WWE द्वारा जल्द ही एक और सुपरस्टार शेकअप करने के पीछे के 5 संभावित कारण

रेसलिंग ऑब्ज़र्वर न्यूज़लैटर के अनुसार ऐसा हो सकता है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) जल्द ही एक और सुपरस्टार शेक-अप कर सकता है। ड्राफ्ट के ऊपर रिपोर्ट का क्या कहना था कि अभी WWE रॉ और स्मैकडाउन में रोस्टर को बनाने के लिए एक नए ड्राफ्ट को लाया गया है। यह बताया जा रहा है कि वह कुछ ज्यादा बड़े बदलाव नहीं करेंगे। लेकिन अभी विंस हैं इसलिए सब शांत रखा जा रहा है। कुछ भी तय होने के बाद सबसे पहले USA और FOX नेटवर्क को पता लगेगा।

तो आइए जानते हैं किन 5 वजहों से WWE ने ऐसा करने का विचार किया है।

यह भी पढ़े: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें गलती से बड़ा पुश मिला और 2 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने खुद पुश दिया

#5 वाइल्ड कार्ड नियम का अंत

इस साल का सुपरस्टार शेकअप ज्यादा असरदार नहीं रहा। विंस मैकमैहन ने मंडे नाइट रॉ में वाइल्ड कार्ड नियम की घोषणा की। नियम में कहा गया है कि रॉ या स्मैकडाउन में से कोई भी सुपरस्टार एक रात के लिए ब्रांड लाइन्स से बाहर होकर मैच में लड़ने के लिए बुलाया जा सकता है। इनकी संख्या सीमित रखी गयी थी और इस नियम को तोड़ने से रेसलर्स के ऊपर जुर्माना लग सकता था।

youtube-cover

नए नियम के हिसाब से हम देखते हैं कि सुपरस्टार्स उन शोज़ पर भी दिखाई देते हैं जिनका वह हिस्सा नहीं हैं। जैसे दो महीने पहले सैथ रॉलिंस स्मैकडाउन लाइव में डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच लड़कर चले गए थे। अब वाइल्ड कार्ड रूल ज्यादा इस्तेमाल में नही लाया जाता है लेकिन ये पूरी तरह से बंद नही हुआ है। यह ड्राफ्ट अगर WWE में लाया गया तो वाइल्ड कार्ड रूल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। सुपरस्टार्स फिर अपने ही ब्रांड तक सीमित रहेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 सर्वाइवर सीरीज का थीम वो ही रहेगा

सर्वाइवर सीरीज़ ने पिछले कुछ सालों से अपनी चमक खो दी है। 1987 में सर्वाइवर सीरीज़ का पहला मुकाबला हुआ था। तब से यह WWE के लिए रेसलमेनिया की तरह एक बहुत बड़ा हिस्सा बन गया है। पिछले साल रॉ के रेसलर्स ने स्मैकडाउन के रेसलर्स को सभी मुक़ाबलों में हराया था।

youtube-cover

एक सही ड्राफ्ट के तैयार होने से सुपरस्टार्स के लिए वाइल्ड कार्ड नियम बंद हो जाएगा, जिससे वह अपने ही ब्रांड में रहेंगे और हमें हर साल इस पीपीवी में रॉ बनाम स्मैकडाउन देखने का मौका मिलेगा बिना यह सोचे कि कौन सा सुपरस्टार कौन से ब्रांड से संबंध रखता है।

#3 कम अव्यवस्था और अधिक अवसर

वाइल्ड कार्ड नियम को लाने के लिए 2019 के शेकअप को बेकार माना गया है। सुपरस्टार्स कभी भी दूसरे ब्रांड के शो में चले जाते थे जिससे उसका अपना रोमांच खत्म हो जाता था।

youtube-cover

अगर एक ड्राफ्ट बनता है तो WWE में रॉ के सुपरस्टार्स स्मैकडाउन लाइव में नहीं जाएंगे और ना ही स्मैकडाउन के स्टार्स रेड ब्रांड में लड़ते हुए दिखेंगे।

#2 स्मैकडाउन तेज़ी से बड़ा और बेहतर बन सकता है

यह कोई रहस्य नहीं रहा कि WWE स्मैकडाउन लाइव को बड़ा और बेहतर ब्रांड बनाने की कोशिश कर रही हैं। 4 अक्टूबर को स्मैकडाउन लाइव का FOX पर पहला शो है। शो पहले से ही बड़ी चर्चा में है क्योंकि बहुत से बड़े लैजेंड्स और सुपरस्टार्स डेब्यू एपिसोड में नजर आएंगे। यह ड्राफ्ट की बात को और बढ़ावा देता है क्योंकि यह स्मैकडाउन लाइव को और आगे बढ़ाएगा। इससे रॉ के सुपरस्टार्स स्मैकडाउन में नहीं आएंगे। स्मैकडाउन में दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन हैं और उनकी मदद से स्मैकडाउन अपनी एक अलग पहचान बना सकता है।

youtube-cover

#1 इंटरब्रांड दुश्मनी का अधिक मतलब होगा

2004 में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच के बीच हमें दुश्मनी देखने को मिली थी। दोनो अलग ब्रांड के थे लेकिन बाद में उनका रेसलमेनिया में एक मैच हुआ। उस समय तो यह बात अच्छी लग रही थी लेकिन ऐसी चीज़ों को बार बार करना फैंस को अच्छा नही लगेगा।

youtube-cover

ऐसा ही कुछ अगले साल हुआ जब कर्ट एंगल ने शॉन माइकल्स का सामना किया और द अंडरटेकर ने रेसलमेनिया 21 में रैंडी ऑर्टन को हराया। लगता है WWE अपने पुराने तरीक़ों को वापस ला रही है लेकिन यह सिर्फ पीपीवी मुकाबलों के लिए ही होना चाहिए नाकि हर हफ्ते के लिए। शुरुआत के लिए रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड बनाम एलिस्टर ब्लैक हो सकता है। इसके अलावा हमें आगे चलकर और भी बहुत सी संभावनाएं सामने आएंगी।