5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Wrestlemania में हजारों फैंस के सामने शर्मिंदा होना पड़ा

ट्रिपल एच और डेनियल ब्रायन
ट्रिपल एच और डेनियल ब्रायन

रेलमेनिया का 36वां संस्करण टैम्पा(फ्लोरिडा) के रेमंड जेम्स स्टेडियम में आयोजित होने वाला है। डब्लू डब्लू ई (WWE) के साल के सबसे बड़े शो के लिए स्टोरीलाइन बिल्ड-अप शुरू हो चुका है और कुछ बड़े सुपरस्टार्स की भिड़ंत अभी से तय मानी जा रही है।

रेसलमेनिया एक ऐसा शो का जहां पिछले साढ़े 3 दशक में हमें कई यादगार मैच, आइकॉनिक मोमेंट्स और साथ में इसी शो के जरिए कुछ सुपरस्टार्स दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रोफेशनल रेसलर्स में अपना नाम शामिल कराने में सफल रहे हैं। हर किसी का सपना होता है कि वो रेसलमेनिया में मैच लड़े, इसके साथ जीत आ जाए तो ख़ुशी दोगुनी हो जाती है।

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलमेनिया में कभी कोई मैच नहीं जीत पाए

दुर्भाग्यवश कुछ सुपरस्टार्स को वो सब कुछ हासिल नहीं हो पाए जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्हें हजारों फैंस के सामने शर्मिंदा होना पड़ा था।

# ट्रिपल एच

ट्रिपल एच
ट्रिपल एच

ट्रिपल एच को प्रोफेशनल रेसलिंग के इतिहास के सबसे महान इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक माना जाता हैं। उन्होंने 90 के दशक में अपने WWE सफर की शुरुआत की थी और तभी से वो कंपनी का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं।

साल 2003 में उन्होंने विंस मैकमैहन की बेटी स्टैफनी मैकमैहन से शादी की थी और आने वाले कुछ सालों में पूरी कंपनी का भार उन्हीं के कंधों पर आने वाला है। द गेम कई रेसलमेनिया मुकाबलों का हिस्सा रह चुके हैं और यहां हम बात कर रहे हैं उनके पहले रेसलमेनिया मैच की।

रेसलमेनिया 12 में द अल्टीमेट वॉरियर ने लंबे समय बाद रिंग में वापसी की और उन्होंने मात्र 2 मिनट के अंदर ट्रिपल एच को हरा दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# चावो गुरेरो

चावो गुरेरो
चावो गुरेरो

5 साल WCW में बिताने के बाद चावो गुरेरो ने साल 2001 में WWE में कदम रखा था और इसके करीब 10 साल बाद तक वो WWE का हिस्सा रहे।

22 जनवरी, 2008 को गुरेरो ECW चैंपियन बने थे और रेसलमेनिया 24 में हुए बैटल रॉयल में केन जीत दर्ज करते हुए ECW टाइटल को चैलेंज करने के नंबर-1 कंटेंडर बने। किसी ने नहीं सोचा था कि केन, गुरेरो को केवल 11 सेकेंड में हराकर नए चैंपियन बनने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: WWE रेसलमेनिया के 6 बड़े ड्रीम मैच जो होते-होते रह गए

# योकोजूना

योकोजूना
योकोजूना

1993 रॉयल रंबल जीतने के बाद रेसलमेनिया 9 में योकोजूना ने ब्रेट हार्ट को हराकर WWF हैवीवेट वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। हालांकि ये जीत उन्हें मिस्टर फूजी की मदद से मिली थी क्योंकि उन्होंने ब्रेट की आँखों में नमक डाल दिया था।

हल्क होगन ब्रेट की मदद के लिए बाहर आए और मिस्टर फूजी ने उन्हें टाइटल के लिए चैलेंज किया। फूजी ने होगन की आँखों में भी नमक डालने की कोशिश की लेकिन वो गलती से योकोजूना की आँखों में जा गिरा। इसका फायदा उठाते हुए होगन ने केवल 22 सेकेंड में योकोजूना को हराया था।

# जेबीएल

जेबीएल
जेबीएल

JBL रॉ के एक एपिसोड में सीएम को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने थे और रेसलमेनिया 25 से कुछ ही दिन पहले उन्हें रे मिस्टीरियो ने टाइटल के लिए चैलेंज किया। रेसलमेनिया 25 के इस मैच के शुरू होने से पहले ही JBL ने मिस्टीरियो पर अटैक कर दिया।

जैसे ही मैच शुरू हुआ मिस्टीरियो ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपने प्रतिद्वंदी पर 619 लगाया और उन्हें पिन कर नए चैंपियन बने। ऑफिशियल रूप से ये मुकाबला मात्र 20 सेकेंड में ही समाप्त हो गया था।

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में ऐज को हरा चुके हैं

# डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन को मॉडर्न एरा के सबसे बड़े प्रोफेशनल रेसलर्स में से एक माना जाता है। उन्हें एक ही रेसलमेनिया इवेंट में बतिस्ता, ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हराने का गौरव प्राप्त है।

रेसलमेनिया 28 में डेनियल को रॉयल रंबल विनर शेमस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना था। फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन इससे उलट शेमस ने एक ब्रोग लगाकर केवल 18 सेकेंड में ये मुकाबला जीत लिया था। इससे अगली रॉ में फैंस पूरी तरह ब्रायन को सपोर्ट करते नजर आए, जो उनके यस मूवमेंट की शुरुआत रही।