रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। उन्होंने WWE में रहते हुए जबरदस्त काम किया है। दोनों ही सुपरस्टार्स ने रेसलमेनिया (WrestleMania) में जबरदस्त काम किया है और उनका रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है। खैर, दोनों के WrestleMania में प्रदर्शन के अंदर काफी ज्यादा अंदर है।
ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के WrestleMania इतिहास का सबसे यादगार दिन, 75 हजार फैंस के सामने किया था अपने 'पार्टनर' को प्रपोज
जॉन सीना ने WrestleMania में कई ऐसी चीज़ें की है जो रोमन रेंस ने कभी नहीं की है। इस दौरान रोमन रेंस ने भी कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए है जो जॉन सीना ने WrestleMania में नहीं की है। इसलिए हम 4 चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो रोमन रेंस ने WrestleMania में की है लेकिन जॉन सीना नहीं कर पाए।
4- रोमन रेंस ने WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ा है जबकि जॉन सीना ने नहीं
रोमन रेंस और जॉन सीना ने WrestleMania में कई दिग्गजों का सामना किया है। इस दौरान ब्रॉक लैसनर एक ऐसा नाम है जिनका जॉन सीना के साथ WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में मैच नहीं हुआ है। रोमन रेंस ने WrestleMania 31 और WrestleMania 34 में ब्रॉक लैसनर का सामना किया है। दोनों ही मौकों पर उन्हें हार मिली है।
ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें फैंस WrestleMania में इस साल सबसे ज्यादा मिस करने वाले हैं
इसके बावजूद उन्हें इस दिग्गज का बड़े मौके पर सामना करने का मौका मिला है। दूसरी ओर जॉन सीना ने WWE करियर में ब्रॉक लैसनर उनके सबसे बड़े दुश्मनों में से एक रहे हैं। उनके बीच कई सारे जबरदस्त मैच देखने को मिले हैं। इसके बावजूद वो WrestleMania में लैसनर के खिलाफ मैच नहीं लड़ पाए हैं। खैर, अब सीना और लैसनर का WrestleMania में मैच संभव नजर नहीं आता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।