WWE SummerSlam इतिहास की दिल तोड़ने वाली 5 सबसे बड़ी हार
WWE समरस्लैम कंपनी के सबसे पुरानी पीपीवी में से एक है। पहली बार इसका आयोजन साल 1988 में हुआ था और उसके बाद इसने रुकने का नाम नहीं लिया है। आज के समय में समरस्लैम WWE के द्वारा आयोजित सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है।
इसका इतिहास इतना पुराना रहा है तो संभव ही इससे जुड़ी कुछ ऐसी यादें भी रही हैं जिन्हें याद करते हुए आज भी फैंस के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जैसे समरस्लैम 2000 में शेन मैकमैहन का कई फुट की ऊँचाई से नीचे गिरना आज भी फैंस के लिए एक डरावना लम्हा प्रतीत होता है।
इससे अलग समरस्लैम के इतिहास में काफी संख्या में बेहतरीन मैच लड़े गए हैं, जिनमें कुछ को जीत तो कुछ को हार भी मिली। इस पीपीवी के इतिहास की दिल तोड़ देने वाली 5 सबसे बड़ी हार आपके सामने रख रहे हैं।
# ब्रॉक लैसनर बनाम ट्रिपल एच- समरस्लैम 2012
साल 2012 में ब्रॉक लैसनर की डब्लू डब्लू ई (डब्ल्यू डब्ल्यू ई) में वापसी हुई थी। उस समय लैसनर भी जानते थे कि वो कंपनी के लिए कितनी अहमियत रखते थे और जल्द ही इस चीज का उन्होंने फायदा उठाना शुरू कर दिया।
एक्सट्रीम रूल्स में जॉन सीना को हराने के बाद लैसनर मांग कर रहे थे कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव किए जाएं परंतु WWE के सीओओ ट्रिपल एच ने उनकी मांग को मानने से साफ़ इंकार कर दिया। समरस्लैम 2012 के लिए बेहतरीन स्टोरीलाइन की नींव रखी जा चुकी थी।
19 अगस्त 2012 को इनके बीच मैच लड़ा गया, जहाँ द गेम को हार का सामना करना पड़ा और साथ ही साथ उन्हें हाथ में फ्रैक्चर भी हुआ। हार के बावजूद क्राउड़ ने इस पूर्व चैंपियन के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं