5 धमाकेदार Elimination Chamber मैच जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे

WWE
WWE

एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी अब करीब है। WWE हर साल इस बड़े इवेंट का आयोजन करता है। इस बड़े इवेंट को अपने Elimination Chamber मैच के लिए याद रखा जाता है। सालों से Elimination Chamber मैचों का आयोजन देखने को मिला रहा है। फैंस इस तरह के मैच को काफी ज्यादा पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें:- Elimination Chamber के लिए बेहद खतरनाक मैच का ऐलान, WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे 6 दिग्गज सुपरस्टार्स

इस बड़े मैच में अंत तक सर्वाइव करने वाले को जीत मिलती हैं। खैर, 2002 से इस तरह के मैच का आयोजन हो रहा है। कुछ ऐसे Elimination Chamber मैच है जिन्हें फैंस द्वारा सालों तक याद रखा जाता है। इसलिए हम इतिहास के 5 सबसे अच्छे Elimination Chamber मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।

- SummerSlam 2003: ट्रिपल एच, गोल्डबर्ग, क्रिस जैरिको, शॉन माइकल्स, रैंडी ऑर्टन और केविन नैश (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच)

SummerSlam 2003 में ट्रिपल एच अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड कर रहे थे। इस मैच में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे। ये WWE इतिहास का दूसरा Elimination Chamber मैच था और इसे हमेशा ही याद रखा जाएगा। इस मैच में क्रिस जैरिको के प्रदर्शन में प्रभावित किया था। इसके साथ ही गोल्डबर्ग ने एंट्री करने के बाद लगातार एलिमिनेशन करते हुए सबको चौंका दिया था।

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाकर सही निर्णय लिया और 2 जिन्हें मैच में जगह मिलनी चाहिए थी

इसके बावजूद ट्रिपल एच ने दिग्गज को एलिमिनेट करते हुए सबको चौंका दिया था। उस समय गोल्डबर्ग को रोक पाना नामुमकिन लग रहा था। इसके बावजूद ट्रिपल एच ने गोल्डबर्ग को एलिमिनेट करते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। गोल्डबर्ग के धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से मैच 20 मिनट के अंदर ही खत्म हो गया था। उनकी इस जीत और ऐतिहासिक मैच को हमेशा ही फैंस द्वारा याद रखा जाएगा। इसे काफी पसंद किया जाता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

- Elimination Chamber 2017: ब्रे वायट, जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, द मिज़, डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन (WWE चैंपियनशिप मैच)

जॉन सीना इस मैच में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर रहे थे। लग रहा था कि सीना WrestleMania तक चैंपियन बनकर जाएंगे। इसके बावजूद मैच ने सबको चौंका दिया। इस मैच में कॉर्बिन, एम्ब्रोज़ और मिज़ जल्दी बाहर हो गए थे। इसके बाद एक शॉकिंग पल सामने आया जब WWE चैंपियन जॉन सीना ही एलिमिनेट हो गए।

यहां से साफ हो गया था कि अब एजे स्टाइल्स और ब्रे वायट में से कोई एक विजेता बनने वाला है। इस दौरान स्टाइल्स की जीत के चांस सबसे ज्यादा लग रहे थे। इसके बावजूद मैच में ब्रे वायट को रैंडी ऑर्टन की मदद से जीत मिली और वो अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने। सालों की मेहनत का फल उन्हें इस मैच द्वारा मिला।

- Elimination Chamber 2019: डेनियल ब्रायन, कोफी किंग्सटन, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी और समोआ जो (WWE चैंपियनशिप मैच)

Elimination Chamber 2019 का मेन इवेंट काफी खास था और इसे हमेशा ही याद रखा जाएगा। इसी मैच के द्वारा कोफी मेनिया मूवमेंट की शुरुआत हुई थी। खैर, मैच के अंदर कई सारे जबरदस्त सुपरस्टार्स शामिल थे। इस मैच में सबसे पहले समोआ जो एलिमिनेट हुए थे और फिर जैफ हार्डी भी बाहर हो गए थे।

इसके ठीक बाद एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन भी बाहर हो गए थे। अंत में डेनियल ब्रायन और कोफी किंग्सटन बचे थे। दोनों ने लगभग 12 मिनट तक शानदार फाइट दी। अंत में कोफी इस दौरान चैंपियन बनने के काफी करीब थे। इसके बावजूद काफी कोशिश करने के बाद भी वो जीत नहीं पाए। हर कोई इस मैच को पसंद करता है।

2- No Way Out 2009: ऐज, जॉन सीना, रे मिस्टीरियो, क्रिस जैरिको, माइक नॉक्स और केन (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप)

जॉन सीना इस मैच में अपने वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड कर रहे थे। उनके सामने कई सारे बड़े दुश्मन थे। इसके बावजूद उनका प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन वो पहले ही एलिमिनेट हो गए। दरअसल, Elimination Chamber मैच में रे मिस्टीरियो और ऐज ने सबसे ज्यादा 2 एलिमिनेशन किये। दरअसल, सीना ने काफी पहले एलिमिनेट हो गए थे।

इसके बाद रिंग में क्रिस जैरिको, रे मिस्टीरियो और ऐज बचे थे। साफ हो गया था कि एक नया चैंपियन देखने को मिलेगा। इसके बाद मिस्टीरियो ने जैरिको को भी एलिमिनेट कर दिया। ऐज और मिस्टीरियो के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ और मिस्टीरियो ने साफ तौर पर प्रभावित किया। इसके बावजूद ऐज ने स्पीयर लगाकर जीत दर्ज की और नए चैंपियन बने। मैच धमाकेदार था।

1- Survivor Series 2002: शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, क्रिस जैरिको, केन, बुकर टी और रॉब वैन डैम (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)

ट्रिपल एच अपनी WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को पहली बार आयोजित हो रहे Elimination Chamber मैच में डिफेंड कर रहे थे। किसी ने नहीं सोचा था कि Elimination Chamber इतिहास का पहला ही मुकाबला यादगार बन जाएगा। मैच लगभग 40 मिनट तक चला और यहां क्रिस जैरिको और शॉन माइकल्स ने शानदार प्रदर्शन किया।

मैच के अंत में माइकल्स और ट्रिपल एच के रूप में दो सबसे अच्छे दोस्त बचे थे। लग रहा था कि ट्रिपल एच अपने टाइटल को डिफेंड कर लेंगे। इसके बावजूद लगभग 10 मिनट तक उनके बीच शानदार फाइट देखने को मिली। अंत धमाकेदार रहा जब माइकल्स ने एक शानदार स्वीट चीन म्यूजिक लगाकर दिग्गज को धराशाई किया। वो यहां नए चैंपियन बन गए थे।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका मैच रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania में होना चाहिए था

Quick Links