5 चीजें जो WWE दिग्गज गोल्डबर्ग नहीं चाहेंगे कि उनके फैंस याद रखें

गोल्डबर्ग से जुड़ी अजीब चीजें
गोल्डबर्ग से जुड़ी अजीब चीजें

WWE में गोल्डबर्ग (Goldberg) जैसे फिट, ताकतवर, प्रतिभाशाली और अपने काम के प्रति उनके जितने प्रतिबद्ध रेसलर्स बहुत कम रहे हैं। गोल्डबर्ग आज भी WWE से जुड़े हुए हैं और खास मौकों पर ही रिंग में परफॉर्म करने रिंग में उतरते हैं। चूंकि प्रो रेसलिंग इवेंट्स टीवी पर प्रसारित होते हैं, इसलिए रेसलर्स से जुड़ी छोटी-छोटी चीजें भी कैमरा में रिकॉर्ड हो जाती हैं।

WWE या किसी अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशन के सुपरस्टार्स के साथ अक्सर रिंग में लाइव परफॉर्म करते वक्त या बैकस्टेज भी ऐसी कई घटनाएं घटित हो जाती हैं, जो उन्हें जिंदगी भर याद रहती हैं। कुछ इसी तरह की घटनाएं WWE में दिग्गज सुपरस्टार गोल्डबर्ग के साथ भी घटी हैं। इसलिए आइए इस आर्टिकल में उन 5 अजीब चीजों के बारे में जानते हैं जिन्हें गोल्डबर्ग नहीं चाहेंगे कि आप याद रखें।

ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में रोमन रेंस और अंडरटेकर को भी हरा चुके हैं

WWE WrestleMania 20 का मुकाबला

youtube-cover

WWE WrestleMania 20 के लिए गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी 2004 Royal Rumble मैच से ही तूल पकड़ने लगी थी। दोनों की दुश्मनी और मैच प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में तहलका मचाने लायक मैच सिद्ध हो सकता था, लेकिन आगे चलकर इनके बीच ऐसा मैच हुआ, जिसे दोनों सुपरस्टार्स में से कोई भी याद नहीं रखना चाहेगा।

लंबी दुश्मनी के बाद आखिरकार WrestleMania 20 का समय आया, जिसमें लैसनर और गोल्डबर्ग की भिड़ंत हुई, वहीं स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का स्पेशल गेस्ट रेफरी होना इस मैच को और भी खास बना रहा था। इसे ड्रीम मैच की संज्ञा भी दी जा रही थी।

ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज AEW सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने WWE में हराया हुआ है

दुर्भाग्यवश ये जानकारी पहले ही बाहर आ चुकी थी कि इस मैच के बाद गोल्डबर्ग और लैसनर, दोनों ही WWE को छोड़कर जाने वाले हैं। इसलिए मैच के शुरू होने से लेकर अंत तक क्राउड ने दोनों सुपरस्टार्स को बू करना जारी रखा और ये एक ऐसा मुकाबला बना, जिसे गोल्डबर्ग और लैसनर कभी याद नहीं रखना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिनके 3 या उससे ज्यादा बच्चे हैं

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

गोल्डबर्ग की स्ट्रीक का अंत केविन नैश ने किया था

केविन नैश
केविन नैश

Monday Night Wars के समय गोल्डबर्ग की अनडिफेटेड स्ट्रीक भी एक पहलू था, जिसने WCW को WWE पर बढ़त दिलाई थी, वहीं nWo का एंगल भी WCW को फायदा पहुंचा रहा था। WCW गोल्डबर्ग को अच्छे से बुक कर रही थी और उस समय उनकी विनिंग स्ट्रीक 173 मैचों तक जा पहुंची थी। असल में केविन नैश ने उनकी इस विनिंग स्ट्रीक का अंत किया था, ये एक ऐसा तथ्य है, जिसपर अक्सर प्रो रेसलिंग फैंस बहस करते दिख जाते हैं कि नैश के हाथों गोल्डबर्ग की स्ट्रीक का अंत नहीं होना चाहिए था।

गोल्डबर्ग के रिकॉर्ड को बढ़ाकर दिखाया गया

गोल्डबर्ग की स्ट्रीक
गोल्डबर्ग की स्ट्रीक

WCW की ओर से दिए गए आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार गोल्डबर्ग ने लगातार 173 मैचों में जीत दर्ज की थी। लेकिन उस समय WCW से जुड़े कई लोगों ने कहा हुआ है कि कंपनी ने गोल्डबर्ग को ताकतवर दिखाने के लिए इस संख्या को बढ़ाकर दिखाया था। क्रिस जैरिको इस बात का जिक्र करते हुए कह चुके हैं कि गोल्डबर्ग की विनिंग स्ट्रीक का असल रिकॉर्ड इस संख्या के आसपास भी नहीं आता।

गोल्डस्ट का विग पहनना

youtube-cover

WCW के पतन के बाद लोगों के मन में संशय की स्थिति उत्पन्न होने लगी थी कि क्या गोल्डबर्ग को WWE में भी WCW जैसा ही पुश दिया जाएगा। विंस मैकमैहन ने सभी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उन्हें WWE में भी वैसा ही पुश देना जारी रखा, लेकिन उनके गोल्डस्ट के साथ एक सैगमेंट ने उनके कैरेक्टर को बहुत ठेस पहुंचाई थी। एक बैकस्टेज सैगमेंट में गोल्डस्ट ने गोल्डबर्ग को अपना गंजापन छुपाने के लिए विग दिया था, जिसे दिग्गज सुपरस्टार पहनने के बाद ऐसे रेसलर प्रतीत हो रहे थे जो अक्सर कॉमेडी सैगमेंट्स में शामिल रहते हों।

क्रिस जैरिको ने गोल्डबर्ग की पिटाई की

गोल्डबर्ग और क्रिस जैरिको
गोल्डबर्ग और क्रिस जैरिको

रिंग में गोल्डबर्ग को रोक पाना बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के लिए भी बहुत मुश्किल हो रहा था। उनके रिंग में प्रदर्शन को देख फैंस उनसे रिंग के बाहर की दुनिया में भी इतने ही ताकतवर होने की उम्मीद रखते हैं। जब वो अपने WCW करियर के चरम पर थे तब उन्हें क्रिस जैरिको के साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। दोनों जब WWE में आए तो इनके बीच एक बैकस्टेज फाइट आज भी सबसे बहुचर्चित विषयों में से एक है, इस फाइट में जैरिको विजयी रहे थे।