WWE NXT चैंपियन कीथ ली के लिए 5 धमाकेदार प्रतिद्वंदी 

NXT के डबल चैंपियन कीथ ली और साथ में ट्रिपल एच
NXT के डबल चैंपियन कीथ ली और साथ में ट्रिपल एच

NXT के पिछले हफ्ते के एपिसोड के दौरान कीथ ली, एडम कोल को हराकर नए WWE NXT चैंपियन बने। इसी के साथ एडम कोल के NXT चैंपियन के रूप में ऐतिहासिक सफर का अब अंत हो चुका है और साथ ही इस कारण आने वाले समय में WWE केे येलो ब्रांड में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आय पैच लगाकर मैच लड़ना पड़ा था

वर्तमान समय में, NXT और NXT नॉर्थ अमेरिकन टाइटल्स को दो अलग-अलग सुपरस्टार्स नहीं बल्कि एक ही सुपरस्टार होल्ड कर रहा है और उस सुपरस्टार का नाम कीथ ली है। अब जबकि कीथ ली नए NXT चैंपियन बन चुके हैं, फैंस के मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि कीथ ली का अगला चैलेंजर कौन सा सुपरस्टार होने वाला है।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो नए NXT चैंपियन कीथ ली के अगले प्रतिदंद्वी हो सकते हैं।

5.WWE NXT सुपरस्टार किलियन डैन

WWE सुपरस्टार मैट रिडल के साथ फ्यूड समाप्त होने के बाद ही किलियन डैन इस वक्त कुछ खास नहीं कर रहे हैं। किलियन डैन काफी टैलेंटेड परफॉर्मर है और भले ही वह उतने ज्यादा फुर्तीले न हो लेकिन वह अपनी ताकत और स्पीड का इस्तेमाल कर अपने प्रतिद्वंदी को चित कर सकते हैं। यही नहीं किलियन डैन को अभी तक मेन इवेंट स्टार के रूप में अभी तक बुक नहीं किया गया है लेकिन उन्होंने अभी तक जितने भी सुपरस्टार्स का सामना किया है उनके खिलाफ वह अच्छा मैच देने में कामयाब रहे हैं।

यही कारण है कि किलियन डैन को कीथ ली के साथ फ्यूड में आना चाहिए और अगर यह फ्यूड शुरू होता है तो फैंस को भी इन दो बड़े साइज के सुपरस्टार्स की टक्कर देखने में मजा आएगा।

4.WWE NXT सुपरस्टार टिमथी थाचर

टिमथी थाचर के इस साल WWE NXT में डेब्यू के बाद से ही उनके कैरेक्टर में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला था। आपको बता दें टिमथी ने अपने टैग टीम पार्टनर मैट रिडल पर हमला करके हील टर्न ले लिया था और इसके बाद इन दोनों WWE सुपरस्टार्स के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला था। इस मैच में जीत दर्ज कर टिमथी ने हील सुपरस्टार के रूप में NXT में अपनी पकड़ बना ली है।

यही नहीं टिमथी थाचर एक सबमिशन एक्सपर्ट हैं और कीथ ली ने उन जैसे सुपरस्टार शायद ही NXT में कभी सामना किया होगा। इसलिए अगर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि कीथ ली, टिमथी थाचर जैसे हील सुपरस्टार का किस प्रकार सामना करते हैं।

3.WWE NXT सुपरस्टार टॉमैसो सिएम्पा

टॉमैसो सिएम्पा ने हाल ही में खुलासा करते हुए कहा था कि क्रिएटिव टीम के पास इस वक्त उनके लिए कोई खास प्लान नहीं है और ऐसा लग रहा है कि सिएम्पा NXT में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आपको बता दें इंजरी से वापसी के बाद ही टॉमैसो को उतनी सफलता हाथ नहीं लगी है।

हालांकि अगर वह NXT डबल चैंपियन कीथ ली के साथ फ्यूड में आते हैं तो चीजें बदल सकती है और फैंस को भी इन दो पूर्व साथियों के बीच मैच देखने में मजा आएगा।

2.WWE सुपरस्टार फिन बैलर

कुछ महीनों पहले WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने कीथ ली को NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया था लेकिन यह मैच कभी नहीं हो पाया। हालांकि NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट में इन दोनों सुपरस्टार्स का सुपरस्टार्स का सामना हो चुका है और इस मैच में कीथ ली, फिन बैलर और जॉनी गर्गानो को हराने में कामयाब रहे थे।

आपको बता दें बैलर को कभी भी NXT और NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका नहीं मिल पाया और अब समय आ चुका है जब उन्हें ली को चैलेंज करना चाहिए।

1.WWE NXT सुपरस्टार कैरियन क्रॉस

कैरियन क्रॉस ने हाल ही में टॉमैसो सिएम्पा को बुरी तरह हराया था और ऐसा लग रहा है कि वह नए NXT चैंपियन कीथ ली को अपना अगला निशाना बना सकते हैं। आपको बता दें पिछले हफ्ते कीथ ली के NXT डबल चैंपियन बनने के बाद किलियन क्रॉस उन्हें घूर कर देख रहे थे और यह चीज इस बात का संकेत हो सकती है कि कीथ ली का मुकाबला किलियन क्रॉस से हो सकता है।