5 कारण क्यों WWE SummerSlam में रोमन रेंस की वापसी एक गलती थी 

रोमन रेंस
रोमन रेंस

WWE समरस्लैम पीपीवी काफी ज्यादा यादगार रहेगा। WWE के इस इवेंट की शुरुआत जबरदस्त तरीके से हुई थी और अंत ने सबको चौंका दिया था। मेन इवेंट में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला और यहां द फीन्ड के रूप में नया चैंपियन देखने को मिला था।

मैच के बाद अचानक से रोमन रेंस की वापसी हुई और उन्होंने पीछे से आकर द फीन्ड पर हमला किया। साथ ही उन्होंने स्ट्रोमैन पर भी स्टील चेयर से बुरी तरह अटैक किया। द फीन्ड पर एक और स्पीयर लगाने के बाद वो वहां से चले गए। हर कोई रोमन रेंस का रिटर्न देखकर खुश है।

ये भी पढ़ें:- WWE Payback पीपीवी के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान

पेबैक में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के बीच एक ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक हो गया है। WWE ने जरूर रोमन रेंस का रिटर्न शानदार तरीके से बुक किया हो लेकिन उनकी वापसी ने कुछ चीज़ों को खराब जरूर किया है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चीज़ों के बारे में जिनसे पता चलता है कि रोमन रेंस का समरस्लैम में वापसी करना एक गलती थी।

5- रोमन रेंस की WWE में वापसी से ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड की दुश्मनी अधूरी रह गयी

ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड की दुश्मनी काफी रोचक थी और इस वजह से मैच को देखने में हर एक फैन की रूचि थी। ये बात तो तय थी कि समरस्लैम के बाद भी कंपनी द फीन्ड और स्ट्रोमैन की दुश्मनी को आगे बढ़ाता।

खैर, रोमन रेंस की वापसी के साथ ही अब दोनों की दुश्मनी का अंत अधूरा रह गया। अब शायद ही इसका कोई अंत देखने को मिले क्योंकि रेंस को भी यूनिवर्सल टाइटल की स्टोरीलाइन में जोड़ा गया है। द बिग डॉग संभावित रूप से चैंपियन बन सकते हैं और ऐसे में स्ट्रोमैन और द फीन्ड की कहानी अधूरी रहने के काफी चांस है।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस द्वारा SummerSlam में जबरदस्त वापसी करते हुए तबाही मचाने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

4- रोमन रेंस की वापसी से ब्रॉन स्ट्रोमैन का हील टर्न लगभग खराब हो गया

WWE पिछले कुछ हफ्ते से ब्रॉन स्ट्रोमैन को काफी खतरनाक दिखा रहा था और लग रहा था कि द फीन्ड भी उन्हें रोक नहीं पाएंगे। रोमन रेंस की हील के रूप में वापसी से उनके लिए चीज़ें खराब कर दी।

अब हर किसी का ध्यान ब्रॉन स्ट्रोमैन पर नहीं बल्कि रोमन रेंस पर होगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन धीरे-धीरे फिर मॉन्स्टर बनने की राह पर थे लेकिन अब उनके लिए चीज़ें खराब हो चुकी है।

3- रोमन रेंस की वापसी से रेट्रीब्यूशन के लिए फैंस की रुचि कम हो गयी है

WWE ने समरस्लैम में टीज़ किया था कि रेट्रीब्यूशन किसी मैच में इंटरफेयर करते हुए नजर आ सकती है। पूरे इवेंट में रेट्रीब्यूशन कहीं पर नजर नहीं आयी।

WWE ने ऐसा कुछ नहीं किया क्योंकि रोमन रेंस समरस्लैम में अपना रिटर्न करने वाले थे। ऐसे में रेट्रीब्यूशन इतने बड़े इवेंट में अपना दबदबा नहीं बना पायी।

ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam 2020 में रैंडी ऑर्टन की हार के 3 बड़े कारण

2- रोमन रेंस की वापसी ने द फीन्ड के टाइटल रन पर सवाल उठा दिए हैं

द फीन्ड का पिछला यूनिवर्सल टाइटल रन जबरदस्त साबित हुआ था और लग रहा था कि किसी भी स्टार के लिए उन्हें रोकना मुश्किल होगा।

इस बार समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद रोमन रेंस की वापसी ने उनके लंबे समय तक चैंपियन बने रहने पर सवाल उठा दिए हैं। अब लग रहा है कि एक हफ्ते बाद पेबैक में ही रोमन चैंपियन बन जाएंगे।

1- रोमन रेंस की वापसी ने उन्हें पहली बार हील बना दिया

रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े स्टार है और WWE उन्हें अपना मुख्य स्टार मानता है। साथ ही फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। WWE ने स्मैकडाउन को रोमन रेंस के इर्दगिर्द प्लान किया था।

ऐसे में रोमन रेंस की समरस्लैम में इस तरह वापसी ने उन्हें हील बना दिया है। इससे रोमन रेंस के लिए फैंस का रिएक्शन बदल सकता है और वो पूरी तरह हील बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam 2020: रोमन रेंस की वापसी के 4 बड़े कारण

Quick Links