रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स ने रेसलमेनिया (WrestleMania) में जबरदस्त काम किया है और उनका रिकॉर्ड काफी ज्यादा अच्छा है। खैर, दोनों के WrestleMania में प्रदर्शन के अंदर काफी ज्यादा अंतर है।
जॉन सीना ने WrestleMania में कई ऐसी चीज़ें की है जो रोमन रेंस ने कभी नहीं की है। इस दौरान रोमन रेंस ने भी कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए है जो जॉन सीना ने WrestleMania में नहीं की है। इसलिए हम 4 चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो रोमन रेंस ने WrestleMania में की है लेकिन जॉन सीना नहीं कर पाए।
4- रोमन रेंस ने WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ा है जबकि जॉन सीना ने नहीं
रोमन रेंस और जॉन सीना ने WrestleMania में कई दिग्गजों का सामना किया है। इस दौरान ब्रॉक लैसनर एक ऐसा नाम है जिनका जॉन सीना के साथ WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में मैच नहीं हुआ है। रोमन रेंस ने WrestleMania 31 और WrestleMania 34 में ब्रॉक लैसनर का सामना किया है। दोनों ही मौकों पर उन्हें हार मिली है। इस साल भी रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होने वाला है।
इसके बावजूद उन्हें इस दिग्गज का बड़े मौके पर सामना करने का मौका मिला है। दूसरी ओर जॉन सीना ने WWE करियर में ब्रॉक लैसनर उनके सबसे बड़े दुश्मनों में से एक रहे हैं। उनके बीच कई सारे जबरदस्त मैच देखने को मिले हैं। इसके बावजूद वो WrestleMania में लैसनर के खिलाफ मैच नहीं लड़ पाए हैं। खैर, अब सीना और लैसनर का WrestleMania में मैच संभव नजर नहीं आता है।
3- सिक्स मैन टैग टीम मैच लड़ना
जॉन सीना ने WrestleMania में कई सारे ऐतिहासिक मैच लड़े हैं। इसके बावजूद उन्होंने कभी भी 6 मैन टैग टीम मैच नहीं लड़ा है। दरअसल, इस दिग्गज ने बड़े इवेंट में अबतक 15 मैच लड़े हैं। इसमें से 14 मैच साधारण थे वहीं एक टैग टीम मैच था। WrestleMania 33 में जॉन सीना ने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड निकी बैला के साथ टीम बनाई थी।
इसके अलावा जॉन सीना ने WrestleMania में कभी टैग टीम मैच नहीं लड़ा है। इस दौरान सीना 6 मैन टैग टीम मैच नहीं लड़ पाए हैं। दूसरी ओर रोमन रेंस ने WrestleMania में अबतक दो बार 6 मैन टैग टीम मैच लड़े हैं और इन दोनों ही मैचों में उन्हें जीत मिली है। रोमन ने अपने शुरुआती करियर में सीना को इस मामले में पराजित कर दिया था।
2- अंडरटेकर को WrestleMania में हराना
द अंडरटेकर को WrestleMania में हराना काफी बड़ी बात है। दो ही ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने टेकर को WrestleMania में पराजित किया है। इस दिग्गज ने बड़े पीपीवी में ढेरों मैच लड़े हैं। दरअसल, रोमन रेंस और जॉन सीना दोनों ही WrestleMania में द अंडरटेकर का सिंगल्स मैच में सामना किया है।
इसके बावजूद द अंडरटेकर को सिर्फ रोमन रेंस ही पराजित कर पाए हैं। WrestleMania 33 में रोमन रेंस ने द अंडरटेकर को पराजित किया था। अगले ही साल WrestleMania 34 में जॉन सीना ने उनका सामना किया था। इस मैच में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने सीना को काफी आसानी से पराजित कर दिया था।
1- रोमन रेंस चार बार लगातार WrestleMania का मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं
रोमन रेंस और जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। ऐसे में उन्होंने WWE के सबसे बड़े शो WrestleMania में हमेशा ही जबरदस्त काम किया है। दोनों ही सुपरस्टार्स ने इस बड़े इवेंट में कई सारे मेन इवेंट्स किये हैं। इस दौरान रोमन रेंस के पास एक ऐसा रिकॉर्ड है जो जॉन सीना के नाम नहीं हैं।
रोमन रेंस ने लगातार 4 मेन इवेंट्स किये हैं। इस दौरान जॉन सीना लगातार 4 मेन इवेंट्स करने में सफल नहीं हुए हैं। रोमन रेंस का ये रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है। जॉन सीना ने लगातार 3 मेन इवेंट किये हैं और वो WWE के नए पोस्टर बॉय से आगे नहीं जा पाए हैं।
