WWE के 5 ऐसे सुपरस्टार्स जो अभी भी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट में है 

WWE
WWE

WWE के पास वर्तमान समय में प्रो रेसलिंग बिजनेस के सबसे बेहतरीन रेसलर्स है। इन रेसलर्स में से कुछ रेसलर्स को ही बड़ा पुश देना मुमकिन है और इस वजह से बहुत से रेसलर्स को अपने रेसलिंग करियर में बड़े मौके नहीं मिल पाते हैं। विंस मैकमैहन की कंपनी किसी सुपरस्टार को रिलीज तब करती है जब उनके पास उस सुपरस्टार के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं होती है।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं

इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के बारें में बात करेंगे जो वर्तमान समय में भी WWE का हिस्सा है।

5- WWE सुपरस्टार बो डैलास

youtube-cover

बो डैलास ने NXT ब्रांड में बहुत अच्छा काम किया था। इस ब्रांड में काम करते हुए उन्होंने 2013 में NXT चैंपियनशिप नाम की थी। NXT में बेहतरीन प्रदर्शन करने की वजह से इन्हें मेन रोस्टर में बुला लिया गया लेकिन इन्हें मेन रोस्टर में बहुत ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई। बो डैलास और कर्टिस एक्सल की टैग टीम ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

ये भी पढ़ें: WWE बैकस्टेज से ली गईं 10 दुर्लभ तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिए

कोरोना वायरस महामारी की वजह से WWE पिछले कुछ महीनों से अपने टीवी शो और पीपीवी का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर में कर रही है। इस महामारी की वजह से कंपनी को बहुत नुकसान हो रहा है और इस वजह से विंस की कंपनी ने इस साल अप्रैल महीने में बहुत से रेसलर्स को रिलीज किया है। इन रेसलर्स की लिस्ट में बो डैलास के टैग टीम पार्टनर कर्टिस एक्सल का नाम भी शामिल है। बो डैलास को अभी तक कंपनी से रिलीज नहीं किया गया है और यह काफी महीनों से टीवी पर भी दिखाई नही दे रहे हैं।

4- ईव टोरेस

youtube-cover

ईव टोरेस ने 2013 में WWE छोड़ दी थी और इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में डीवाज़ चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। इस समय भी यह विंस मैकमैहन की कंपनी का हिस्सा हैं। वर्तमान समय में टोरेस परफॉर्मेंस सेंटर में नियमित रूप से विमेंस को सेल्फ डिफेंस सिखाती हैं। ईव टोरेस की अब उम्र 35 वर्ष है और उनकी रिंग में वापसी की कोई योजना नहीं है।

ये भी पढ़ें:: WWE में हुए 5 ड्रीम मैच जो उम्मीद से बेहतर साबित हुए

3- टायसन किड

youtube-cover

WWE द्वारा 2015 में रॉ ब्रांड के एक एपिसोड में डार्क मैच बुक किया गया था। इस मैच के दौरान टायसन किड को चोट लग गई थी और इसके बाद से लेकर अभी तक टायसन किड टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। टायसन 2017 से कंपनी के बैकस्टेज में काम कर रहे हैं।

2- जेमी नोबल

youtube-cover

जेमी नोबल शुरुआत में WWE के क्रूजरवेट डिवीजन का हिस्सा थे। इन्हें आखिरी बार 2015 में सैथ रॉलिंस के टाइटल रन के दौरान उनकी सुरक्षा करते हुए देखा गया था। इस दौरान इनके साथ जॉय मरकरी भी थे। इस समय यह बैकस्टेज में काम कर रहे हैं और हाल ही में इन्हें जैफ हार्डी के कार एक्सीडेंट वाले सैगमेंट में देखा गया था।

1- पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मार्क हेनरी

youtube-cover

मार्क हेनरी ने अपने रेसलिंग करियर में कई बेहतरीन मैच दिए हैं। सुपरस्टार मार्क रेसलमेनिया 33 के बाद से ही WWE के बैकस्टेज में काम कर रहे हैं। 2018 में हुए "ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल" मैच में भी हिस्सा लिया था। इन्होंने कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार्स जैसे बियांका ब्लेयर और ब्रॉन स्ट्रोमैन को कंपनी के साथ साइन करने में अहम भूमिका निभाई थी।