5 तकरार जो RAW 25 में देखने को मिल सकती हैं

रॉ की 25वीं सालगिरह वाला एपिसोड न्यूयॉर्क के बार्कलेज और मैनहैट्टन सेन्टर से 22 जनवरी 2018 को प्रसारित होगा। इस शो में पुराने रैसलर्स, लेजेंड्स और भविष्य के रैसलर्स भी आएंगे। इस शो पर ही कुछ धमाकेदार कॉन्फ़्रेंटेशन भी हो सकते हैं, और ये हैं उनमें से सबसे महत्वपूर्ण 5:

#5 डी जेनेरेशन एक्स और बैलर क्लब

अब इस शो पर ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, और बाकी के डी जेनेरेशन एक्स के साथी भी आएंगे तो ये मुमकिन है कि अपने दौर में कुछ अद्भुत एंटरटेनमेंट देने वाले इस ग्रुप से बैलर क्लब का आमना सामना हो जाए। अब चूंकि WWE भूत को वर्तमान से मिलवाना चाहता है तो ये पल इस योग्य होगा। इसमें अगर एजे स्टाइल्स आकर शॉन माइकल्स के साथ एक तकरार कर लें तो कैसा रहेगा। वैसे तो हम सब जानते हैं कि ट्रिपल एच बैलर को कितना पसंद करते हैं तो एक टू स्वीट मोमेंट बनने में कोई हर्ज नहीं, और ये एक मार्क आउट मोमेंट भी हो सकता है।

#4 WWE बनाम WCW

1990 की रैसलिंग को जानने वाले और अदद रैसलिंग फैंस ये जानते हैं कि किस तरह से उस समय WWE और WCW के बीच मंडे नाईट पर रेटिंग्स के लिए लड़ाई चलती थी। हालांकि WWE ने WCW को खरीद लिया पर वो टीस आज भी रह -ह कर कचोटती है। क्या हो अगर इस शो पर WWE और WCW के लेजेंड्स एक साथ आ जाएं? गोल्डबर्ग और स्टिंग की वापसी धमाल मचाएगी।

#3 स्मैकडाउन लाइव रॉ पर धावा बोल दे

अब जबकि रॉयल रंबल इस हफ्ते हैं तो क्यों ना ऐसा हो कि ब्लू ब्रांड रॉ के इस खुशियों वाले पल में सेंध लगा दे और हम ये देखें कि स्मैकडाउन के रैसलर्स रॉ पर धावा बोल दें। इससे ना सिर्फ आने वाले समय में कई लड़ाइयों के रास्ते खुलेंगे बल्कि ये पे-पर-व्यू को भी प्रचारित करेगा।

#2 ऑस्टिन 3:16 यूनिवर्सल चैंपियन और उनके प्रतियोगियों से मिलें

जब भी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन रिंग या WWE का हिस्सा बने हैं तो उन्होंने धमाल ही किया है। उनकी पर्सनैलिटी ही ऐसी है, और चूंकि वो रॉ पर आ रहे हैं तो ये मुमकिन है कि बीस्ट उन्हें टोकें। ये सेगमेंट ब्रॉन स्ट्रोमैन को और बेहतर दिखाने के लिए किया जाएगा और अगर इसमें सभी लोग आ जाएं तो इसमें मज़ा आ जाएगा। इसके साथ ही अगर ब्रॉक और केन अपना बदला लेने की फिराक से आए और ऑस्टिन के साथ एक सेग्मेंट हो जाए। ये एक अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटिजी होगी जिससे वो रॉयल रंबल पर अपना टाइटल मैच बेच सकें।

#1 जॉन सीना और अंडरटेकर आमने-सामने आएं

ये दोनों ना सिर्फ WWE बल्कि रैसलिंग के लैजेंड हैं। जबसे पिछले साल रोमन रेंस के हाथों द फिनॉम को हार मिली है तबसे लोग उनके अगले कदम को लेकर असमंजस में है। अब जबकि वो रॉ की 25वीं सालगिरह पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं तो ये काफी मुमकिन है कि एक वक्त से रुका हुआ मैच हो जाए। ये मुमकिन है कि सीना टेकर को टोकें और हमें मिले वो मैच जिसके होने के अनुमान मात्र से ही फैंस आनंदित हो उठते हैं। वैसे भी WWE चाहेगी कि फैंस इस शो को याद रखें, तो उसके लिए ये एक पल है। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications