WWE WrestleMania इतिहास के 5 शानदार और यादगार मेन इवेंट्स

WWE
WWE

WWE का सबसे बड़ा पीपीवी रेसलमेनिया (WrestleMania) अब काफी ज्यादा करीब है। हर साल WWE अपने इस इवेंट का आयोजन करता है। 2021 का WrestleMania जरूर ही खास रहने वाला है। कई सालों से WWE अपने इस पीपीवी का आयोजन कर रहा है और कई ऐतिहासिक मेन इवेंट भी देखने को मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप रिटेन करना चाहिए

WrestleMania इतिहास में सारे शानदार और यादगार मैचों का आयोजन किया जा चुका है। कई लोगों को इस इवेंट में होने वाले मैच काफी पसंद आते हैं। इस दौरान हर किसी का ध्यान मेन इवेंट्स पर ही रहता है और फैंस इन्हें सालों तक याद रखते हैं। इसलिए हम WrestleMania इतिहास के 5 सबसे अच्छे मेन इवेंट्स के बारे में बात करने वाले हैं।

5- द अल्टीमेट वॉरियर vs हल्क होगन (WWE WrestleMania 6)

WrestleMania 6 का मेन इवेंट सही मायने में काफी ज्यादा ऐतिहासिक रहा था। इस मैच में WWE और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दोनों ही डिफेंड हो रही थी। दरअसल, अल्टीमेंट वॉरियर के पास IC चैंपियनशिप थी वहीं हल्क होगन वर्ल्ड चैंपियन थे। विजेता को दोनों ही चैंपियनशिप मिलती। दोनों ही दिग्गजों ने लगभग 25 मिनट तक एक शानदार मैच दिया।

ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों जीती हुई हैं

हर एक फैन के लिए विजेता चुनना काफी मुश्किल था क्योंकि दोनों ही फैन फेवरेट थे। साथ ही वो पहले अच्छे दोस्त भी रहे थे। इसके बावजूद मैच में कोई विजेता को मिलना ही था। इस मैच मी द अल्टीमेट वॉरियर ने जीत दर्ज की और हल्क होगन को हराते हुए डबल चैंपियन बन गए। उनकी इस जीत और चैंपियनशिप सेलिब्रेशन को हमेशा ही याद रखा जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- द रॉक vs स्टीव ऑस्टिन (WrestleMania 17)

द रॉक और स्टीव ऑस्टिन की दुश्मनी काफी ज्यादा खास रही है। दोनों के बीच WrestleMania 17 के मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था। दरअसल, द रॉक अपनी चैंपियनशिप को नो DQ मैच में डिफेंड कर रहे थे। फैंस उनके मैच के लिए काफी उत्साहित थे और उन्होंने काफी शानदार काम किया था।

इस मैच में स्टीव ऑस्टिन को एक बड़ी जीत मिली थी। इस दौरान इतिहास का सबसे शॉकिंग पल देखने को मिला जब ऑस्टिन के सबसे बड़े दुश्मन विंस मैकमैहन ने उनका साथ दिया। इसके साथ ही स्टीव ऑस्टिन का हील टर्न हुआ और उन्होंने द रॉक पर स्टील चेयर पर हमला करते हुए मैच को जीता। इस मुकाबले को हमेशा ही याद रखा जाएगा।

3- रैंडी ऑर्टन vs डेनियल ब्रायन vs बतिस्ता (WrestleMania 30)

रैंडी ऑर्टन अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को बतिस्ता के खिलाफ डिफेंड करने वाले थे। इसके बावजूद फैंस के जबरदस्त सपोर्ट की वजह से डेनियल ब्रायन को इस मैच में डाला गया था। इसके साथ ही ट्रिपल एच को पराजित करके ब्रायन ने इस मेन इवेंट में जगह बनाई थी। मैच धमाकेदार रहा था।

इस मैच में ब्रायन को अंडरडॉग दिखाया गया था और अंत में उनका प्रदर्शन देखने लायक था। हर कोई मैच में ब्रायन को जीत हासिल करते हुए देखना चाहता था और कुछ ऐसा ही हुआ। ब्रायन ने अंत में अपने सबमिशन से मैच जीता और इसके बाद WrestleMania इतिहास का सबसे शानदार सेलिब्रेशन देखने को मिला।

2- ब्रेट हार्ट vs शॉन माइकल्स (WrestleMania 12)

WrestleMania 12 में एक ऐतिहासिक मैच देखने को मिला था। उस समय WWE के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स के बीच मैच बुक किया गया था। दरअसल, ये मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए आयोजित किया गया था। मैच में कई शानदार चीज़ें देखने हुई और इसे WWE के इतिहास का सबसे अच्छा आयरन मैच कहा जा सकता है।

दोनों दिग्गजों ने 60 मिनट तक मैच लड़ा और एक-दूसरे पर शानदार तरीके से हमला किया। मैच में शॉन माइकल्स को जीत मिली थी और वो नए चैंपियन बने थे। हर एक फैन को ये मैच पसंद आया था और ब्रेट हार्ट की मदद से माइकल्स को टॉप स्टार बनने का मौका मिला था। देखा जाए तो इस मेन इवेंट मैच को हमेशा पसंद किया जाएगा।

1- द अंडरटेकर vs शॉन माइकल्स (WrestleMania 26)

द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच WrestleMania 26 में एक ऐतिहासिक मैच देखने को मिला था। दोनों दिग्गजों की दुश्मनी काफी शानदार रही थी और मैच के लिए काफी हाइप बनी थी। दोनों दिग्गजों ने फैंस की उम्मीद को खराब नहीं किया और 23 मिनट का क्लासिक मैच दिया। मैच का अंत इमोशनल करने वाला था।

द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच स्ट्रीक vs करियर मैच देखने को मिला था। दोनों के इस नो DQ मैच के लिए फैंस सबसे ज्यादा उत्साहित थे। द अंडरटेकर ने इस मैच में बड़ी जीत दर्ज की थी और अपनी स्ट्रीक को जारी रखा था। साथ ही इस मुकाबले के साथ शॉन माइकल्स का करियर खत्म हो गया था।

ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania इतिहास के 5 सबसे छोटे मैच