1995 में आई फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में अक्षय कुमार ने नकली अंडरटेकर से भले लड़ाई की हो लेकिन इसके अलावा भी बॉलीवुड से WWE का संबंध रहा है। WWE के पूर्व सुपरस्टार ग्रेट खली और नाथन जोंस भी हिंदी फिल्मों में दिख चुके हैं।
अब सवाल ये उठता है कि क्या WWE के सुपरस्टार बॉलीवुड में खलनायक का किरदार निभा सकते हैं?
ऐसे ही चार सुपरस्टार पर हम नज़र डालते हैं जो हिंदी फिल्मों में विलेन के किरदार के लिए सही रहेंगे:
द मिज़
मिज़ जिस तरह से रिंग में दिखते हैं उससे पता चलता है कि WWE उनकी इस क्षमता का भरपूर फायदा उठा रही है। उन्हें ज्यादातर नापसंद किया जाता है और वह काफी चिल्ला चिल्ला कर बात करते हैं और इस कारण से वह हिंदी फिल्मों में एक बिगड़े हुए लड़के का किरदार निभा सकते हैं।
1 / 4
NEXT
Published 07 Sep 2020, 15:15 IST