4 WWE सुपरस्टार्स जिनका प्रदर्शन विंस मैकमैहन को काफी पसंद आया
दुनिया के हर एक व्यक्ति के जीवन का सच यह है कि आगे बढ़ने या तरक्की करने के लिए उसे अपने बॉस को इंप्रेस करना होता है और यही चीज डब्लू डब्लू ई (WWE) पर भी होती है। किसी रेसलर को स्टार से सुपरस्टार बनने के लिए कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमैहन को प्रभावित करना होता है जो संभव ही एक बेहद मुश्किल काम है।
हालांकि हर दौर में कुछ ऐसे रेसलर होते हैं जिन्हें विंस खुद पुश देते हैं, जैसे मौजूदा समय में रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें कम ही मौकों पर खुद को साबित करना पड़ा हो। इन सभी की इन-रिंग एबिलिटी इन्हें खास बनाती है और यही सबसे बड़ी वजह है कि WWE के चेयरमैन जब भी मुसीबत में होते हैं इन्हीं रेसलर्स का रुख करते हैं।
खैर, इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिनसे विंस मैकमैहन खासे प्रभावित हुए थे।
# लियो रश
लियो रश उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जो पिछले कुछ समय से ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए हैं, ऐसा कहा जा रहा है कि वो WWE छोड़ना चाहते हैं। लेकिन आपको याद दिला दें कि बैकस्टेज हुई गहमागहमी से पहले उन्हें बॉबी लैश्ले के मैनेजर के रूप में अच्छा और बड़ा पुश दिया जा रहा था।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मौजूदा WWE रोस्टर में अधिकांश सुपरस्टार ऐसे हैं जिनके पास अच्छी माइक स्किल्स नहीं हैं। इसी बीच लियो रश की बेहतरीन माइक स्किल्स उन्हें दूसरे रेसलर्स से अलग कर रही थी।
WWE 205 से उन्हें मेन रोस्टर में लाने की रणनीति साफ थी कि विंस उन्हें संभव ही बड़ा पुश देने वाले थे परंतु ऐसा होने से पहले ही लियो ने जैसे अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं