फास्टलेन (Fastlane) 2021 पीपीवी अब करीब है। रेसलमेनिया (WrestleMania) के पहले ये WWE का अंतिम इवेंट होगा और इसे WWE बेहतर बनाना चाहेगा। WWE के पिछले कुछ पीपीवी जरूर ही रोचक रहे हैं। इसके चलते Fastlane से भी काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। WWE काफी सालों से इस इवेंट का आयोजन कर रहा है। इस इवेंट में कई सारे सुपरस्टार्स ने काम किया है। इस दौरान कई बार फैंस को इस इवेंट में हुए मुकाबले याद रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE में हुए सभी मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर
Fastlane पीपीवी का आयोजन काफी समय से हो रहा है। इस दौरान कई बार इस इवेंट में हुए मैचों ने प्रभावित किया है। Fastlane में कुछ मैच भूलने लायक रहे हैं वहीं कुछ मुकाबले काफी ज्यादा यादगार रहे हैं। इसलिए हम Fastlane इतिहास के 5 मुकाबले के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें फैंस सालों तक याद करेंगे।
5- द शील्ड vs बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन (WWE Fastlane 2019)
द शील्ड ने अपने इतिहास में कई सारे शानदार मैच दिए हैं। Fastlane 2019 में उनका मैच काफी बढ़िया रहा था। इन सभी सुपरस्टार्स ने मैच को रोचक बनाने की पूरी कोशिश की थी और इस दौरान कई शानदार चीज़ें देखने को मिली थी। ये मैच काफी खास था क्योंकि रोमन रेंस ने 5 महीनों बाद अपनी वापसी की थी।
ये भी पढ़ें:- जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए WWE में सभी मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर
डीन एम्ब्रोज़ ने भी अपने शॉकिंग हील टर्न के बाद एक बार फिर अपने दोस्तों का साथ दिया था। ये डीन एम्ब्रोज़ का WWE ने अंतिम पीपीवी मैच था और इसलिए ये रोचक था। इस मैच के अंत में सबको खुश कर दिया था जब द शील्ड ने अपने आयकॉनिक तरीके से हील सुपरस्टार्स को हराया और अंतिम बार पोज़ दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।