WrestleMania 33: अंडरटेकर के रिटायमेंट लेने की 5 संभावित ड्रीम स्टोरीलाइन

roman-reigns-vs.-the-undertaker-wrestlemania-33-1490357423-800

इसे कहना गलत नहीं होगा कि रैसलमेनिया अंडरटेकर के बिना अधूरा है। अपने शानदार करियर के दौरान वह रैसलमेनिया का पर्याय बन गए है। शाॉन माइकल्स भी खुद को मि. रैसलमेनिया कह सकते है लेकिन वह भी डैडमैन के सामन इस बड़े स्तर पर खुद को नही मापते है। दुर्भाग्य से, सभी अच्छी चीजें एक न एक दिन समाप्त होने के लिए होती है, और यह सत्य होती भी दिख रही है। अब हम अंडरटेकर के करियर के अंतिम दौर है और शायद हो सकता है कि रैसलमेनिया 33 अंडरटेकर के लिए आखिरी रैसलमेनिया हो। इस साल होने वाले रैसलमेनिया 33 पर अंडरटेकर और रोमन रेंस का मैच सेट किया है जो इस शाम का सबसे बड़ा मैच हो सकता है। इस मैच की साथ मे आलोचना भी की जा रहीं है क्योंकि रोमन रेंस, अंडरटेकर के बराबर पॉपुलर नहीं है। पिछले कुछ सालों से हमने रैसलमेनिया पर अंडरटेकर के मैचों का खराब बिल्ड अप देखा है जो कि रैसलमेनिया 30 में दिखा। रैसलमेनिया पर अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के बीच रैसलमेनिया पर मैच होने से पहले वह कुछ ही बार आमने-सामने हुए थे। अंडरटेकर के लिए हम इस रैसलमेनिया 33 को उनके रिटायरमेंट मैच के रुप में देख रहे है, इसी को देखते हुए आइए बात करते है रैसलमेनिया 33 पर उनके रिटायरमेंट के लिए 5 ड्रीम स्टोरीलाइन के बारें में।

रोमन रेंस का हील के रुप में बदलना

सबसे पहले बात करते है इस मैच के परिणाम के जो रैसलमेनिया 33 पर निश्चित रुप से एक सबसे बड़े मैच के रुप में होगा। हमें ऐसा लगता है कि इस मैच में रोमन रेंस एक बेबीफेस के रुप में अंडरटेकर से मुकाबला करते नज़र आएंगे और शायद ऐसा करने से WWE यूनिवर्स के लिए एक अच्छी चीज होगी। अगर बात करें रोमन की तो रोमन को नफरत करने वालों की सख्या बढ़ रही है तो क्यों न WWE को इसका फायदा उठाना चाहिए और रोमन को इस मैच में एक हील के रुप में बदल दें। सभी को लगता है कि इस मैच में अंडरटेकर जीत के हकदार है और रोमन का हील के बदलना भी अच्छा साबित हो सकता है।

द फेनोम बनाम द फेनोमेनल वन

undertaker-vs-aj-styles-600x250-1480215990-800

एक क्षण था जब WWE इस मैच को बना सकता था, यह मैच दुनिया के सारे रैसलिंग फैंस के लिए रैसलमेनिया 33 पर एक सबसे शानदार मैच हो सकता था। हमें लगता है जब एजे स्टाइल्स इस स्टोरीलाइन में नही है और अगर वह अंडरटेकर के खिलाफ स्क्वायर ऑफ करें निश्चित ही फैंस को इससे एक शानदार अप्रत्याशित घटना देखने को मिल सकती है। यह मैच एक ऐसा मैच है जो दोनों रैसलरों की अविश्वसनीय क्षमता के कारण खुद को बढ़ावा देता है। यह कहानी दोनों रैसलर खुद लिख सकते है क्योंकि जो दो दशक से WWE को पेश करने करने वाले व्यक्ति के रूप में बाहरी लोगों को सिखाने का काम करता है। हमें लगता एजे के साथ उनके रिटायरमेंट के लिए एक शानदार मैच होगा।

अंडरटेकर बनाम जॉन सीना

maxresdefault (7)

क्या आप विश्वास कर सकते है कि जॉन सीना और अंडरटेकर कभी भी एक हाई-प्रोफाइल मेन इवेंट में एक दूसरे के आमने सामने नही आए है।यह काफी बेतुका लगता है कि WWE के दो सबसे बड़े नामों ने एक दूसरे का कभी सामना नहीं किया। सभी आलाचनाओं के बाद हम कह सकते है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि दोनों रैसलर WWE के कितने महत्वपर्ण है औऱ हम इस मैच से दोनों के बीच स्तर मापने के लिए नहीं कह रहे है। हमें लगता अगर दोनों के बीच मैच हुआ तो सीना को हील के रुप में बदलना शानदार होगा और अंडरटेकर के लिए यह एक ड्रीम मैच हो सकता है।

ब्रॉक लैसनर को हराना

takeresm

सभी को लगता है कि इस बड़े स्टेज पर लैसनर की हार नहीं होनी चाहिए, लेकिन हम कह रहे है आखिर क्यों? अंडरटेकर के करियर की सबसे बड़ी गलती के रुप में रैसलमेनिया पर उनकी लैसनर के खिलाफ हार थी। तो क्यों न अंडरटेकर को इस बड़े स्टेज पर अपनी पिछली हार का बदला लेने का मौका मिले और हमें लगता है फैंस भी इसे देखना पंसद करेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम वैसे भी लैसनर को एक बार फिर से गोल्डबर्ग का सामना करते दखेंगे।

नए डिमोन की शहर में एंट्री

finn-balor-vs-undertaker-223806-1485918101-800-1-1487429513-800

हम पहले भी आपको बता चुके है कि अंडरटेकर के लिए डिमोन किंग फिन बैलर के साथ मैच एक ड्रीम मैच होगा। WWE मेन रोस्टर में आने के बाद फिन एक चोट से जूझ रहे है, और उन्हें मेन रोस्टर पर आने के लिए एक शानदार और बड़े मैच की जरुरत है। देखना होगा कि क्या बैलर इस मैच में जीत हासिल कर कंपनी के टॉप फेस के रुप में सामने आ पाते है या नही?

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications