5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी में वापसी से साफ इंकार किया है

पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी में वापसी से साफ इंकार किया है
पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी में वापसी से साफ इंकार किया है

WWE ने कई रेसलर्स को ख्याति दिलाई है और इसके कारण उन रेसलर्स को काफी फायदा भी हुआ है। ईवा मरी (Eva Marie) एक ऐसी महिला रेसलर हैं जो तीन साल के बाद कंपनी में अपने नए किरदार ईवा-ल्यूशन के माध्यम से वापसी करने वाली हैं पर उनका किरदार क्या होगा इसके बारे में कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: WWE Raw: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने निराश किया और 2 जिन्होंने इम्प्रेस किया

ऐसे में ये बताना भी जरूरी है कि कई रेसलर्स ने स्पष्ट रूप से WWE में वापसी की संभावना से भी इंकार किया है। डीन एम्ब्रोज और रुसेव ने फिर भी वापसी की संभावना को जीवित रखा है लेकिन कुछ रेसलर्स ने ये स्पष्ट कर रखा है कि वो किसी भी स्थिति में कंपनी में वापसी नहीं करेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में ही बताने वाले हैं।

#5 पूर्व WWE सुपरस्टार विक्टर

ये द एसेंशन नाम की टैग टीम का हिस्सा थे जिन्होंने NXT टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इस टीम को मेन रोस्टर में अपने हुनर को दिखाने का मौका नहीं मिला जो बेहद हैरान करने वाली बात है। विक्टर ने स्लैम रेसलिंग को दिए एक इंटरव्यू में ये बात स्पष्ट कर दी थी कि वो कभी भी WWE में वापसी नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए

WWE से रिलीज किए जाने के बाद ये अपने टैग टीम पार्टनर के साथ इंडिपेंडेंट सर्किट में काम कर रहे हैं। इन्होंने अपनी टैग टीम का नाम अब द अवेकनिंग कर लिया है और मार्च 2020 में इन्होंने एटॉमिक रेसलिंग टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। ये आज भी रेसलिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 पूर्व WWE सुपरस्टार कर्ट एंगल

कर्ट एंगल का करियर WWE में शानदार था और जॉन सीना के साथ मेन रोस्टर में पहली बार लड़ाई करने वाले रेसलर ये ही थे। कर्ट एंगल ने 2016 में कंपनी में वापसी की थी लेकिन फिर इन्हें अप्रैल 2020 में कंपनी से दूर कर दिया गया। इसके पीछे जो भी वजह रही हो, पर कर्ट एंगल को इस तरह रिलीज करना किसी को पसंद नहीं आया था।

हाल में इनसाइड द रोप्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कर्ट एंगल ने ये स्पष्ट कर दिया था कि वो एक रेसलर के तौर पर वापसी नहीं कर सकते हैं। उनके मुताबिक अब उनका प्रदर्शन उस स्तर का नहीं है कि वो एक रेसलर के तौर पर एंट्री करें। ऐसे में वो क्या करते हैं ये देखना होगा पर वो जो भी करेंगे, उसे फैंस का समर्थन जरूर मिलेगा।

#3 पूर्व WWE विमेंस चैंपियन लायला

लायला उन रेसलर्स में से हैं जिन्होंने ये बेहद मुखर रूप से कह दिया है कि वो रिंग में वापसी नहीं करने वाली हैं। हाल में WWE के द्वारा किए गए रेवोल्यूशन के कारण कई महिला रेसलर्स ने दोबारा एंट्री की है जबकि लायला ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि उनका रेसलिंग करियर अब खत्म हो गया है।

2006 में डीवा सर्च को जीतकर कंपनी का हिस्सा बनीं लायला ने अपने समय में डीवाज और विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इनका प्रभाव बहुत बड़ा था और ये आज भी बेहद अच्छा काम करती हैं। ये बात और है कि ये अब रेसलिंग बिजनस में नहीं हैं लेकिन ये अपनी पसंद के फील्ड में काम कर रही हैं।

#2 बतिस्ता

WrestleMania 35 में ट्रिपल एच के साथ हुए नो होल्ड्स बार्ड मैच को हारने के बाद से बतिस्ता ने रिंग से दूरी बना ली है। ये इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं कि वो रिंग में वापसी नहीं करना चाहते हैं। बॉबी लैश्ले ने इस बात की तरफ इशारा किया था कि बतिस्ता अब भी रिंग में वापसी के बारे में सोच सकते हैं लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया।

ये अब अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं और उसमें बेहद अच्छा काम कर रहे हैं। रेसलिंग के मामले में इनका रिकॉर्ड और काम शानदार था लेकिन अगर उन्हें रेसलिंग से अधिक समय अपने एक्टिंग करियर को देने में आनंद आ रहा है तो फैंस भी यही चाहेंगे कि वो जो भी करें उसमें सफलता पाएं।

#1 क्रिस जैरिको

क्रिस जैरिको उन रेसलर्स में से हैं जिन्होंने बदलते वक्त के साथ खुद को बेहतर किया है और वो आज भी फैंस को बेहद पसंद हैं। रेसलिंग में इन्होंने जो काम किया है उसका मुकाबला नहीं किया जा सकता है। पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन अब AEW का हिस्सा हैं और वो वहां काम कर रहे हैं।

क्रिस ने अपने यूट्यूब चैनल पर 2020 में किए गए एक लाइव स्ट्रीम के दौरान ये कहा था कि वो अब WWE में वापस नहीं आना चाहते हैं। वो विंस मैकमैहन का सम्मान करते हैं लेकिन अब उनके लिए वापसी करना नामुमकिन है। AEW को एक बड़े स्तर पर ले जाने में इनका बेहद अहम योगदान है।