Raw में ब्रे वायट के कर्ट एंगल पर हमला करने की 5 बड़ी वजह 

ब्रे  वायट ने कर्ट एंगल पर हमला किया
ब्रे वायट ने कर्ट एंगल पर हमला किया

इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में कर्ट एंगल ने अपनी वापसी की थी। वह शो में लड़ते हुए तो नजर नहीं आए लेकिन उन्होंने सेड्रिक एलेक्जेंडर बनाम ड्रू मैकइंटायर के मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी का काम जरूर किया था। इस हफ्ते की रॉ उनके होमटाउन पिट्सबर्ग में थी और मैच के दौरान ब्रे वायट की भी वापसी होते हुए नजर आई। उन्होंने आते ही एंगल पर मैंडिबल क्लॉ से हमला किया और फिर चले गए।

ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को लहूलुहान करने वाले पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने रेसिलंग रिंग में किया धमाकेदार डेब्यू

ऐसा ही हमला उन्होंने कुछ समय पहले रॉ रीयूनियन के दौरान किया था जब मिक फोली रिंग में थे। अब फैंस के मन में यही सवाल है कि वायट ने एंगल के ऊपर हमला क्यों किया जब उनकी दुश्मनी फिन बैलर के साथ चल रही है। आईये जानें इस हमले के पीछे के 5 बड़े कारण।

#5 ताकि द फीन्ड को एक बड़ा हील सुपरस्टार बनाया जा सके

समरस्लैम में वायट और बैलर के बीच मैच होने वाला है। फैंस को उम्मीद थी कि इस शो में बैलर का डीमन रूप वापसी करेगा लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि वायट मैच में जीत दर्ज करने वाले हैं और WWE बैलर के इस किरदार को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती है। लेकिन एक बात साफ है कि इस मैच में वायट एक हील और बैलर एक फेस रेसलर हैं।

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन मैच में रूल्स के हिसाब से फाइट करेंगे जबकि द फीन्ड अलग अलग चालें चलेंगे। वायट ने अबतक दो हॉल ऑफ़ फेमर्स के ऊपर हमला किया है जिन्होंने उनका कुछ नहीं बिगाड़ा था और ऐसे काम सिर्फ एक हील सुपरस्टार ही करता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 इससे मैंडिबल क्लॉ मूव एक खतरनाक मूव दिखने लगा है

ब्रे वायट ने मैंडिबल क्लॉ का इस्तेमाल पहली बार मिक फोली के खिलाफ किया था। अगर आप लोग WWE के बड़े फैन हैं तो आप इस बात को जानते होंगे कि मैंडिबल क्लॉ फोली का फिनिशिंग मूव था। इस मूव को वायट अब अपना फिनिशर बना चुके हैं लेकिन अभी ज्यादा फैंस को इस मूव की जानकारी नहीं है।

हालाँकि जिस तरह वायट इस मूव का इस्तेमाल करके रेसलर्स पर हमला कर रहे हैं इससे ये फिनिशर काफी ताकतवर लगने लगा है और WWE भी ऐसा ही करना चाहती है।

#3 एक यादगार पल

वायट ने कर्ट एंगल के ऊपर हमला उन्ही के होमटाउन में जाकर किया था। यहाँ के फैंस एंगल को काफी पसंद करते हैं और इस वजह से ये हमला और भी शानदार लग रहा है। अब आने वाले समय में ऐसा हो सकता है कि वायट बाकी रेसलर्स के होमटाउन में जाकर भी उनपर हमला करें और ये दिखाए कि वह किसी को भी अपना शिकार बना सकते हैं।

जब WWE ने ये घोषणा की थी कि एंगल रॉ में अपनी वापसी स्पेशल गेस्ट रेफरी बनने के लिए कर रहे हैं तो ज्यादा फैंस खुश नहीं थे लेकिन अच्छ बात ये है कि इस मौके का इस्तेमाल वायट के किरदार को ताकतवर दिखाने के लिए किया गया।

#2 शो को मजेदार बनाने के लिए

WWE को पिछले कुछ समय में रेटिंग्स के मामले में सिर्फ नुकसान ही हुआ है। ऐसा होने के पीछे का बड़ा कारण स्टोरीलाइंस का एक जैसा होना है। फैंस हमेशा ये शिकायत करते हैं कि WWE में ज्यादातर चीज़ें उनकी उम्मीद के मुताबिक ही होती है और इस कारण उन्हें रॉ, स्मैकडाउन या किसी पीपीवी को देखने में मजा नहीं आता है।

हालाँकि अगर वायट ऐसे ही बिना बताए शोज में आकर हमला करें तो इससे फैंस को कुछ नया देखने को मिलेगा और वो हर हफ्ते रॉ को देखेंगे।

#1 एक लैजेंड के साथ मैच हो सकता है

वायट ने सबसे पहले मिक फोली को अपना शिकार बनाया और इसके बाद कर्ट एंगल के ऊपर हमला हुआ। इससे ये पता लगता है कि आने वाले समय में भी वायट लैजेंड्स के ऊपर हमला करेंगे और शायद उनमें से किसी के साथ उनका मैच भी हो जाए।

इस समय द अंडरटेकर या केन के साथ वायट का मैच होने की सम्भावना काफी ज्यादा है क्योंकि इन दोनों का किरदार वायट के गिमिक से मिलता जुलता है। हालाँकि ये चौंकाने वाला नहीं होगा अगर ट्रिपल एच जैसा कोई रेसलर भी वायट का सामना करते हुए नजर आए।