ब्रॉक लैसनर को हराना
सभी को लगता है कि इस बड़े स्टेज पर लैसनर की हार नहीं होनी चाहिए, लेकिन हम कह रहे है आखिर क्यों? अंडरटेकर के करियर की सबसे बड़ी गलती के रुप में रैसलमेनिया पर उनकी लैसनर के खिलाफ हार थी। तो क्यों न अंडरटेकर को इस बड़े स्टेज पर अपनी पिछली हार का बदला लेने का मौका मिले और हमें लगता है फैंस भी इसे देखना पंसद करेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम वैसे भी लैसनर को एक बार फिर से गोल्डबर्ग का सामना करते दखेंगे।
Edited by Staff Editor