प्रोफेशनल रेसलिंग भी बाकी स्पोर्ट्स की तरह है। यहां एक रेसलर्स को अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और दूसरों से खुद को बेहतर बनाना होता है। WWE में हम देख चुके हैं कि कई रेसलर बड़े सुपरस्टार बन जाते हैं तो कई का करियर फ्लॉप हो जाता है। कई बार WWE रेसलर्स इस कारण फेल हो जाते हैं कि उन्हें बिग पुश नहीं मिलता।
ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं
इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है जब बड़े सुपरस्टार्स नए रेसलर्स के साथ काम करने से मना कर देते हैं जिससे नए रेसलर्स को मौका नहीं मिल पाता है। WWE को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कंपनी के कई बड़े सुपरस्टार्स नए रेसलर्स की काफी मदद करते हैं।
इसके अलावा वह नए टैलेंट को बढ़ाने के लिए रिंग में उनसे हारने तक के लिए तैयार रहते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने रियल लाइफ में रेसलर्स की मदद की।
4. बिग शो को नोटिस न करने पर ब्रॉक लैसनर ने WWE ऑफिशियल को लताड़ लगाई
साल 2002 में ब्रॉक लैसनर कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन गए थे। समरस्लैम में द रॉक के खिलाफ उनकी टाइटल जीत उनके करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक थी। इस जीत के बाद लैसनर ने टेकर के खिलाफ मुकाबला लड़ा और जीत हासिल की।
WWE के अधिकारियों ने लैसनर से उनके अगले प्रतिद्वंदी के बारे में पूछा तो उन्होंने बिग शो का नाम लिया। बिग शो ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि लैसनर ने WWE अधिकारियों को इस बात पर लताड़ लगाई कि आखिर वह बिग शो को क्यों इग्नोर कर रहे हैं। बिग शो अपने करियर के पुनरुत्थान के लिए ब्रॉक लैसनर को क्रेडिट दिया है।
ये भी पढ़ें: 18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रेसलर्स से हुई