हाल के समय में WWE में काफी ज्यादा बदलाव आया है। WWE के गोल्डन टाइम पर कई बड़े स्टार्स के पास उनके मैनेंजर रहे हैं। वहीं अब बेहद कम WWE स्टार्स के पास उनके खुद के मैनेजर है। वहीं दूसरी तरफ AEW में जैक रोबर्ट और अर्न एंडरसन जैसे स्टार्स मैनेजर के रूप में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो अगले कुछ सालों में रिटायर हो सकते हैं
उनके होने से शो में जहां स्टार पावर आती है, वहीं इन दिग्गजों की देखरेख में युवा स्टार्स अपनी इन रिंग परफॉरमेंस के साथ-साथ अपने करैक्टर पर भी ध्यान दे पाते हैं। इसी कड़ी में आज हम आप को उन WWE स्टार्स के बारें में बताएँगे जो अपने इन रिंग करियर के ओवर होने के बाद मैनेजर के रूप में नजर आते हैं:
#5 WWE स्टार किंग कॉर्बिन
कॉर्बिन ने अपने WWE करियर में अभी तक अपने हील करैक्टर को बेहद अच्छी तरह से निभाया है। दुनिया के हर एरीना में उनके खिलाफ फैंस नजर आते हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी अपने हील करैक्टर में ही नजर आते है और फैंस से लड़ते रहते है। उनकी प्रोमो स्किल्स भी समय के साथ और बेहतर हो रही है। ऐसे में वो अपना WWE इन रिंग करियर ओवर होने के बाद मैनेजर के रूप में नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़े: WWE लैजेंड अंडरटेकर को लेकर एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयान
उन्हें फैंस भी एक हील मैनेजर के रूप में देखना चाहेंगे। जहां वो अपने प्रोमो स्किल्स से नये स्टार्स को आगे लाने में मदद कर सकते है।
इसके अलावा वो मैनेजर के रूप में अपने कई इन रिंग मूव को भी नये स्टार्स को यूज़ करने की परमिशन दे सकते हैं। ऐसे में ये देखना ख़ास रहेगा कि WWE करियर ओवर होने के बाद क्या किंग कॉर्बिन एक मैनेजर के रूप में वापसी करते है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।