WWE का सालाना महोत्सव, WrestleMania सिर्फ एक रैसलिंग शो ही नहीं बल्कि इससे कुछ ज्यादा है। यह एक मनोरंजन से भरा हुआ ऐसा तमाशा है, जिसमें दुनिया भर के लोगों की जबरदस्त दिलचस्पी होती है, और WrestleMania 33 भी इससे कुछ अलग नहीं है। हर WrestleMania अपने से पहले हुए WrestleMania से भव्य होता है, और इसीलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह WrestleMania, WrestleMania 32 के स्तर को पार करेगा। ऐसा होने के लिए हम इसमें शानदार सैलेब्रिटी पावर के शामिल होने की उम्मीद कर सकते हैं। WrestleMania की शुरुआत से ही विंस इस इवेंट को अपने कैजुअल रैसलिंग फैंस के लिए और अधिक यादगार बनाने के मकसद से इसमें मेनस्ट्रीम के बड़े सैलेब्रिटी को बुलाते आए हैं। मूवी, म्यूजिक और स्पोर्ट्स से लेकर बिज़नेस जगत की मशहूर हस्तियों ने इस सबसे बड़े रैसलिंग स्टेज पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और अब हम उन संभावित 5 सैलिब्रेटियों पर एक नज़र डालेंगे जो ऑर्लैंडो में दिखाई दे सकते है। # 1 द रॉक इसका अनुमान बहुत आसानी से लगाया जा सकता है। रॉक WrestleMania में बिना किसी अपवाद के साल दर साल अपनी उपस्थिति दर्ज कराते आये हैं। वो शायद आज दुनिया के सबसे महंगे मूवी स्टार होंगे लेकिन वो प्रोफेशनल रैसलिंग के फैंस के दिलों में आज भी एक खास जगह रखते हैं और WWE ने ही उन्हें आज का ग्लोबल स्टार बनाया है। किसी न किसी रूप में उन्हें WrestleMania 33 में जरूर शामिल किया जाएगा। अपने घर WWE में ड्वेन जॉनसन को वापस देखकर हमेशा ही ख़ुशी होती है। # 2 द ऑर्लैंडो मैजिक शो को और अधिक हाइप देने के लिए, WWE अक्सर ही लोकल टीमों के स्पोर्टिंग हीरोज को एरीना के अंदर लेकर आने के लिए जाना जाता है और WrestleMania 33 भी इससे अलग नहीं होना चाहिए। चूंकि इस बार यह शो का शो ऑर्लैंडो में होने जा रहा है इसलिए इस बात की काफी अच्छी संभावना है कि यहां की लोकल बॉस्केट बॉल टीम, द ऑर्लैंडो मैजिक शो में अपनी एक उपस्थिति दर्ज कराएगी। यकीनन यह पूरी टीम नहीं होगी लेकिन इस टीम के कुछ बड़े नाम जैसे कैप्टन इवन फॉर्नियर और स्टार प्लेयर्स निकोल वुसविक और एल्फ्रिड पेटन इस इवेंट में आकर लोकल स्वाद जोड़ सकते हैं। # 3 पिटबुल इस लिस्ट में तीसरा स्थान खुद मिस्टर वर्ल्डवाइड पिटबुल का है। इस साल के WrestleMania का थीम सांग "ग्रीन लाइट" इसी मियामी के सिंगर के दिमाग से निकला है और हम उम्मीद कर सकते हैं कि वो WrestleMania 33 में इसे लाइव परफॉर्म करने के लिए आ सकते हैं। इसका एक महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि इस सांग में एक और प्रसिद्ध नाम फ्लोरिडा का भी है। अब यह देखना है कि क्या दोनों सिंगर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं या पिटबुल अकेले ही पूरे सांग को संभालेंगे। पिटबुल आज की म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक हैं और वो WWE के लिए एक बहुत बड़ा ड्रा साबित होंगे अगर वे रैसलिंग के इस सबसे बड़े स्टेज पर लाइव परफॉर्म करते हैं तो। यह दोनों ही पार्टियों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा क्योंकि WWE पिटबुल की लोकप्रियता को भुना सकती है और पिटबुल हज़ारों WWE फैंस के सामने एक छोटी सी परफॉर्मेस देकर अच्छी खासी रकम घर ले जा सकते हैं। # 4 कॉनर मैकग्रेगर एमएमए की दुनिया में कॉनर मैकग्रेगर एक बहुत बड़ा और प्रसिद्ध नाम है। दो अलग अलग वेट कैटेगरी में UFC वर्ल्ड टाइटल रखने वाले पहले फाइटर और साथ ही वे अब कमाई के मामले में सबसे आगे रहने वाले बॉक्सिंग के सुपरस्टार फ्लॉएड मेवेदर के सामने चुनौती भी रख रहे हैं । WrestleMania 33 उन्हें और अधिक नजरों में ले आएगा और साथ ही साथ फ्लॉएड मेवेदर के खिलाफ लगभग तय बॉक्सिंग मुकाबले के लिए उन्हें तैयार भी करेगा। जितना मैकग्रेगर को WWE की जरूरत है शायद उससे ज्यादा WWE को उनकी जरूरत है लेकिन अगर वो इस आयरिश इंसान को प्रोफेशनल रैसलिंग के इस सबसे बड़े स्टेज पर लाने का एग्रीमेंट करने में कामयाब हो जाते हैं तो यह दोनों के लिए ही बहुत फायदे का सौदा रहेगा। # 5 शैक ओ'नील यह इस लिस्ट के अन्य नामों की तुलना में थोड़ा मुश्किल लगता है लेकिन इस प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में कुछ भी संभव है। पिछले साल बिग शो से हुए विवाद के बाद शकील ओ'नील की WrestleMania 33 में आने की पूरी उम्मीद थी लेकिन वक़्त के साथ हालिया समय में बॉस्केटबाल का यह लैजेंड इस मामले में ठंडा पड़ता दिखयी दिया है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उनके आने की उम्मीद को पूरी तरह से ही ख़त्म समझ लिया जाए, WWE बिलकुल आखिरी समय में भी कोई दांव खेल सकता और उन्हें एरीना के अंदर ला सकता है। लेखक - आकाश सिलंकी, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव