4. बतिस्ता (2 बार)
WWE के दिग्गज सुपरस्टार बतिस्ता हॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। WWE में भले ही वह काफी सफल रहे हैं लेकिन उनका निजी जीवन काफी तलाक की वजह से सुर्खियों में रहा। बतिस्ता की पहली दो शादियां सफल नहीं हुई। बतिस्ता ने पहली शादी ग्लेन्डा से साल 1990 में की थी लेकिन उनका ये रिश्ता 8 सालों में खत्म हो गया है। बतिस्ता ने ग्लेन्डा से तलाक लेकर 1998 में एंगी से शादी की।
बतिस्ता की दूसरी शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चली और 8 साल में ही बतिस्ता अपनी दूसरी पत्नी से भी अलग हो गए। इसके बाद साल 2015 में बतिस्ता ने सारा जेदे से तीसरी शादी। फिलहाल ये कपल एक साथ काफी खुश है। हम उम्मीद करते हैं बतिस्ता और सारा का रिश्ता ऐसे ही मजबूत बना रहे।