5 चौंकाने वाली चीज़ें जो Super ShowDown में हो सकती है

Enter caption

सऊदी अरब में WWE का अगला पीपीपी सुपर शोडाउन होने वाला है। सऊदी अरब के शो की तरह इस शो में भी WWE ने कई सारे लैजेंड को बुलाया है। WWE ने उनपर बहुत पैसा खर्च किया है।

रॉ के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने बताया था कि वह सुपर शोडाउन में यूनिवर्सल चैंपियन पर कैश-इन करने वाले हैं। ब्रॉक लैसनर ने अपनी ही कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन की तारीख का एलान कर दिया है, इसलिए हमें कुछ बड़े सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं।

WWE ने शो के लिए गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के बीच मैच बुक किया है। WWE का 50 मैन बैटल रॉयल भी काफी ज्यादा खास होने वाला है। WWE हर पीपीवी की तरह इस बार भी फैंस को बड़े शॉक दे सकती है। WWE ने मनी इन द बैंक में ब्रॉक लैसनर को जीतवाकर फैंस को चौंका दिया था। इसलिए इस पोस्ट में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो सुपर शोडाउन में हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- Stomping Grounds पीपीवी के लिए रोमन रेंस के मैच का एलान हुआ

#5 डॉल्फ ज़िगलर WWE चैंपियनशिप जीत जाए और ब्रॉक लैसनर कैश-इन करें

Enter caption

ब्रॉक लैसनर ने बताया था कि वह सैथ रॉलिन्स पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने वाले हैं। हो सकता है कि उन्होंने सिर्फ WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन का ध्यान भटकाने के लिए सैथ पर कैश-इन की बात की।

वह WWE चैंपियनशिप मैच के खत्म होने के बाद कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर सकते हैं। अगर डोल्फ ज़िगलर मैच जीत जाते हैं तो वह फैंस के लिए काफी बड़ा शॉक होगा, लेकिन WWE फैंस को मैच में डबल शॉक दे सकती है।

जब ज़िगलर चैंपियनशिप जीत जाएंगे तब शायद लैसनर वहां आकर WWE चैंपियनशिप जीत सकते हैं। स्मैकडाउन अब कुछ महीनों बाद फॉक्स नेटवर्क पर जा रहा है इसलिए WWE लैसनर को चैंपियनशिप दे सकती है। इससे WWE की रेटिंग्स भी बढ़ेगी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 बैरन कॉर्बिन रॉलिन्स को हराकर WWE यूनिवर्सल टाइटल को जीत जाए लेकिन ब्रॉक कैश-इन ही न करें

Enter caption

यह बात तो तय है कि लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर ही कैश-इन करने वाले हैं। सुपर शोडाउन में सैथ रॉलिन्स और बैरन कॉर्बिन के बीच मैच होने वाला है। WWE कॉर्बिन को बड़ा हील बनाने के उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप दे सकती है।

इससे बैरन कॉर्बिन के प्रति WWE यूनिवर्स का रिएक्शन और भी ज्यादा खराब होगा और वह कंपनी के टॉप हील बन जाएंगे। अगर ब्रॉक लैसनर सच में कैश-इन करने वाले हैं तो WWE बैरन कॉर्बिन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ थोड़ा समय दे सकती है।

इससे वह पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन भी कहलाएंगे। अगर WWE ब्रॉक लैसनर के कैश-इन को रोक देती है और कॉर्बिन को टाइटल दे देती है तो यह जून के महीने के सबसे बड़ा शॉक माना जाएगा।

ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को रिटायर करने की धमकी देने वाला सुपरस्टार सुपर शोडाउन में करेगा धमाकेदार डेब्यू?

#3 ब्रे वायट 50 मैन बैटल रॉयल में आकर मैच को जीत जाए

Enter caption

रैसलमेनिया 35 के बाद से ही WWE रॉ और स्मैकडाउन पर ब्रे वायट के सैगमेंट दिखा रही है। फैंस को शुरुआत से ही उनके यह सैगमेंट काफी ज्यादा पसंद आये। उन्होंने मई के पूरे महीने में सिर्फ प्रोमो ही कट किए है।

WWE भी अब ब्रे वायट की रिंग में वापसी करने का प्लान बना रही होगी। विंस मैकमैहन के पास सुपर शोडाउन में वायट की वापसी करवाने का अच्छा मौका है। WWE ने उनके कैरेक्टर पर बहुत मेहनत की है इसलिए WWE उन्हें अच्छा पुश देने का प्लान बना रही होगी।

अगर वह 50 मैन बैटल रॉयल में एंट्री करने के साथ ही उस मैच को जीत लेते हैं तो वह फैंस के लिए बहुत बड़ा शॉक रहेगा। वायट की जीत आने वाले समय मे WWE का बड़ा फायदा करवा सकती है।

ये भी पढ़ें:- WWE ने 5 सुपरस्टार्स के नाम बदले, पूरी लिस्ट सामने आई

#2 ब्रॉक लैसनर का कैश-इन असफल हो जाए

Enter caption

WWE के कई सारे सुपरस्टार्स अपने MITB कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करने में असफल रहे हैं। पिछले 2 सालों से भी मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट सफल रूप से कैश-इन नहीं हो पाया है।

बहुत से फैंस मानते हैं कि ब्रॉक लैसनर उन सुपरस्टार्स की सूची में बिल्कुल भी शामिल नहीं होंगे। ब्रॉक लैसनर ने रेड ब्रांड की बड़ी चैंपियनशिप पर कैश-इन करने का एलान किया था, लेकिन अगर वह सैथ रॉलिन्स को नहीं हरा पाए तो यह काफी बड़ा शॉक माना जाएगा।

WWE अगर द बीस्ट को स्मैकडाउन पर भेजने का प्लान बना रही है तो भी सैथ रॉलिन्स अपनी यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन करने में सफल हो सकते हैं। WWE का यह निर्णय बहुत से फैंस को खुश कर सकता है। यह ब्रॉक के जीवन की सबसे बड़ी हार मानी जाएगी।

ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जो Super ShowDown में वापसी कर सकते हैं

#1 गोल्डबर्ग 1 मिनट के अंदर द अंडरटेकर को ढेर कर दे

Enter caption

गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर के बीच मैच 15 सालों के इंतजार के बाद मैच हो रहा है। WWE यूनिवर्स की इच्छा को विंस कल पूरी करने वाले हैं। इस उम्र में दोनों ही अच्छा मैच तो नहीं लड़ सकते हैं लेकिन अपने मैच से फैंस के दिल जरूर जीत सकते हैं।

गोल्डबर्ग ने 2016 में अपनी वापसी के बाद से ही लंबे मैच नहीं लड़े हैं। दोनों ही 50 साल से ज्यादा उम्र के हो गए हैं और अब वह ज्यादा रैसलिंग नहीं कर पाते हैं।

इसलिए WWE दोनों के मैच को जल्दी खत्म कर सकती है। अगर गोल्डबर्ग सिर्फ 1 मिनट में ही द फिनोम को हराने में सफल रहते हैं, तो यह सुपर शोडाउन पीपीवी का सबसे बड़ा शॉक रहगा।

ये भी पढ़ें:- सऊदी अरब सरकार ने सैमी जेन को Super ShowDown में बुलाने से मना किया

Quick Links