ब्रे वायट द्वारा मिक फोली के ऊपर हमला करने की 5 बड़ी वजह

Enter caption

रॉ रीयूनियन एक ऐसा शो था जिसमें काफी सारे बड़े सुपरस्टार्स ने अपनी वापसी की ताकि वो डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्स को एक अच्छा शो दे सके। इस शो में हमें काफी सारे शानदार सैगमेंट देखने को मिले और इससे फैंस भी काफी खुश हुए। जॉन सीना ने इस शो की शुरुआत की थी और फिर हमें DX का सैगमेंट The OC के साथ दिखा और फिर हमें 24/7 टाइटल के लिए कई मुकाबले भी दिखे। फिर रिंग में मिक फोली आते हैं लेकिन उनपर ब्रे वायट हमला कर देते हैं।

अब सवाल ये उठता है कि वायट ने फोली के ऊपर हमला किस वजह से किया। दोनों रेसलर्स की एक दूसरे से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन इसके बावजूद द फीन्ड ने WWE लैजेंड पर हमला किया।

आइए जानते हैं ऐसा होने के पीछे के 5 बड़े कारण।

#5 ताकि उनके किरदार को ज्यादा लोग देख पाए

इस बात में कोई शक नहीं है कि पहले के मुकाबले इस समय कम लोग WWE को देख रहे हैं और इस कारण कंपनी अपनी पूरी कोशिश कर रही है ताकि शो को बेहतर बनाया जा सके। कुछ फैंस के अनुसार ऐसा WWE की ख़राब स्टोरीलाइंस की वजह से हो रहा है जबकि कुछ के अनुसार ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि फैंस अब दूसरी तरह की चीज़ें होते हुए देखना चाहते हैं। ज्यादातर लोगों के अनुसार एटीट्यूड एरा WWE का सबसे शानदार एरा था और इसके बाद से ही चीज़ें बेकार हो गईं।

इस हफ्ते काफी सारे सुपरस्टार्स रॉ में अपनी वापसी करने वाले थे और उन्हें देखने के लिए काफी सारे फैंस भी उत्सुक थे। शायद इस वजह से ही ब्रे वायट ने मिक फोली पर हमला किया क्योंकि इससे उनके किरदार पर ज्यादा लोगो की नजर पड़ेगी। अगर इस तरह का पुश वायट को लगातार मिलने लगे तो इससे उनका करियर शानदार बन सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 इससे WWE और ब्रे वायट को फायदा होगा

इस बात को सब जानते हैं कि मिक फोली को फैंस काफी पसंद करते हैं। अगर आप लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं तो उन्हें हमेशा आज की जनरेशन की तारीफ़ करते हुए देखा जा सकता है। आज से कुछ सालों पहले फोली ने डीन एम्ब्रोज के खिलाफ दुश्मनी की और इससे एम्ब्रोज को काफी फायदा हुआ था। हालांकि आज एम्ब्रोज WWE में नहीं है और अब फोली को किसी ऐसे सुपरस्टार को बड़ा दिखाना होगा जो लंबे समय तक WWE में रहे। इस काम के लिए वायट एक अच्छे रेसलर हैं। वह काफी समय से WWE में काम कर रहे हैं और इस समय उनके सैगमेंट को काफी पसंद किया जा रहा है।

हाल ही में वायट ने अपनी वापसी की है और इस कारण से उन्हें फोली जैसे लैजेंड पर हमला करना पड़ा क्योंकि इससे उनके किरदार को काफी फायदा होगा।

#3 अपने नए फिनिशिंग मूव की झलख फैंस को दिखाने के लिए

मिक फोली पर हमला करते ना केवल ब्रे वायट के किरदार को फायदा होगा बल्कि इससे फैंस को उनके नए मूव के बारे में भी पता चला है। फोली को फैंस 'मिस्टर सौको' मूव के लिए जानते हैं और इस मूव का इस्तेमाल वह अपने फिनिशर के तौर पर करते थे।

इस मूव का इस्तेमाल इंपैक्ट रेसलिंग और इंडिपेंडेंट सर्किट के कई रेसलर्स करते हैं लेकिन WWE में इसका इस्तेमाल कोई नहीं कर रहा है। ये मूव वायट के किरदार के साथ भी मैच करता है और शायद इस वजह से ही WWE ने इस मूव को उनके मूव सेट में शामिल किया। अब ऐसा हो सकता है कि एजे स्टाइल्स की तरह वायट भी कई मूव्स का इस्तेमाल अपने फिनिशर के तौर पर करने लग जाएं और अगर ऐसा होता भी है तो इससे फैंस खुश ही होंगे।

#2 क्योंकि फिन बैलर इस समय चोटिल हैं (स्टोरीलाइन में)

पिछले हफ्ते ब्रे वायट ने फिन बैलर के ऊपर हमला किया था। अफवाहों के अनुसार इन दोनों रेसलर्स के बीच समरस्लैम में मैच होगा और ये अफवाह सच है तो इस हफ्ते भी वायट ने बैलर पर हमला क्यों नहीं किया? अगर ऐसा होता तो दोनों की दुश्मनी के लिए बिल्ड-अप किया जा सकता था। हालांकि ऐसा ना करने के पीछे एक बड़ा कारण हो सकता है।

वायट को एक बड़ा पुश मिलने वाला है और इस बात को सभी फैंस जानते हैं लेकिन ऐसा होने के लिए किसी न किसी को वायट के खिलाफ बुरी तरह से हारना होगा। पिछले हफ्ते वायट ने बैलर पर हमला किया था और शायद इस समय पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन इस चोट को बड़ा दिखने की कोशिश कर रहे हैं और शायद इस वजह से ही वह इस हफ्ते रॉ में नहीं थे।

#1 ताकि सभी WWE सुपरस्टार्स के मन में ब्रे वायट का खौंफ पैदा हो जाए

WWE में जब दो रेसलर्स एक दूसरे के साथ दुश्मनी कर रहे होते हैं तो उनकी नजरें सिर्फ एक दूसरे के ऊपर ही होती है और वह दोनों एक दूसरे पर हमला करने का मौका ढूंढ़ते रहते हैं। हालांकि अक्सर इस कारण फैंस एक दुश्मनी में इंटरेस्ट खो देते हैं लेकिन इस समय वायट के साथ ऐसा विंस मैकमैहन होने नहीं देंगे। अगर द फीन्ड किसी भी सुपरस्टार के ऊपर किसी भी समय हमला कर देते हैं तो इससे उनके किरदार को शानदार बनाया जा सकता है। ये गिमिक इंपैक्ट रेसलिंग के किलर क्रॉस के जैसा है जो एक रेसलर के साथ दुश्मनी करने के बावजूद कई रेसलर्स पर हमला कर देते हैं।

मिक फोली पर हमला करने के बाद वायट ने ये संदेश भेजा है कि इस समय WWE में हर कोई खतरे में है क्योंकि वह किसी भी समय आकर हमला कर सकते हैं।

Quick Links