टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (TLC) पे-पर-व्यू WWE इतिहास के सबसे खतरनाक पीपीवी में से एक होता है। इस पीपीवी में एक्शन की कोई कमी नहीं होती है, क्योंकि मैच में जो शर्त शामिल होती हैं इसमें टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स लीगल होती हैं, तो सुपरस्टार को चोट लगने का खतरना बना रहता है।
हर साल WWE TLC पीपीवी कई खतरनाक मैच देखने को मिलते हैं और कई बार दुश्मनी इस लेवल पर पहुंच जाती है जब एक WWE सुपरस्टार अपना आपा खोते हुए ऐसा काम कर देते हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।
यह भी पढ़ें: 4 मौके जब WWE सुपरस्टार्स द्वारा मैकमैहन फैमिली की बुरी तरह पिटाई की गई
ऐसा ही कुछ 2015 में हुए TLC पीपीवी में हुआ था, जब रोमन रेंस का गुस्सा सातवें आसमान पर था और पूरी तरह से उनका गुस्सा एक साथ 4 सुपरस्टार्स पर निकला, जिसमें ट्रिपल एच भी शामिल थे। दरअसल 2015 में हुए इस पीपीवी में रोमन रेंस और शेमस के बीच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रेडिशनल टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच देखने को मिला।
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच हारने के बाद फूटा रोमन रेंस का गुस्सा
शेमस और रोमन रेंस के बीच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए बेहद जबरदस्त मैच देखने को मिला, जिसमें एक्शन की कोई कमी नहीं थी। हालांकि अंत में रोमन रेंस लैडर पर चढ़कर चैंपियनशिप जीतने के काफी करीब आ गए थे, लेकिन रुसेव और एल्बर्टो डेल रियो ने रोमन रेंस पर अटैक कर दिया। रिंग के बाहर रुसेव ने एकोलेड दिया, लेकिन रेंस ने खुद को बचाते हुए शेमस को रोकना चाहा। शेमस ने रोमन रेंस को ब्रोग किक देदी और फिर लैडर पर चढ़कर चैंपियनशिप को हासिल कर लिया।
इसके बाद रिंग में रुसेव और डैल रियो ने शेमस को उठाया हुआ था, लेकिन रोमन रेंस ने स्पीयर देते हुए तीनों को गिरा दिया। रेंस ने इसके बाद चेयर से तीनों सुपरस्टार्स को बुरी तरह मारना शुरू कर दिया। वो रुकने का नहीं ले रहे थे और इस बीच ट्रिपल एच, स्टेफनी मैकमैहन और WWE ऑफिशियल भी बाहर आ गए थे। रोमन रेंस को शांत करने के लिए जब ट्रिपल एच रिंग में आए, तो रेंस ने उनको पहले सुपरमैन पंच दे दिया फिर चेयर से मारना शुरू कर दिया। रोमन रेंस ने पहले हंटर को अनाउंस टेबल पर पटका, फिर उसी टेबल पर उन्हें पावरबॉम्ब दे दिया।
ऐसा लग रहा था कि रोमन रेंस बैकस्टेज जा रहे हैं और उधर मेडिकल टीम और WWE ऑफिशियल ट्रिपल एच को लेकर जा रहे थे, लेकिन तभी रेंस ने एकदम से आते हुए ट्रिपल एच को स्पीयर दे दिया। रोमन रेंस के ऐसे रूप की कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। रोमन रेंस ने WWE चैंपियनशिप मैच हारने का गुस्सा WWE के टॉप 4 सुपरस्टार्स पर निकाला और उन सभी की बुरी हालत कर दी।
यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा सुपरस्टार्स और उनके फिनिशर्स: रोमन रेंस, जॉन सीना समेत दिग्गज सुपरस्टार्स किस मूव से मैच जीतते हैं?