प्रोफेशनल रैसलिंग देखने में जितनी आसान होती है उतनी होती नहीं है। रैसलिंग के इस खेल में कई बार रैसलर्स को ऐसी चोेटों का सामना करना पड़ता है, जिनसे उनका पूरा करियर खत्म हो जाता है। कई ऐसे खतरनाक मूव्स भी है, जिनसे रैसलर की जान को भी खतरा होता है, हालांकि WWE कुछ ऐसे मूव्स बैन किए जिनसे ज्यादा खतरा होने की उम्मीद थी।
WWE में हमें कई ऐसे हार्ड-हिटिंग मैच देखने को मिलते है, जिनको देखने के बाद फैंस दांतों तले उंगली दबा लेते है। आप जिन मूव्स को फिउड को दौरान देखते हैं उनकी रैसलर काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस करते हैं ताकि फिउड के दौरान उन्हें चोट न लगे। प्रो-रैसलिंग में ऐसे खतरनाक मैच हुए है, जिन्हें शायद हम WWE में कभी नहीं देखना चाहेंगेे, शुक्र की WWE में ऐसे मैच हमें कभी देखनें को नहीं मिलेंगे।
इसी कड़ी में हम आज उन 5 खतरनाक मैचों की बात करेंगे जिन्हें हम WWE में कभी नहीं देखेंगे।