5 कारण जो बताते हैं कि स्टिंग इस साल के अंत तक अंडरटेकर से लड़ाई कर लेंगे

क्या ये ड्रीम मैच जल्द होगा?
क्या ये ड्रीम मैच जल्द होगा?

अंडरटेकर और स्टिंग के बीच एक मैच सबकी लिस्ट में होगा और हर कोई इसे देखना चाहेगा। सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के बीच हुए मैच ने साफ कर दिया था कि कौन फिट है और कौन नहीं।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि क्यों केविन ओवेंस ने डॉल्फ जिगलर को Extreme Rules में कुछ सेकेंड्स में हराया

डैडमैन के नाम से जाने जानेवाले अंडरटेकर ने जिस तरह का प्रदर्शन एक्सट्रीम रूल्स में किया उससे इस बात की संभावना बन जाती है कि ये मैच हो सकता है। ऐसा नहीं है कि हम ये मैच नहीं चाहते थे लेकिन प्रदर्शन के आधार पर इसको ना किए जाने की उम्मीद सी होने लगी थी। चूँकि स्टिंग रिटायरमेंट में हैं और उन्होंने सिर्फ अंडरटेकर के साथ लड़ने के लिए ही उससे बाहर आने की शर्त रखी है तो ये मुमकिन है कि ऐसा हो जाए।

वैसे उनका प्रदर्शन कैसा होगा ये अगले आर्टिकल के लिए अच्छा होगा, इस आर्टिकल में हम नज़र डालते हैं कि उनका मैच क्यों हो सकता है:

#5 अंडरटेकर की थीम सॉन्ग के दौरान कौवों की आवाज़

अगर एक्सट्रीम रूल्स के दौरान अंडरटेकर से जुड़ा पैकेज आपने देखा हो तो आप जानते होंगे कि उसमें कौवों की आवाज़ का इस्तेमाल हुआ था। स्टिंग ने WCW के दौरान जो किरदार किया था उसमें कौवों का इस्तेमाल होता था, या यूँ कहें की थीम सॉन्ग में उसका इस्तेमाल होता था। अगर अंडरटेकर के थीम सॉन्ग में उसका इस्तेमाल होता है तो ये आपको बताने के लिए काफी है कि कंपनी दोनों के बीच एक मैच की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। वो घोषणा कब होगी ये देखना होगा, लेकिन मैच तो ज़रूर होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 सोशल मीडिया पोस्ट्स

जब ऊपर दिया गया ट्वीट आया था तो डेव मेल्ट्ज़र ने उसपर ध्यान ना देने की सलाह दी थी क्योंकि उनकी नज़र में ये WWE रीइमेजिन के लिए तैयार किया जा रहा है। अगर ऐसा ही है तो रेसलर्स से उनके रिव्यू क्यों मांगे गए? अबतक जिस तरह से हम WWE के काम को समझ सके हैं, उनकी हर पोस्ट का एक मतलब और मकसद होता है।

इसको ध्यान में रखते हुए ऐसा बिल्कुल मुमकिन है कि ये आनेवाले समय में होने वाले मैच की दस्तक हो।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज: रॉक ने अपने दादा और आंद्रे द जाइंट से जुड़ी एक तस्वीर साझा की

#3 सऊदी अरब को ओल्ड स्कूल मैच में काफी दिलचस्पी है

शॉन माइकल्स सिर्फ सऊदी अरब वाले शो के लिए वापस आए थे और स्टिंग भी चोट और रिटायरमेंट के बावजूद एक अच्छे पर्दे पर वापस आने को राज़ी हो सकते हैं। वैसे भी अंडरटेकर नहीं चाहेंगे कि फैंस उन्हें गोल्डबर्ग वाले मैच के लिए जाने।

#2 स्टिंग का ये कहना कि वो अंडरटेकर के साथ मैच के लिए रिटायरमेंट से बाहर आ सकते हैं

फाइट टीवी के दौरान स्टिंग पैनल का हिस्सा थे और उन्होंने अपने एक्शन में वापस आने को लेकर ये कहा:

'आप जानते हैं कि वो कौन होगा। एक टेकर ही हैं जिनके लिए मैं रिटायरमेंट से बाहर आऊंगा। जब डब्लू डब्लू ई (WWE) के साथ मैंने बात करनी शुरू की तो वो ब्रॉक के साथ एक मैच का हिस्सा थे। उसके बाद ट्रिपल एच से मैंने बात की तो वो एक अलग लड़ाई का हिस्सा थे। ये कभी हकीकत नहीं बन सका।'

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और फैंस ये मानते हैं कि ये मैच होगा और स्टिंग रिटायरमेंट से बाहर आएँगे।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: जॉन सीना ने शिल्पा शेट्टी के बेटे की विश पूरी की, दिया खास मैसेज

#1 कोफ़ी किंग्सटन के मुताबिक ये मैच होगा

विंसेंट बेल्ट्रॉन ने हाल में कोगी किंग्सटन से इस मैच को लेकर बात की तो उन्होंने कहा:

'मेरी जानकारी के मुताबिक इस मैच को रेसलमेनिया में करने की सुगबुगाहट थी, लेकिन फिर ये नहीं हुआ। अगर मैं एक पल के भी फैन बन सकूं तो ये मैच ज़रूर होना चाहिए।'