5 बड़े बदलाव जो विंस मैकमैहन ने Wrestlemania 35 के बाद WWE में किए

ब्रॉक लैसनर & विंस मैकमैहन
ब्रॉक लैसनर & विंस मैकमैहन

शायद आप इस बात को माने या नहीं लेकिन साल 2019 में डब्लू डब्लू ई(WWE) में काफी सारे बदलाव होते देखने को मिले हैं। शायद पिछले दशक में साल 2019 में WWE में सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिले। हालांकि, क्रिएटिव के नजरिए से देखा जाए तो साल 2016 सबसे अच्छा साल था और साथ ही 2011 और 2014 भी WWE के हिसाब से काफी अच्छा रहा था।

जैसा कि हम सभी जानते हैं ज्यादातर बदलाव रेसलमेनिया सीजन के दौरान या उसके बाद शुरू होते हैं। देखा जाए तो रेसलमेनिया WWE के लिए सीजन फिनाले की तरह होता है और ज्यादातर स्टोरीलाइन यहां आकर समाप्त हो जाती है।

यह भी पढ़े: 5 रोचक बातें जो फैंस WWE दिग्गज हल्क होगन के बारे में शायद ही जानते होंगे

पिछले साल, रेसलमेनिया का सबसे बड़ा हाइलाइट सैथ रॉलिंस का यूनिवर्सल चैंपियन बनना, कोफीमेनिया का समाप्त होना और विमेंस सुपरस्टार्स का रेसलमेनिया 35 को मेन इवेंट करना था जहां बैकी लिंच डबल चैंपियन बनी थी।

इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े बदलावों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि विंस मैकमैहन ने रेसलमेनिया 35 के बाद WWE में किये थे।

#5.पॉल हेमन ने रॉ की जिम्मेदारी संभाली

पॉल हेमन
पॉल हेमन

जुलाई 2019 में WWE ने पॉल हेमन को रॉ का एग्जीक्यूटिव मैनेजर नियुक्त किया और हेमन के पद संभालने के बाद से ही रॉ में काफी बदलाव देखने को मिले। विंस मैकमैहन ने भी माना कि उन्होंने अपने वर्कलोड को कम करने के लिए यह फैसला लिया।

पद संभालने के बाद से ही पॉल हेमन ने कई बड़े कदम उठाए जैसे कि हेमन के एग्जीक्यूटिव मैनेजर बनने के बाद से ही उनके क्लाइंट ब्रॉक लैसनर रॉ में अकसर दिखाई देने लगे। हेमन के द्वारा किये गए इन्हीं बदलावों का ही नतीजा है कि रॉ के क्वालिटी में काफी सुधार आया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4.नए स्टार्स का जन्म और पार्ट-टाइमर्स पर निर्भरता कम हुई

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

कुछ साल पहले तक फैंस को शिकायत थी कि रेसलमेनिया जैसे शो में पार्ट-टाइमर्स को बड़े मैचों का हिस्सा बनाया जाता था। उनकी बात सही थी और उस वक़्त कंपनी को नए स्टार्स बनाने में और पार्ट-टाइमर्स पर अपनी निर्भरता कम करने में काफी मुश्किलें हो रही थी।

अब वक़्त बदल चुका है और WWE की पार्ट-टाइमर्स पर निर्भरता काफी कम हो गई है और इस वक्त ब्रॉक लैसनर ही ऐसे एकमात्र पार्ट-टाइमर है जो आज भी कंपनी का मुख्य हिस्सा हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह अकसर रॉ में दिखाई देते हैं और इस दौरान कंपनी ने उन्हें एक फाइटिंग चैंपियन के रूप में बुक किया है।

#3.ब्रे वायट के नए रूप का जन्म

द फीन्ड
द फीन्ड

ब्रे वायट ने 2018 के गर्मियों के बाद से WWE से ब्रेक ले लिया था और उन्होंने रेसलमेनिया 35 के बाद द फीन्ड के रूप में वापसी की और आपको बता दें, उस वक़्त कई फैंस उनके इस नए गिमिक को लेकर संशय में थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा था कि WWE से ब्रेक लेने के बाद वायट अंडरग्राउंड हो गए थे और वह अपने नए कैरेक्टर पर काम कर रहे थे।

उनकी यह मेहनत काम आई और वह वर्तमान में यूनिवर्सल चैंपियन होने के साथ-साथ फैंस के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं।

#2.बैकी लिंच विमेंस डिवीजन की फेस बनीं

बैकी लिंच
बैकी लिंच

साल 2018 में बैकी लिंच ने अपने पुराने रूप को छोड़कर द मैन के रूप में दर्शकों के सामने आई और इस कारण उन्हें तुरंत ही काफी सफलता मिली और वह स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बन गई। उनका मोमेंटम साल 2019 में भी जारी रहा और रेसलमेनिया 35 में वह रोंडा राउजी को हराकर रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनीं।

पिछले साल बैकी लिंच विमेंस डिवीजन की फेस बनकर उभरी और सुपरमैन बुकिंग के लिए उनकी की गई आलोचना के बावजूद भी उन्होंने अपनी लोकप्रियता बरकरार रखी।

#1.NXT को बड़ा पुश

NXT
NXT

साल 2019 में विंस मैकमैहन ने NXT को सबसे बड़ा पुश दिया है और इसकी शुरुआत उन्होंने NXT को यूएस नेटवर्क का हिस्सा बनाने से की और इसे दो घंटे का शो बना दिया। WWE ने NXT को अपना तीसरा ब्रांड बनाने के लिए काफी मेहनत की और उन्होंने सर्वाइवर सीरीज 2019 में NXT को बड़ा पुश दिया जहां NXT ब्रांड ने अपना दबदबा बनाते हुए स्मैकडाउन और रॉ को 4-2-1 से हराया।

रेसलमेनिया 35 में शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली का मैच होने जा रहा है और इस मैच को कराने के पीछे भी विंस मैकमैहन का हाथ है।

Quick Links