केविन ओवन्स का रैसलमेनिया तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने की 5 वजह

maxresdefault-1483400884-800

WWE में डेब्यू के बाद से केविन ओवन्स की भिड़ंत अगल अगल रैसलर्स से हुई हैं। चाहे बात कंपनी में डेब्यू के दो ही महीनों के भीतर ही सेमी जेन को हराकर NXT ख़िताब जीतने की हो या फिर WWE के मुख्य रॉस्टर के अपने डेब्यू मैच में जॉन सीना को हराने की हो। ओवन्स ने हर बार किसी मकस्द के लिए मुकाबला किया है और हाल ही में उनका मकस्द था WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप। ट्रिपल एच की मदद से ओवन्स ने बिग कैस, रोमन रेन्स और सैथ रॉलिन्स को हराकर ख़िताब अपने नाम किया। ओवन्स का ख़िताबी दौर रोमन रेन्स और सैथ रॉलिन्स के ख़िताबी दौर से बेहद अलग था, क्योंकि अपना ख़िताब बचाने के लिए ओवन्स ने रिंग में साफ़ मैचेस तो जीते ही, इसके अलावा उन्होंने कई गलत रास्ते भी अपनाएं। जैसे उनके दोस्त क्रिस जैरिको की मदद लेना। यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रॉ ब्रैंड का सबसे बड़ा ख़िताब कहा जाता है और इसे ऐसे ही दिखाना चहिए। इसलिए रैसलमेनिया तक ओवन्स को ही ख़िताब का हकदार होना चाहिए। ऐसा करने से ओवन्स रॉ डिवीज़न में ख़िताब की अहमियत बढ़ा देंगे। 5 वजह जिससे ओवन्स को रैसलमेनिया तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहना चाहिए: #5 रॉयल रम्बल और उसके बाद वे ख़िताब के लिए जेरिको से लड़ सकते हैं ऐसा लगता है केविन ओवन्स और क्रिस जेरिको के बीच ख़िताब को लेकर कोई तनाव है और इस वजह से रैसलमेनिया तक ओवन्स को चैंपियन बनाए रखने का काफी फायदा होगा। इससे स्टोरीलाइन बनी रहेगी। कई बार दोनों ने आपस में विवाद होते हुए दिखाया है, लेकिन इसे लेकर कभी स्टोरीलाइन आगे नहीं बढ़ी। ओवन्स के अंदर हमें एक बड़ा हील दिखाई देता है। एक तरह वे दूसरों के सामने अपने आप को डरपोक नहीं दिखाना चाहते और वहीं दूसरी ओर वे अपना ख़िताब बचाने के चक्कर में अपने दोस्त की बलॉी भी देने को तैयार हैं। क्या उन्हें क्रिस जेरिको की ज़रूरत थी? चाहें उन्हें जैरिको की ज़रूरत हो या ना हो, जेरिको ने हमेशा ओवन्स के लिए मार खाई है। कई सालों से जैरिको ने कोई बड़ा ख़िताब नहीं जीता है। ओवन्स के खिलाफ भले ही उनकी जीत न हो, लेकिन इसका ये मतलब नहीं की वे ओवन्स को ख़िताब के लिए चुनौती नहीं दे सकते। जैरिको का हील टर्न खासकर उनका 'द लिस्ट' किरदार कमाल का रहा है। इसकी वजह से वे एक साथ कमाल के हैं और ग़ुस्सा दिलाने का काम भी करते हैं। जैरिको और ओवन्स का कभी फिउड नहीं हुआ है और इनका फिउड स्क्रू जॉब होगा, लेकिन हम दोनों को आपस में भिड़ते हुए देखना चाहते हैं। इस मैच में दर्शकों को वो देखने मिलेगा जो दर्शक तबसे देखना चाहते हैं जबसे ओवन्स और जेरिको खास दोस्त बने। #4 इससे रैसलमेनिया पर केविन ओवन्स बनाम फिन बैलर का मैच करवाया जा सकता है tumblr_ocpcla5njc1qksbhvo1_1280-1472551578-800.png-1483400805-800 केविन ओवन्स काफी समय तक NXT में रहे और काफी असरदार रहें। सैमी जेन के खिलाफ उनका फिउड जेन के लिए महंगा साबित हुआ, लेकिन इससे ओवन्स को काफी फायदा हुआ। इसके अलावा NXT में उनकी भिड़ंत फिन बैलर से कई बार हुई। WWE नेटवर्क के जापान में आयोजित स्पेशल शो पर बैलर से ओवन्स को मात दी थी। जापान में ही बैलर ने अपना नाम बनाया। वहीं से उन्होंने NXT चैंपियनशिप का दौर शुरू किया। वहां पर और NXT टेकओवर के पहले मैच में बैलर के हाथों मिली हार ओवन्स को खाए जा रही होगी। ये बात पक्की तो नहीं है, लेकिन ओवन्स को इस रैसलर के खिलाफ अपना ख़िताब बचाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है जिसने उनसे वो ख़िताब जीता था। वहीं दूसरी ओर बैलर भी अपना एक दिन के खिताब को वापस हासिल करने की कोशिश करेंगे। इसलिए ये फिउड रैसलमेनिया 33 का दिलचस्प फिउड साबित हो सकता है। #3 रोमन रेन्स को तैयारी का पूरा समय मिल जाएगा roman-reigns-comes-face-to-face-with-wwe-universal-champion-kevin-owens-in-this-weeks-episode-of-raw-1483400726-800 ऐसे कई रैसलर्स हैं जिन्हें ख़ुशी है की रोमन रेन्स अब चैंपियन नही हैं। लेकिन अभी भी हम उम्मीद कर रहे हैं कि कभी न कभी रोमन रेन्स चैंपियन ज़रूर बनेंगे। रिंग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद अभी भी दर्शकों का एक गुट ऐसा है, जिन्हें रोमन रेन्स पसंद नहीं है। खासकर उनकी बुकिंग को लेकर। उन्हें उनका आत्मविश्वास पसंद नहीं है। वे नहीं चाहते की शानदार वापसी करने के लिए रेन्स को कमज़ोर दिखाया जाये। जैसा अभी चल रहा है ओवन्स चैंपियन हैं लेकिन ओवन्स के हील होने के बावजूद उन्हें फेस रेन्स से ज्यादा चीयर मिलते हैं। रोमन रेन्स को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीते छह महीने से ज्यादा समय हो गया है। इसी बीच उन्होंने US चैंपियनशिप भी जीती है, जिसका उतनी अहमियत नहीं रही है। इसलिए दर्शक उनके चैंपियन होने पर ज्यादा फोकस नहीं कर रहे। दर्शक उन्हें "द गाए" या "द चैंपियन" के रूप में अपनाएं इसमें समय लगता है। उनकी बुकिंग ओवन्स के खिलाफ तुरंत नहीं होनी चाहिए क्योंकि अभी भी दर्शकों के दिल में उनके लिए ग़ुस्सा है और ऐसे में रेन्स को चैंपियन बनाना सही विकल्प नहीं होगा। #2 मौजूदा पे पर व्यू ख़िताब बदलने के लिए बहुत छोटे थे kevin-owens-vs-roman-reigns-1483400428-800 जब WWE में ख़िताब बदला जाये तो उसे यादगार होना चाहिए। ऐसा रॉ पर हो चूका है, जहाँ लाखों निगाहें शो पर टीवी के माध्यम से टिकी होती है और उन्हें मालूम होता है कि WWE पर कुछ भी हो सकता है। इसका उदाहरण है रॉ का पे पर व्यू, रोडब्लॉक: एंड ऑफ़ लाइन इस इवेंट में ऐसे कई रैसलर्स थे जिन्होंने मिलकर इस शो की बिल्ड अप तैयार की। वैसे इस तरह के शो पर खिताबें बदलती रहती हैं, लेकिन यहां पर ओवन्स का खिताब हारना, ख़िताब का वो महत्व कम कर देगा जो काफी समय से कंपनी बनाना चाह रही है। रॉयल रम्बल अब करीब आ रहा है, इसलिए समय का उपयोग करते हुए चैंपियनशिप के लिए एक यादगार मुख्य इवेंट की तैयारी करनी चाहिए। रॉयल रम्बल चार शोज़ में से एक शो है, जिसपर रॉ और स्मैकडाउन लाइव दोनों के रैसलर्स मौजूद होंगे। अगर ओवन्स को WWE यूनिवर्सल टाइटल हारना होता तो उन्हें ये किसी बड़े पे पर व्यू पर करना चाहिए, जहां पर वे अपनी काबिलियत दिखा सकें। #1 रोमन रेन्स के जीतने से US टाइटल की अहमियत कम हो जाएगी kevin-owens-as-new-2nd-ever-wwe-universal-champion-on-wwe-raw-banner-1483400308-800 रोमन रेन्स वापस बड़ा ख़िताब जीतने वाले हैं। लेकिन उनके साथ अभी समस्या ये है कि अगर वे बड़ा ख़िताब जीतते हैं तो उनके मौजूदा ख़िताब का स्तर नीचे गिर जाएगा। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का बहुत ज्यादा महत्व है। इसे इसके पहले रिक फ्लेयर, स्टिंग, डस्टी रोड्स और लेक्स ल्युगर जीत चुके हैं। आप सब सोच रहे होगे की इसका केविन ओवन्स और यूनिवर्सल चैंपियनशिप से क्या लेना-देना। अगर ओवन्स रेन्स के हाथों अपना ख़िताब हारते तो रेन्स के पास US और यूनिवर्सल चैंपियनशिप दोनों एक साथ चले जाते। इसलिए रेन्स को दोनों ख़िताब रखने पड़ते। मतलब रेन्स के पास दो विकल्प होते, या तो उन्हें एक ख़िताब छोड़ना पड़ता या फिर दोनों ख़िताब को एक करना पड़ता। वैसे भी अभी एक साल पहले ही सैथ रॉलिन्स ने US चैंपियनशिप और WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप को एक किया था, रेन्स को उसे वापस इतनी जल्दी दोहराना नहीं चाहिए। रेन्स के हाथों ख़िताब हारने से अच्छा है ओवन्स इसे जीतते रहे और उन्हें दर्शकों का समर्थन मिलते रहेगा। यहां पर अगर रोमन रेन्स को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतवा कर WWE ऐसा नहीं दिखा सकती की रेन्स के लिए US ख़िताब का महत्व कम है।