WWE Fastlane इतिहास के 5 सबसे अच्छे मैच जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे

WWE
WWE

फास्टलेन (Fastlane) 2021 पीपीवी अब करीब है। रेसलमेनिया (WrestleMania) के पहले ये WWE का अंतिम इवेंट होगा और इसे WWE बेहतर बनाना चाहेगा। WWE के पिछले कुछ पीपीवी जरूर ही रोचक रहे हैं। इसके चलते Fastlane से भी काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। WWE काफी सालों से इस इवेंट का आयोजन कर रहा है। इस इवेंट में कई सारे सुपरस्टार्स ने काम किया है। इस दौरान कई बार फैंस को इस इवेंट में हुए मुकाबले याद रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE में हुए सभी मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर

Fastlane पीपीवी का आयोजन काफी समय से हो रहा है। इस दौरान कई बार इस इवेंट में हुए मैचों ने प्रभावित किया है। Fastlane में कुछ मैच भूलने लायक रहे हैं वहीं कुछ मुकाबले काफी ज्यादा यादगार रहे हैं। इसलिए हम Fastlane इतिहास के 5 मुकाबले के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें फैंस सालों तक याद करेंगे।

5- द शील्ड vs बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन (WWE Fastlane 2019)

द शील्ड ने अपने इतिहास में कई सारे शानदार मैच दिए हैं। Fastlane 2019 में उनका मैच काफी बढ़िया रहा था। इन सभी सुपरस्टार्स ने मैच को रोचक बनाने की पूरी कोशिश की थी और इस दौरान कई शानदार चीज़ें देखने को मिली थी। ये मैच काफी खास था क्योंकि रोमन रेंस ने 5 महीनों बाद अपनी वापसी की थी।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए WWE में सभी मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर

डीन एम्ब्रोज़ ने भी अपने शॉकिंग हील टर्न के बाद एक बार फिर अपने दोस्तों का साथ दिया था। ये डीन एम्ब्रोज़ का WWE ने अंतिम पीपीवी मैच था और इसलिए ये रोचक था। इस मैच के अंत में सबको खुश कर दिया था जब द शील्ड ने अपने आयकॉनिक तरीके से हील सुपरस्टार्स को हराया और अंतिम बार पोज़ दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- ब्रॉक लैसनर vs डीन एम्ब्रोज़ vs रोमन रेंस (Fastlane 2016)

रोमन रेंस और ट्रिपल एच के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही थी। उस समय ट्रिपल एच WWE चैंपियन थे। खैर, WrestleMania में उनके खिलाफ मैच पाने के लिए ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच ने काफी ज्यादा प्रभावित किया था और कई शानदार चीज़ें देखने को मिली थी।

डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस साथ नजर आए थे। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। तीनों सुपरस्टार्स ने काफी कम समय में ही मैच को देखने लायक बना दिया था। इस दौरान रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर और डीन एम्ब्रोज़ दोनों का पछाड़ा और अंत में एक बड़ी जीत दर्ज की थी।

3- एजे स्टाइल्स vs क्रिस जैरिको (Fastlane 2016)

एजे स्टाइल्स और क्रिस जैरिको के बीच मैच को हमेशा ही याद रखा जाएगा। दरअसल, एजे स्टाइल्स ने Royal Rumble में अपनी वापसी की थी और उनके लिए ये पीपीवी काफी अहम था। ये स्टाइल्स का WWE में पहला पीपीवी सिंगल्स मैच था। दोनों के बीच काफी अच्छा मैच देखने को मिला और स्टाइल्स ने अपने नाम को बचाया।

जैरिको ने हमेशा की तरह शानदार काम किया और स्टाइल्स ने अपने बड़े सिंगल्स मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। एजे स्टाइल्स को इस मैच में अपने सबमिशन काफ क्रशर की मदद से जीत मिली थी। इस मैच को फैंस से काफी ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और कई फैंस ने इसे Fastlane इतिहास का सबसे अच्छा मैच भी बताया था।

2- रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (Fastlane 2017)

रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच Fastlane 2017 में एक यादगार मैच देखने को मिला था। उस समय WrestleMania में रोमन रेंस का सामना द अंडरटेकर से होने वाला था। ऐसे में उस मैच से पहले रोमन रेंस को ताकतवर दिखाना था और WWE ने ऐसे में उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ उतारा था।

इस मैच ने सबको प्रभावित किया था और दोनों ने अपनी ताकत का भरपूर प्रदर्शन किया था। साथ ही दोनों के बीच कई नियर फॉल्स देखने को मिले थे। इस मैच में उम्मीद के अनुसार रोमन रेंस ने ही जीत दर्ज की और ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्पीयर की मदद से धराशाई किया था। रोमन रेंस को इस जीत की काफी जरूरत थी।

1- रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन (Fastlane 2015)

रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच Fastlane 2015 के मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था। रोमन रेंस उस समय अपने करियर के अलग मोड पर थे। उस समय वो अपने सिंगल्स करियर के शुरुआती चरण पर थे। इस मैच का WrestleMania के लिए काफी ज्यादा महत्व था। इस मैच के विजेता को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलता।

इस मैच में हर कोई डेनियल ब्रायन को जीतते हुए देखना चाहता था। इसके बावजूद रोमन रेंस ने मुकाबले में जीत दर्ज की। उन्हें इस दौरान जबरदस्त तरीके से बू का सामना करना पड़ा था। मैच के अंत में रोमन रेंस ने एक बड़ी जीत दर्ज की थी और सबको चौंका दिया था। इस मेन इवेंट को हर एक फैन याद रखता है।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment