से पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि इस मैच में गोल्डबर्ग, मैकइंटायर को हराकर नए WWE चैंपियन बन सकते हैं। हालांकि, गोल्डबर्ग को लेकर लगाई गई अटकलें झूठी साबित हुई थी और इस मैच में मैकइंटायर, गोल्डबर्ग को हराने में कामयाब रहे थे। इस हार के बाद गोल्डबर्ग WWE में नजर नहीं आए हैं लेकिन संभव है कि किसी बड़े पीपीवी के दौरान उनकी वापसी देखने को मिल सकती है।

वापसी के बाद गोल्डबर्ग को WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच लड़ने का मौका जरूर मिलना चाहिए और यह फैंस के लिए किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा। अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि लैश्ले मैच के दौरान गोल्डबर्ग का किस प्रकार सामना कर पाते हैं। साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि लैश्ले, गोल्डबर्ग को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर पाते हैं या फिर गोल्डबर्ग नए चैंपियन बनेंगे।